top 3 south hindi dubbed crime thriller movies:अगर आप फिल्मों के शौकीन है तो आपको इस बात को भी जानकारी होगी कि साउथ की जो भी फिल्में रिलीज होती है उनमें आपको बेस्ट कॉन्टेन्ट देखने को मिलता है और यही वजह है कि ज्यादातर फिल्मों के दीवाने साउथ की फिल्मों को पसंद करते हैं।
आज इस आर्टिकल में हम उन्ही ऑडियंस के लिए साउथ की 3 बेस्ट फिल्में लेकर आए हैं जिन्हें हिंदी डब्ड में रिलीज कर दिया गया है। इन सभी फिल्मों की स्टोरी और रिप्रेजेन्टेशन आपको एक दम नया एक्सपीरियंस देंगा।आईए जानते हैं इन तीन फिल्मों के बारे में –
गरुड़न
2023 में रिलीज हुई ये एक एक्शन क्राइम थ्रीलर ड्रामा फिल्म है जिसमें आपको मुख्य भूमिका में सुरेश गोपी, बीजू मेनन जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे।मलयालम भाषा में बनी इस फिल्म की स्टोरी एक्शन क्राईम थ्रिलर पर बेस्ड है।फिल्म का रनिंग टाइम 2 घंटे 18 मिनट का है जिसको imdb पर 7.3* की रेटिंग मिली है।मलयालम भाषा में बनी ये फिल्म आपको अल्ट्रा प्ले के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हिंदी डब में देखने को मिल जाएगी।
पॉटेल
25 अक्टूबर 2024 को इनिशियली रिलीज हुई फिल्म जिसमें आपको मुख्य कलाकारों में युवा चंद्रा,अनन्या नगल्ला,नोएल सिंह आदि बेहतरीन कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी। फिल्म के निर्देशक है साहित मोठखुरी और कहानी भी इन्होंने ही लिखी है। तेलुगू लैंग्वेज में बनी इस फिल्म में आपको एक्शन क्राईम थ्रिलर से भरपूर कहानी देखने को मिलेगी। यह तेलुगू लैंग्वेज की फिल्म जिसे आईएमडीबी पर 8.9 स्टार की रेटिंग मिली है प्राइम वीडियो के ओटीटी प्लेटफार्म पर हिंदी में रिलीज कर दी गई है। फिल्म का रनिंग टाइम ढाई घंटे के आसपास का है।
100
3 मई 2019 को रिलीज हुई ये एक एक्शन ड्रामा फिल्म है जिसकी कहानी कॉप से जुड़ी हुई है। मुख्य भूमिका में आपको अथर्व जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे जो एक पुलिस के रोल में है। इनके साथ हंसिका मोटवानी जैसी खूबसूरत एक्ट्रेस भी देखने को मिलेंगी।
बात करें अगर फिल्म की कहानी की तो एक ऐसे ऑफिसर की कहानी देखने को मिलेगी जो अपनी पुलिस भर्ती के बाद कंट्रोल रूम का काम संभालने के लिए नियुक्त कर दिया जाता है जहाँ वो 99 कॉल पर रिस्पांस देकर 100वीं कॉल को जब रिसीव करता है तो काफी पेचीदा मामला पाता है अपहरण से जुड़ा हुआ।पूरी फिल्म में इसी केस को सॉल्व करते दिखाया गया है।ये फिल्म आपको यू ट्यूब के RKD चैनल पर हिंदी डब में देखने को मिल जाएगी।
READ MORE
Boby deol birthday:हीरो से बने विलेन फिर से किया धुआँधार कमबैक।
जानिए अदनान की पाकिस्तानी फैमिली के बारे में,पाकिस्तान में भी अदनान का है कबीला