Baaghi 4 “Tiger jackie shroff” का नया लुक हुआ लीक।

tigerjackieshroff Baaghi 4 post break down

काफी समय से लोग ‘टाइगर श्रॉफ’, की अगली फिल्म के आने का इंतजार कर रहे थे और अब टाइगर ने अपने फैंस के लिए एक नया तोहफा दिया है उन्होंने अपने आने वाली अपकमिंग फिल्म “बागी 4 का पोस्टर लांच” किया है जिसमें वह एक अलग अवतार में नजर आ रहे हैं।

जिसके साथ ही इस फिल्म के रिलीज डेट का भी कन्फर्मेशन दिया गया है हालांकि टाइगर चॉकलेटी बॉय के रूप में नजर आते हैं पर इस फिल्म के फर्स्ट लुक में आप इन्हें देखकर यह अंदाजा नहीं लगा पाएंगे कि यह टाइगर श्रॉफ ही है या कोई और।

बागी 4 के फर्स्ट पोस्टर को देखकर लग रहा है जैसे वे किसी टॉयलेट कमोड पर बैठे हो जहां पर खून से सारी की सारी दीवारें रंगी हुई दिखाई दे रही हैं और उनका लुक ऐसा नजर आ रहा है जैसे वे हॉलीवुड के जेम्स बॉन्ड हों।

जैसा कि आप जानते हैं टाइगर श्रॉफ की बागी फ्रेंचाइजी के पिछली फिल्में सारी के सारे फ्लॉप रही है जिसे देखते हुए इस बार फिल्म के मेकर्स ने पहले से ही इस बात का अंदेशा दे दिया है किया उनकी पिछली फिल्मों की तरह नहीं होने वाली और इसकी कन्फर्मेशन फिल्म के पोस्टर को देखकर ही लगा लेंगे जिसमें बड़े-बड़े हैडिंग में लिखा हुआ है

‘This time not his same’ जिसके बाद फैंस को सीधा इशारा मिल रहा है कि इस फिल्म में एक अलग अंदाज में नजर आने वाले हैं।

बागी ४ के प्रड्यूसर-

बागी 4 को इस बार साजिद नाडियाड वाला प्रोड्यूस कर रहे हैं जिनके बैनर तले इससे पहले बहुत बड़ी-बड़ी हिट फिल्में साबित हुई है। अब देखना यह है इस बार “बागी 4 क्या धूम मचाती है या फिर दिवाली की भीगी फुलझड़ी की तरह फूस हो जाती है”।

फैंस के बीच उत्सुकता-

जी हां इसका पहला पोस्ट आने के बाद टाइगर के फैंस काफी उत्सुक दिखाई दे रहे हैं क्योंकि काफी लंबे समय के बाद बागी फ्रेंचाइजी की अगली फिल्म देखने को मिलेगी। हालांकि इससे पहले टाइगर श्रॉफ अजय देवगन स्टारर फिल्म सिंघम 3 में भी कैमियो करते हुए नजर आए थे।

Tigerjackieshroff Baaghi 4 Poster Break Down

pic credit imdb

टाइगर श्रॉफ के सितारे-

हालांकि पिछले कुछ सालों में टाइगर श्रॉफ के सितारे गर्दिश में ही चल रहे हैं पिछले दिनों जितनी भी फिल्में बड़े पर्दे पर नजर आई थी किसी ने भी अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है फिर चाहे वह अक्षय कुमार स्टारर फिल्म बड़े मियां चोटे मियां ही क्यों ना हो जिसे हिट करने के लिए टाइगर और अक्षय ने एड़ी चोटी का दम लगा दिया पर कहानी अच्छी न होने के कारण दर्शकों द्वारा इस फिल्म को नकार दिया गया।

READ MORE

Priyanka Chopra Kaminey Tribute: कमीने के 16 साल: प्रियंका चोपड़ा की यादें और फिल्म की कहानी

Raakh OTT Release Date: अली फजल की नई वेब-सीरीज ‘राख’ का धमाकेदार ऐलान, मिर्जापुर फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी।

Tiger Shroff Baaghi 4 Confirmed,टाइगर की अगली फिल्म बागी 4

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts

Optimized Notification Watermark