टॉमी जेनेसिस का नया गाना ‘True Blue’ हिंदू-ईसाई विवाद में, जानें सोशल मीडिया रिएक्शन”

Published: Sun Jun, 2025 6:05 PM IST
Tommy Genesis True Blue 2025 Song Controversy Explained

Follow Us On

फेमस कनाडाई सिंगर और रैपर “टॉमी जेनेसिस” अपने दमदार रैप गानों के लिए जानी जाती हैं,इसी क्रम में हाल ही में टॉमी जेनेसिस का नया गाना “True Blue” रिलीज़ हुआ है,जिसे हर कोई देखना चाहता है क्योंकि इस गाने को देखने की वजह ही ऐसी है। जी हाँ टॉमी जेनेसिस का यह नया गाना कल 21 जून 2025 को यूट्यूब पर रिलीज़ किया गया,जिसमें कुछ ऐसी चीजें हैं जो दर्शकों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रही हैं, क्यों की यह धार्मिक भावनाओं से जुड़ी हुई हैं।

हालांकि इससे पहले भी कई फिल्मों और गानों में इस तरह की हरकतें की जा चुकी हैं ठीक इसी तरह से “True Blue” नामक इस गाने में भी हो रहा है। चलिए जानते हैं क्या है “टॉमी जेनेसिस नया सॉन्ग ट्रू ब्लू” की सच्चाई।

टॉमी जेनेसिस का नया ट्रू ब्लू वीडियो:

Tommy Genesis True Blue 2025 Song Controversy Explained

दरअसल बीते दिन शनिवार को यूट्यूब चैनल Tommy Genesis पर एक नया म्यूज़िक वीडियो रिलीज़ हुआ है,जिसमें कनाडाई रैपर टॉमी जेनेसिस नज़र आ रही हैं। यह वीडियो वैसे तो म्यूज़िकल तौर पर काफी बढ़िया है,लेकिन जिस तरह से टॉमी जेनेसिस के इस नए म्यूज़िक वीडियो “True Blue” में दृश्य दिखाए गए हैं वे काफी आपत्तिजनक हैं,जो कि मुख्य तौर से दो धर्मों को टारगेट करते हैं,जिनमें हिंदू और ईसाई धर्म शामिल हैं।

इस वीडियो में दिखाई गई एक्ट्रेस ने जिस तरह से इसमें शर्मनाक हरकतें की हैं,जिसमे वह माँ काली का रूप लिए हुए है साथ ही शिव जी की तरह नील अवतार में नज़र आ रही है और अश्लील हरकते कर रही है। जिसके चलते सोशल मीडिया पर टॉमी जेनेसिस को अपने गाने “True Blue” की वजह से अब भारी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है।

True Blue Video पर सोशल मीडिया प्रतिक्रियाएँ:

Tommy Genesis True Blue 2025 Song Controversy Explained

टॉमी जेनेसिस का यह नया वीडियो जैसे ही यूट्यूब पर पोस्ट किया गया, उसके बाद से ही कई तीखी प्रतिक्रियाओं का सामना इस गाने को मिल रहा है। जहाँ एक यूज़र ने कमेंट में लिखा, “Stop obsessing with India and Indian culture if you don’t know a bit of it,” तो वहीं एक दूसरे यूज़र ने लिखा, “She doesn’t have the guts to talk against Muslims 😂😂.”

इसी बीच एक तीसरा यूज़र भी था, जिसने कहा, “Maa Kali is the mother of the universe, we worship her as the protector of innocents. For years, invaders and colonizers have hated our goddesses and mocked us. Now disrespecting our culture for clout is a new level of low.” इन सभी यूट्यूब कमेंट्स को देखकर इस बात का साफ अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि यूज़र्स कितने ज़्यादा गुस्से में हैं टॉमी जेनेसिस के इस नए वीडियो “True Blue” को देखकर।

टॉमी जेनेसिस की नेटवर्थ:

टॉमी जेनेसिस का रियल नेम जेनेसिस यास्मीन मोहनराज है, जो कि काफी प्रसिद्ध कनाडाई रैपर और सिंगर हैं। साथ ही मॉडलिंग इंडस्ट्री में भी उन्होंने अपना हाथ आज़माया है। बात करें टॉमी जेनेसिस के गानों की,तो वह हमेशा ही अपने सॉन्ग्स के लिए काफी चर्चाओं में बनी रहती हैं। फिर शायद इसमें अनोखी तरह की कोरियोग्राफी हो या फिर विज़ुअल इफेक्ट्स, हर एक चीज़ दर्शकों को काफी पसंद आती है।

बात करें टॉमी जेनेसिस की नेटवर्थ की, तो यह टोटल 1.5 मिलियन डॉलर है,क्योंकि टॉमी जेनेसिस वीडियो एल्बम्स के साथ साथ लाइव परफॉर्मेंस भी करती रहती हैं,जिससे वह काफी मोटी कमाई करती हैं। टॉमी जेनेसिस की पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें, तो उनके परिवार में एक छोटी बहन और मम्मी पापा हैं।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Yuddhakaanda Chapter 2 Review: कोर्ट रूम ड्रामा लवर्स के लिए एक नई कहानी, एकदम नए वकील के साथ

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts

Also Read