Titan The Oceangate Disaster Review hindi:18 जून 2023 को हुई एक सच्ची घटना पर बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म, जिसकी कहानी आपके सामने टाइटन सबमर्सिबल इम्प्लोजन को प्रेजेंट करती है किस तरह टाइटन के मलवे को देखने के लिए गए 5 लोग पनडुब्बी में आई खराबी की वजह से वापस नहीं लौट पाए थे इससे जुड़ी सच्चाई को जाना चाहते हैं तो यह डॉक्यूमेंट्री फिल्म आपके लिए ही बनी है। फिल्म को निर्देशित किया है मार्क मोनरो ने और इनके साथ लिली गैरिसन और जॉन बारडिन ने फिल्म को प्रोड्यूस करने का काम किया है।
1 घंटा 50 मिनट के रनिंग टाइम वाली इस फिल्म का प्रीमियर 6 जून 2025 को ट्रिबेका फिल्म फेस्टिवल में किया गया था और नेटफ्लिक्स से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर यह फिल्म 11 जून 2025 को रिलीज की गई है। इंग्लिश लैंग्वेज में बनी यह फिल्म आपको हिंदी लैंग्वेज के साथ-साथ इंग्लिश सबटाइटल में देखने को मिल जाएगी।आईए जानते हैं कैसी है इस फिल्म की कहानी और इसमें हमें क्या-क्या देखने को मिलेगा।
This never-before-heard audio recording of OceanGate CEO Stockton Rush firing an employee concerned about their mission’s safety is shocking.
— Netflix (@netflix) June 10, 2025
Titan: The OceanGate Disaster premieres tomorrow. pic.twitter.com/n9snQxhBLI
टाइटन द ओसियनगेट डिजास्टर स्टोरी:
शो की कहानी 2023 की एक सच्ची घटना पर आधारित है जिसके बाद ओसियन गेट नाम की पनडुब्बी के साथ लोग टाइटैनिक के मलवे को देखने के लिए जाया करते थे। आपको बता दें कि इस मालवे को देखने के लिए 12,500 फीट नीचे जाना पड़ता था जिससे अट्रैक्ट होकर लोग इसे एक्सपीरियंस करने के लिए भारी मात्रा में जाते थे।लेकिन जून 2023 में पांच लोग इस एक्सपीरियंस को लेने के लिए जाते हैं और वह कभी भी वापस नहीं आते हैं इसके पीछे क्या रीजन रहा था यह सब कुछ आपको इस डॉक्यूमेंट्री में बहुत अच्छे से देखने को मिलेगा। ओसियन गेट में काम करने वाले कई एम्पलाइज खुद इस रियल इंसिडेंट को अपनी आँखों देखी घटना के तौर पर शेयर करते देखने को मिलेंगे।

pic credit netflix
जिनमें से कुछ लोगों का कहना है कि स्टॉकटन रश की लापरवाही की वजह से पांच लोगों की मौत हुई थी। आपको बता दें कि स्टॉकटन रश पनडुब्बी बनाने वाली कंपनी ओसियनगेट के सीईओ थे। इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म में आपको पानी के 12,500 फीट नीचे दुबे टाइटेनिक जहाज की रियल पिक भी देखने को मिलेंगी। अगर आप भी इस सच्ची घटना के पीछे के रीजंस को जानने की जिज्ञासा रखते हैं तो इस फिल्म को देखना होगा।
कैसी है प्रोडक्शन क्वालिटी?
अगर आप वास्तव में बारह फीट नीचे दबे टाइटैनिक के मालवे कि रियल पिक देखना चाहते है और उसके साथ हि ये भी जानने में इंट्रेस्टेड है कि स्टॉकटन रश ने लोगों के नए एक्सपीरियंस के लिए अपनी कम्पनी ओसियन गेट की पनडुब्बी की सेवा शुरू की थी और कैसे उन्हें इस सबको बंद करना पड़ा तो इस शो में आपको ये सब कुछ बहुत अच्छे से देखने को मिलेगा।आपको इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म में बिफोर और आफ्टर इंसिडेंट की सारी तस्वीरें भी देखने को मिलेंगी।
निष्कर्ष: नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफार्म पर अवेलेबल ये डॉक्यूमेंट्री फिल्म आपको जरूर देखनी चाहिए अगर आपको एडवेंचर से भरी फिल्में देखना पसंद है वो भी रियल इंसीडेंट से जुड़ी हुई। यह एक फैमिली फ्रेंडली कंटेंट के साथ बनाई गई फिल्म है जिसमें आपको कुछ अनअप्रुपरिएट चीजे देखने को नहीं मिलेगी।
READ MORE
सिद्धू मुसेवला की डॉक्यूमेंट्री को पिता की बिना इजाज़त किया गया रिलीज
Ramayana movie cast:रणबीर कपूर और साईं पल्लवी की रामायण फिल्म स्टार कास्ट
Sitare Zameen Par First Review: आमिर खान की नई फिल्म का पहला रिव्यू।