Top 10 Jio Hotstar Trending Show and Movies In Hindi:जिओहॉटस्टार पर पैसावसूल कंटेंट, इसे नहीं देखा तो बाद में होगा पछतावा

Top 10 Jio Hotstar Trending Show and Movies

अगर आपको एंटरटेनमेंट के लिए बेस्ट कंटेंट की तलाश है और जिओहॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन आपके पास है तो इस प्लेटफार्म पर टॉप 10 ट्रेंडिंग हिंदी शोज को एक एक कर के ज़रूर देखें। ये सभी शो आपको एक दम नया और यूनिक एक्सपीरियंस देंगे।इन शोज में एक्शन, थ्रीलर, सस्पेंस और कॉमेडी सभी जोनर के शो इन्कल्यूड है।ये सभी टॉप 10 फ़िल्में हिंदी इंग्लिश के साथ साउथ की भी लैंग्वेज में अवेलेबल है।
आइये जानते है जिओ हॉटस्टार के ट्रेंडिंग टॉप 10 फिल्मों के बारे में –

1- सीक्रेट ऑफ़ शिलेदार

31 जनवरी 2025 को जिओ हॉटस्टार के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर सीक्रेट ऑफ़ शिलेदार नाम की एक सीरीज स्ट्रीम की गई जिसे दर्शकों ने इतना प्यार दिया है कि यह सीरीज हॉटस्टार के प्लेटफार्म पर टॉप 10 ट्रेडिंग शोज में चल रही है। एक्शन एडवेंचर और मिस्ट्री से भरपूर ये सीरीज छत्रपति शिवाजी महाराज से जुड़े हुए खजाने की खोज पूरी करती है। शो का मेन लीड कैरेक्टर राजीव उस खजाने कों गलत हाथों में पड़ने से रोकने की पूरी कोशिश करता है जिसके लिए उसे शिलेदारों का प्रमुख बना दिया जाता है।

राजीव खंडेलवाल, गौरव अमलानी और साईं ताम्हणकर की मुख्य भूमिका वाली इस सीरीज की पूरी कहानी जानने के लिए आपको 6 एपिसोड देखने होंगे। शो को आईएमडीबी पर 7 स्टार की रेटिंग मिली है। ये शो जिओ हॉटस्टार पर अवेलेबल है जिसे आपको एक बार जरूर देखना चाहिए।

2- द वाइल्ड रोबोट

2024 में रिलीज की गयी ये एक एक्शन एडवेंचर से भरपूर एनिमे फिल्म है जिसे देखने के लिए आपको एक घंटा 42 मिनट का समय देना होगा। इस फिल्म की कहानी आपको मोगली की याद दिलाएगी। कहानी रोज नाम के एक बुद्धिमान रोबोट से शुरू होती है जो एक जहाज डूबने के बाद एक ऐसे द्वीप पर फंस जाता है जहां इंसानों का नाम निशान नहीं है।

अब सरवाइव करने के लिए वह जंगल के जानवरों के साथ पूरी तरह से घुल मिल जाता है ताकि अपने साथ एक बच्चों को भी उन जंगली जानवरों से सुरक्षित रख सके।
क्रिस सेंडर्स के निर्देशन में बनी यह फिल्म जिओ हॉटस्टार की ट्रेंडिंग लिस्ट में नंबर दो पर चल रही है। फिल्म को आईएमडीबी पर 8.2 स्टार की रेटिंग मिली है जिसे आपको एक बार जरूर ट्राई करना चाहिए।

3- सालार

एक्शन थ्रिलर जोनर की 2023 की हिट फिल्म जिसका रनिंग टाइम 2 घंटे 55 मिनट के आसपास का है जिओ हॉटस्टार पर देखने के लिए उपलब्ध है। इस फिल्म को आईएमडीबी पर 6.6 स्टार की डेटिंग मिली है। फिल्म के मुख्य कलाकारों में प्रभास,

पृथ्वीराज सुकुमारन,श्रेया रेड्डी, श्रुति हसन, गरुण राम, ऐश्वर्यी राव, के साथ जगपति बाबू जैसे कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी। फिल्म की कहानी दो दोस्तों के बीच पैदा
हुई दुश्मनी को बहुत ही इंटरेस्टिंग वे में दर्शकों के सामने रखती है।

4- ठुकरा के मेरा प्यार

साल 2024 का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला शो जिसका पहला सीजन तो दर्शकों ने एंजॉय किया है और अब सीजन 2 का इंतजार बेसबरी से है। ये शो जिओ हॉटस्टार के प्लेटफार्म पर टॉप 10 ट्रेडिंग शोज में से एक है जिसकी कहानी संचित और धवल कुमार से शुरू होती है। प्यार में मिले धोखे के बाद बदले की एक बहुत ही अच्छी कहानी है। आईएमडीबी पर इसे 6.6 स्टार की रेटिंग मिली है।

5- बॉबी ऋषि की लव स्टोरी

ये एक रोमांटिक फिल्म है जिसकी कहानी बॉबी और ऋषि के साथ शुरू होती है जो एक ही कॉलेज में पढ़ते है लेकिन कहानी दोनों को एक बार अलग करती है तो एक बार फिरसे मिलाती भी है ज़ब दोनों के बीच सच्चा प्यार शुरू होता है।

इस फिल्म को 11 फ़रवरी 2025 को जिओ हॉटस्टार के ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ कर दिया गया था फिल्म को आइएमडिबी पर तो बहुत अच्छी रेटिंग नहीं मिली है लेकिन हॉटस्टार पर ये टॉप 10 फिल्मों में शामिल है। अगर आपको प्यार और रोमांस वाली फ़िल्में पसंद है तो एक बार इस फिल्म को

6- आवेशम

मलयालम भाषा में बनी एक्शन और कॉमेडी से भरपूर यह फिल्म 11 अप्रैल 2024 को थिएटर में रिलीज की गई थी। फिल्म की कहानी दर्शकों को बहुत ज्यादा पसंद आई थी जिसकी वजह से फिल्म को आईएमडीबी पर भी 7.8 स्टार की रेटिंग मिली थी। फहद फाजिल, पूजा मोहन राज, साजिन गोपू, मिथुन जयशंकर आदि की मुख्य भूमिका वाली यह फिल्म अब आपको जिओ हॉटस्टार के प्लेटफार्म पर टॉप 10 ट्रेडिंग फिल्मों में देखने को मिल जाएगी।

7- जरा हटके जरा बचके

विकी कौशल और सारा अली खान की मुख्य भूमिका वाली यह फिल्म जिसमें सृष्टि गांगुली,इनामुल हक, कनपुरिया पंडित,अनुभा फतेहपुरा,शारिब हाशमी आदि कलाकार देखने को मिले थे, ये फिल्म रोमांस और कॉमेडी का एक अच्छा जोड़ थी। फिल्म का रनिंग टाइम 2 घंटा 12 मिनट है जिसे आईएमडीबी पर 6 स्टार की रेटिंग मिली है। यह फिल्म भी जिओ हॉटस्टार की टॉप 10 ट्रेडिंग फिल्मों में से एक है।

8- किल

साल 2024 में रिलीज हुई एक्शन थ्रीलर फिल्म जिसका रनिंग टाइम 1 घंटा 45 मिनट है, इस फिल्म में राघव जुयाल, तान्या मनिकताला,लक्ष्य, अभिषेक चौहान पथ तिवारी आशीष विद्यार्थी आदि कलाकार देखने को मिले थे। फिल्म की स्टोरी एक्शन थ्रिलर से भरपूर थी। फिल्म को आईएमडीबी पर 7.5 स्टार की रेटिंग मिली है अगर आप एक्शन थ्रीलर फिल्में देखने के शौकीन है तो इस फिल्म को जिओ हॉटस्टार पर एंजॉय कर सकते हैं। यह फिल्म जिओ हॉटस्टार पर टॉप 10 ट्रेडिंग फिल्मों में से एक है।

9- मुंज्या

2024 में रिलीज हुई ये एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है जिसका रनिंग टाइम 2 घंटा 3 मिनट के आसपास का है। आईएमडीबी पर इस फिल्म को 6.3 स्टार की रेटिंग मिली है।फिल्म के मुख्य कलाकारों में शर्वरी,अभय वर्मा,
भाग्यश्री, वरुण धवन, मोना सिंह आदि कलाकार देखने को मिलेंगे। हंसी के ठहाको के साथ खूब सारे डर के साथ ये फिल्म आपको जिओ हॉटस्टार के ओटीटी प्लेटफार्म पर देखने को मिल जाएंगी जो टॉप 10 ट्रेडिंग फिल्मों में शामिल है।

10- फिफ्टी शेड्स ऑफ़ ग्रे

साल 2015 की ये एक रोमांटिक एरोटिक फिल्म है जिसे सैम टाइलर जॉनसन के निर्देशन में बनाया गया है।फिल्म में आपको जैमी डोर्णन,डकोटा जॉनसन, ल्यूक ग्रिम्स,रीटा ओरा मारसीया गाय और जेनिफर एहले जैसे कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी। अगर आप एडल्ट कंटेंट से भरपूर फिल्म देखना चाहते हैं तो यह फिल्म आपको जिओ हॉटस्टार के टॉप टेन ट्रेंडिंग मूवीज में देखने को मिल जाएगी।

Author

  • arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment