यहाँ देखे free में Beetlejuice Beetlejuice हॉरर कॉमेडी

Tim Burton's Beetlejuice will be released on this OTT platform

“बीटलजूस बीटलजूस” 1988 के हॉरर कॉमेडी क्लासिक का सीक्वल है अगर आपने 1988 की बीटलजूस फिल्म देखी होगी तब आपके मन में एक बात तो चल रही होगी कि यह नई 2024 की बीटलजूस बीटलजूस क्या उस तरह की हॉरर कहानी को पेश कर पायी है जिस तरह से 1988 में आई बीटलजूस बीटलजूस ने पेश किया था।

बीटलजूस बीटलजूस 2024 की सातवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है टिम बर्टन की इस फिल्म बीटलजूस बीटलजूस इनकी अब तक की तीसरी सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म है जिसको 6 सितंबर 2024 को रिलीज किया गया था।

अब जिन लोगों ने इस फिल्म को थिएटर में मिस कर दिया उनको यह जानने की क्यूरियोसिटी है के इस फिल्म को किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाना है। कोई मोई वेबसाइट के अनुसार इस फिल्म ने 2024 बॉक्स ऑफिस पर 293. 85 मिलियन डॉलर की कमाई की है और वहीं अगर इसकी दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस की कमाई देखी जाए तो यह 450.85 मिलियन डॉलर की बनती है।

बीटल जूस बीटल जूस को इस बार एक नए ट्विस्ट के साथ पेश किया गया है फिल्म में दिखाया गया है कि एक फैमिली हॉन्टेड हाउस में रहने आती है और वह लोग उसी घर में बीटलजूस को वापस बुलाने की कोशिश में लग जाते हैं इनके बुलाने पर बीटलजूस वापस भी आता है पर इस बार हमें फिल्म में नए कैरेक्टर और सिचुएशन देखने को मिलते है।

जो एक फ्रेश एंगल के साथ मॉडर्न इशू को एक्सप्लोर कराता है इस फिल्म को भी टिम बर्टन ने डायरेक्ट किया है जिन्होंने 1988 में बीटल जूस को डायरेक्ट किया था। इनका विजुवल स्टाइल और डार्क ह्यूमर बिल्कुल वैसा ही है जैसा कि हमें उनकी पुरानी फिल्म में देखने को मिला था।

टीम बर्टन का सिग्नेचर स्टाइल वही है। फिल्म में हमें माइकल कीटन वापस आते हुए दिखाई दिए हैं इन्होने फिल्म में जबरदस्त परफॉर्मेंस की है फिल्म में जेना ऑर्टेगा भी देखने को मिलते हैं। जेना की कास्टिंग को अच्छे से किया गया है। जो आज के दर्शक को फिल्म से जोड़ने में कामयाब रही है।

टीम बैटल का विजुअल स्टाइल और डार्क ह्यूमर फिल्म में वैसा ही देखने को मिल रहा है जैसे कि उनकी 1988 में आई बीटल जूस में देखने को मिला था सिनेमैटोग्राफी विजुअल प्रोडक्शन वर्क म्यूजिक बीजीएम एवरीथिंग इस गुड यही वजह है कि यह एक यूनिक फिल्म बनी और इसी के लिए टीम बैटल जाने भी जाते हैं।

किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही है बीटल जूस बीटल जूस

बीटलजूस बीटलजूस को आप 6 दिसंबर 2024 से मैक्स पर देख सकेंगे अगर आपके पास मैक्स का सब्सक्रिप्शन प्लान है तो आप इस फिल्म को मैक्स पर फ्री में देख सकेंगे।

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts

Optimized Notification Watermark