प्राइम वीडियो पर मौजूद ये 4 फिल्में,जिन्हें IMDb ने दी टॉप रेटिंग

top 4 hindi dubbed movies prime video

top 4 hindi dubbed movies prime video:प्राइम विडिओ पर वैसे तो बहुत सी फिल्मे है पर वो चार फिल्मे जिन्हे आईएमडीबी पर हाई रेटिंग मिली,ये चारो फिल्मे प्राइम पर हिंदी डब्ड के साथ उपलब्ध है शायद आपने इन्हे मिस किया,तो जानिए कौन सी है यह चार फिल्मे।

4 फिल्में जिन्हें IMDb ने दी टॉप रेटिंग

के.जी.एफ:चैप्टर 2 (2022) K.G.F: Chapter 2 (2022)

के.जी.एफ: अध्याय 2 को 2022 में रिलीज़ किया गया था यह एक कन्नड़ भाषा की फिल्म है जिसे हिंदी डब्ड के साथ प्राइम विडिओ पर हिंदी में उपलब्ध कराया गया है। प्रशांत नील के डायरेक्शन में बनी फिल्म केजीएफ के मुख्य कलाकार-

कास्ट:

अच्युत कुमार

रवीना टंडन

प्रकाश राज

श्रीनिधि शेट्टी

वशिष्ठ एन सिम्हा

अर्चना जोइस

टी. एस. नागभरण

राव रमेश

संजय दत्त

मालविका अविनाश

यश

विकिपीडिया के अनुसार फिल्म का बजट 100 करोड़ का बताया जा रहा है और इसने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर टोटल 1250 करोड़ की कमाई का आकड़ा पार किया इसे 1.6 लाख की वोटिंग के साथ imdb पर 8.2 की रेटिंग दी गयी है।

आरआरआर RRR (2022)

एसएस राजामौली की बाहुबली के बाद 2022 में आरआरआर नाम से एक फिल्म रिलीज़ की गयी । तेलगू भाषा की इस फिल्म को कई भाषा में डब्ड कर के दुनिया भर के सिनेमा घरो में रिलीज़ किया गया था आरआरआर आपको प्राइम विडिओ पर हिंदी में देखने को मिल जाएगी।

कास्ट:

राम चरण

आलिया भट्ट

एन टी रामा राव जूनियर

अजय देवगन

फिल्म का बजट काफी ज़ादा है लगभग 550 करोड़ का। दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर इसने 1,387 करोड़ का कलेक्शन किया इस बड़े बजट में बनी फिल्म में भव्य सेट,सिनेमाटोग्राफी अच्छे बीजीएम के साथ स्ट्रांग कंटेंट को प्रजेंट किया गया है। imdb पर इसे 1.8 लाख की वोटिंग के साथ 7.8 की रेटिंग मिली है।

बाहुबली 2: द कन्क्लूजन Baahubali 2: The Conclusion (2017)

एसएस राजामौली की फिल्म बाहुबली को 2017 में सिनेमा घरो में रिलीज़ किया गया । फिल्म की कहानी को भी एसएस राजामौली ने ही लिखा था।

इसके रिलीज़ के टाइम पर किसी को अंदाज़ा नहीं था के बाहुबली भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में एक नया इतिहास लिखने जा रही है। बाहुबली को दुनिया भर में पसंद किया गया था। यह फिल्म प्राइम विडिओ पर हिंदी में देखी जा सकती है।

कास्ट:

राणा दग्गुबाती

तमन्ना भाटिया

सत्यराज

प्रभास

अनुष्का शेट्टी

राम्या कृष्णन

नासिर

स्बाराजु

बाहुबली का बजट था 250 करोड़ का विकिपीडिया के डाटा के अनुसार बाहुबली ने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर अनुमानित ₹1,810.60 करोड़ का कलेक्शन किया था जो की उस समय का भारतीय फिल्म इंडस्ट्री का सबसे बड़ा कलेक्शन था। imdb की बात की जाये तो इसे 1.4 लाख की वोटिंग में 10 में से 8 की रेटिंग मिली है।

पुष्पा: द राइज़ Pushpa: The Rise (2021)

2021 में आयी अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा २ जिसे सुकुमार के निर्देशन में बनाया गया था। यह पीरियड एक्शन से भरी एक ड्रामा फिल्म है।

इसे कोरोना के बाद ही सिनेमा घरो में रिलीज़ किया गया था उस समय जब लोग कोरोना के डर से सिनेमा घरों में नहीं जा रहे थे पर फिर भी इसने जो 200 करोड़ के बड़े बजट में बनी थी, बॉक्स ऑफिस पर पूरे 400 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। अभी यह फिल्म प्राइम वीडियो के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हिंदी में देखने के लिए उपलब्ध है।

कास्ट:

रश्मिका मंदाना

फहाद फासिल

सुनील

अल्लू अर्जुन

धनंजय

जगदीश प्रताप बंदारी

अजय घोष

स्बाराजु

पुष्पा: द राइज़ ने अल्लू अर्जुन को रातो रात हिंदी बेल्ट का सुपर स्टार बना दिया था। लोग इनकी तुलना बॉलीवुड के बड़े-बड़े सितारों से करने लगे थे यही वजह है

के पुष्पा की सफलता को देखते हुए इसका पार्ट २ भी रिलीज़ किया और वो भी एक सफल फिल्म बनी पुष्पा: द राइज़ को imdb पर 96 हज़ार वोटो के माध्यम से 7.6 की रेटिंग मिली है।

READ MORE

Nadaaniyan release date:सैफ के लाडले इब्राहिम अली खान की फ़िल्म नादानियाँ का प्रीमियर हुआ जारी

Shrikakulam Sherlockholmes: एक कॉमेडियन डिटेक्टिव, ख़तरनाक मर्डर केस, क्या पकड़ा जाएगा कातिल

Aashram 3 part 2 trailer:डाकू महाराज के बाद बॉबी देओल फिर से आ रहे है पॉपुलर सीरीज आश्रम के सीजन 3 के पार्ट 2 के साथ

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

लेटेस्ट आर्टिकल

Leave a Comment