Top 5 erotic shows:एडल्ट कॉन्टेन्ट की है तलाश, तो ये फ़िल्में देंगी आपको बेस्ट एक्सपीरियंस

Top 5 erotic shows

सिनेमा जगत प्रेमियों के लिए हर रोज नए नए कंटेंट अलग-अलग जोनर में रिलीज किए जाते हैं, जो लोगों के इंटरटेनमेंट का सबब बनते हैं।

जिस तरह बॉलीवुड में कई तरह के जोनर की फिल्में बनाई जाती है इस तरह ऑडियंस में भी कई अलग-अलग कैटेगरी है जिन्हें अलग-अलग तरह का कंटेंट चाहिए होता है।

आज इस आर्टिकल में एडल्ट कंटेंट लवर्स के लिए पांच ऐसी बेस्ट फिल्में सजेस्ट की जा रही है जो उन्हें बेस्ट एक्सपीरियंस देंगी। आईए जानते हैं इन फिल्मों के बारे में-

डार्क डिजायर

Untitled 1 2

PIC CREDIT IMDB

यह स्पेनिश फिल्म है जिसे 15 जुलाई 2020 को नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया था। इसके टोटल दो एपिसोड रिलीज किया जा चुके हैं जिसमें आपको सस्पेंस थ्रिलर के साथ-साथ इरॉटिक कंटेंट देखने को मिलेगा।

शो की कहानी एक ऐसे आदमी से शुरू होती है जो सेक्स को लेकर बहुत ज्यादा क्यूरियस होता है यह जानने के लिए कि जब सेक्स करते हैं तो बॉडी में किस तरह के रिएक्शन होते हैं। कहानी में ट्विस्ट यह है कि इस आदमी को उसके ही टाइप की एक लेडी भी मिल जाती है जो उसके एक्सपेरिमेंट में प्रेक्टिकली मदद करती है।

ओबसेशन

2 5

PIC CREDIT IMDB

2023 में रिलीज हुआ यह एरोटिक थ्रिलर सस्पेंस मिस्ट्री शो है, जिसमें रिचर्ड आर्मीटेज, ऋष शाह, चार्ली मर्फी आदि कलाकार देखने को मिलेंगे। इंग्लिश लैंग्वेज में बनी इस फिल्म को 13 अप्रैल 2023 को नेटफ्लिक्स से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दिया गया था।

1 मिनी सीरीज है जिसमे सिर्फ चार एपिसोड आपको देखने को मिलते है जिसमें एडल्ट कंटेंट की तलाश करने वालों को खूब सारा मजा मिलने वाला है।कहानी में बहुत कुछ खास देखने को नहीं मिलेगा लेकिन सस्पेंस और इरॉटिक थ्रिलर के लिए आप इस शो को देख सकते हैं।

गर्लफ्रेंड एक्सपीरियंस

3 5

PIC CREDIT IMDB

शो की कहानी बहुत ही यूनिक तो नहीं है बॉलीवुड में आपको इस कॉन्सेप्ट पर बनी कई फिल्में देखने को मिल जाएंगी। लेकिन जिस तरह से शो को एग्जीक्यूट किया गया है वह बहुत ही बेहतरीन है।

शो की कहानी क्रिशटीन नाम की एक लड़की से शुरू होती है जो पैसों की तंगी से परेशान है। एक दिन क्रिस्टिन की दोस्त उसे सलाह देती है कि अगर वह प्रॉस्टिट्यूशन का काम शुरू करेगी तो उसे काफी पैसा मिल सकता है इसके बाद क्रिस्टीन इस काम को शुरू भी कर देती है।

इसके बाद आपको शो में बहुत सारे अफेयर देखने को मिलेंगे जिसके ज़रिये क्रिस्टीन लोगों के साथ फिजिकली रिलेशनशिप बनाती है और बदले में मोटी रकम लेती है जिसकी वजह से शो का नाम भी गर्लफ्रेंड एक्सपीरियंस रखा गया है।

ये शो 10 अप्रैल 2016 में रिलीज़ किया गया था।कहानी साइकोलॉजिकल ड्रामा पर बेस्ड है जिसमें थ्रीलर के साथ गहरे इमोशंस भी देखने को मिलेंगे।ये शो प्राइम वीडियो के ओटीटी प्लेटफार्म पर देखने को मिल जायेगा।

यू मी हर

4 3

PIC CREDIT IMDB

इस शो कि कहानी बहुत ही यूनिक टॉपिक पर बनाई गयी है जिसमें आपको एक ऐसे कपल की कहानी देखने को मिलेगी जिनके बीच रिश्ता बहुत अच्छा नहीं होता है और रिश्ते में इमोशन पैदा करने के लिए दोनों के बीच एक दूसरी औरत को लाया जाता है ताकि इनके बीच के इमोशंस जग सकें।

इस फिल्म में आपको इरॉटिक सीन्स के साथ-साथ खूब सारी कॉमेडी भी एक्सपीरियंस करने को मिलेगी। यह सब 2016 में रिलीज किया गया था जिसे अब आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

द नेक्ड डायरेक्टर

5

PIC CREDIT IMDB

यह एक जापानी शो है जिसकी कहानी रियल लाइफ पर बेस्ड है। शो की कहानी टोरू मोरा निशि नाम के एक बंदे के साथ आगे बढ़ती है जो अपनी रियल लाइफ में आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। जिसके दिमाग में एक दिन यह आइडिया आता है कि उसे एडल्ट मूवी बिजनेस शुरू करना चाहिए।

शो में आपको 21 का जमाना दिखाया गया है जब इस तरह की की फिल्मों को बनाना बहुत ही बड़ा, मुश्किल भरा काम हुआ करता था। शो में आपको यही सब कुछ देखने को मिलेगा के किस तरह से इस मुश्किल बिजनेस को उस समय टोरु नाम के इस बंदे ने शुरू किया था जिसमें आपको बहुत सारे एरोटिक सीन्स देखने को मिलेंगे जो आपको अच्छा एक्सपीरियंस देंगे।रियल लाइफ से जुड़ा ये एक बेस्ट शो है।2019 में रिलीज़ हुआ ये शो आपको नेटफ्लिक्स पर देखने को मिल जायेगा।

READ MORE

When Life Gives You Tangerines:कॉमेडी और इमोशंस का बैलेंस्ड ड्रामा, मस्ट वॉच इन मार्च

हसीं ठाहाको और इमोशंस के साथ आ गयी है कुदूंबस्थान।

Author

  • arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment