बीटलजूस बीटलजूस, 1988 की हॉरर कॉमेडी क्लासिक का सीक्वल है। अगर आपने 1988 की बीटलजूस फिल्म देखी होगी, तो आपके मन में एक सवाल जरूर होगा कि क्या यह नई 2024 की बीटलजूस बीटलजूस उसी तरह की हॉरर कहानी को पेश कर पाई है, जैसा कि 1988 की बीटलजूस ने किया था।
बीटलजूस बीटलजूस 2024 की सातवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। टिम बर्टन की यह फिल्म उनकी अब तक की तीसरी सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म है, जिसे 6 सितंबर 2024 को रिलीज किया गया था।
अब जिन लोगों ने इस फिल्म को थिएटर में मिस कर दिया, उनकी उत्सुकता है कि इस फिल्म को किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा। कुछ वेबसाइट्स के अनुसार, इस फिल्म ने 2024 के बॉक्स ऑफिस पर 293.85 मिलियन डॉलर की कमाई की है, और अगर इसकी दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस की कमाई देखी जाए, तो यह 451.1 मिलियन डॉलर है।
बीटलजूस बीटलजूस को इस बार एक नए ट्विस्ट के साथ पेश किया गया है। फिल्म में दिखाया गया है कि एक परिवार हॉन्टेड हाउस में रहने आता है, और वे उसी घर में बीटलजूस को वापस बुलाने की कोशिश में लग जाते हैं। उनके बुलाने पर बीटलजूस वापस भी आता है, पर इस बार हमें फिल्म में नए किरदार और परिस्थितियां देखने को मिलती हैं।
यह एक फ्रेश एंगल के साथ आधुनिक मुद्दों को एक्सप्लोर कराती है। इस फिल्म को भी टिम बर्टन ने डायरेक्ट किया है, जिन्होंने 1988 में बीटलजूस को डायरेक्ट किया था। उनका विजुअल स्टाइल और डार्क ह्यूमर बिल्कुल वैसा ही है, जैसा कि हमें उनकी पुरानी फिल्म में देखने को मिला था।
टिम बर्टन का सिग्नेचर स्टाइल
टिम बर्टन का सिग्नेचर स्टाइल वही है। फिल्म में हमें माइकल कीटन वापस आते हुए दिखाई दिए हैं। इन्होंने फिल्म में जबरदस्त परफॉर्मेंस दी है। फिल्म में जेना ऑर्टेगा भी देखने को मिलती हैं। जेना की कास्टिंग को अच्छे से किया गया है, जो आज के दर्शकों को फिल्म से जोड़ने में कामयाब रही है।
टिम बर्टन का विजुअल स्टाइल और डार्क ह्यूमर फिल्म में वैसा ही देखने को मिल रहा है, जैसा कि उनकी 1988 में आई बीटलजूस में देखने को मिला था। सिनेमैटोग्राफी, विजुअल प्रोडक्शन, वर्क, म्यूजिक, बीजीएम, सब कुछ शानदार है। यही वजह है कि यह एक यूनिक फिल्म बनी, और इसी के लिए टिम बर्टन जाने भी जाते हैं।
किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही है बीटलजूस बीटलजूस
बीटलजूस बीटलजूस को आप 6 दिसंबर 2024 से मैक्स पर देख सकेंगे। अगर आपके पास मैक्स का सब्सक्रिप्शन प्लान है, तो आप इस फिल्म को मैक्स पर मुफ्त में देख सकेंगे।
READ MORE