मार्वल स्टूडियोज़ द्वारा बनाई गई फिल्म जिसका वितरण वर्ल्ड डिजनी स्टूडियो मोशन पिक्चर्स के द्वारा किया गया है, फिल्म का नाम है “थंडरबोल्ट्स”, यह फिल्म मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की 36वीं फिल्म है लेकिन अगर बात करें फिल्म से एक्सपेक्टशंस की तो वह बहुत ज्यादा नहीं थे,
क्योंकि पिछले कुछ समय से मार्वल स्टूडियो के द्वारा जो भी कंटेंट रिलीज किया गया है उसने दर्शकों को बहुत ज्यादा सेटिस्फाई नहीं किया है। ज्यादातर फिल्मों से कई हद तक दर्शकों के हाथ निराशा ही आई है। लेकिन इस फिल्म में कई बेहतरीन कलाकारों के नाम शामिल है,
जैसे फ्लोरेंस पुघ,सेबेस्टियन स्टेन,व्याट रसेल,ओल्गा कुरिलेंको,लुईस पुल आदि। आइये जानते है कैसी है फ़िल्म की कहानी और क्या आपका कीमती समय डिजर्व करती है यह फिल्म और अगर हां तो क्या है वह रीजन जिसकी वजह से आपको यह फिल्म देखनी चाहिए।
थंडरबोल्ट्स स्टोरी:
बात करें अगर फिल्म की कहानी की तो इसमें आपको एक ऐसी टीम देखने को मिलेगी जो किसी न किसी कमी के साथ एग्जिस्टेंस रखते है और इन सभी कैरेक्टर्स को हमने मार्वल की अलग-अलग फिल्मों में अलग-अलग जगह पर अलग अलग कामों के साथ देखा है।

लेकिन इन सभी में हमें जो एक बात कॉमन नज़र आती है वो है कि ये थोड़े एंटीहीरो टाइप के हैं जिनके ऑपरेट करने का एरिया ग्रे साइड में रहता है इसके साथ ही सही गलत में बहुत ज्यादा फर्क नहीं कर पाते हैं।
तो आप समझ सकते हैं कि जब ऐसी एक टीम को किसी ऐसे मिशन पर भेज दिया जाए जहां से किसी का भी बचकर वापस आना मुमकिन न हो। लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब एंट्री होती है एक सुपर हीरो की।
प्रोडक्शन क्वालिटी:
फिल्म के सभी सीन्स को बहुत ही बेहतरी के साथ शूट किया गया है जो भी वाइड एंगल शॉट्स और ट्रैकिंग शॉट्स फ़िल्म में है उन्हें बहुत ही अच्छे से एग्जीक्यूट किया गया है। इन सीन्स को और भी ज्यादा पावरफुल बनाता है फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक।
फिल्म एग्जीक्यूशन बहुत ही बेहतरीन है जिसमें काफी कुछ नए और अट्रैक्टिव सीन्स देखने को मिलेंगे जिसमें सभी कैरेक्टर्स की आपसी कनेक्टिविटी बहुत अच्छी दिखाई गई है।

फिल्म का फास्ट फेसिंग होना भी इसका एक प्लस पॉइंट है। कहानी को बहुत ही फटाफट आगे बढ़ाया गया है जिसमें आपको बिल्कुल भी बोरियत महसूस नहीं होगी लेकिन बीच बीच में एक दो सीन्स ऐसे देखने को मिल जाते हैं जो थोड़े से स्लो फेस है।
फिल्म के माइंस और प्लस पॉइंट:
फ़िल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक जो आपको फिल्म के स्टार्टिंग में नहीं समझ में आ जाएगा की बहुत ही खास होने वाला है। लेकिन एक अच्छी फिल्म के लिए सिर्फ बैकग्राउंड म्यूजिक का प्रोडक्शन क्वालिटी का अच्छा होना जरूरी नहीं है उसके साथ-साथ एक अच्छी और इंगेजिंग स्टोरी लाइन भी बहुत जरूरी है,
जिसकी कमी आपको इस फिल्म में फील होगी। लेकिन फिर भी इसका फर्क आपके ऊपर बहुत ज्यादा नहीं पड़ेगा क्योंकि अगर आप मार्वल स्टूडियो की सभी फिल्मों के कंटिन्यू व्यूवर है तो आपको यह बात अच्छी तरह से पता होगी कि इनकी सभी फिल्में उस लेवल तक नहीं पहुंच पाती हैं जहां इन्हें पहुंचना चाहिए,

लेकिन फिर भी हर आने वाली फिल्मों को देखा जाता है क्योंकि मार्वल स्टूडियो में बनी सभी फिल्मों की कहानी एक दूसरे से कहीं ना कहीं कनेक्ट होती है।
निष्कर्ष:
अगर आपको अवेंजर्स वाली फिल्में देखना पसंद है जिसे मार्वल स्टूडियो के द्वारा बनाया गया हो तो आप सिर्फ इसी वजह से इस फिल्म को देख सकते हैं जिसमें इन्होंने अपने यूनिवर्स के अलग-अलग कैरेक्टर्स को एक टीम के रूप में प्रेजेंट किया है,
और सभी की बेक स्टोरी को बहुत ही क्लेरिटी के साथ बहुत कम समय लेते हुए दर्शकों के सामने रखा है उसके साथ ही अब इस फिल्म में एक साथ मिलकर इनका काम करना आपको बहुत ज्यादा पसंद आएगा।यह फिल्म 2D और 3D में अवेलेबल है जिसे आप अपने हिसाब से देख सकते है।
रिकमेंडेशन की बात करें तो 2D में देखना ज्यादा अच्छा रहेगा क्योंकि 3D में मूवी बहुत ज्यादा डार्क सी फील होती है। फिल्मीड्रिप की तरफ से इस फ़िल्म को 5 में से 3 स्टार की रेटिंग दी जाती है।
READ MORE