सुशील पांडे की आगामी फिल्में

Thukra ke mera pyar Sushil Panday Upcoming Movies

सुशील पांडे, फिल्म इंडस्ट्री के बेहतरीन कलाकार, जिनका नाम आजकल चर्चाओं में है “ठुकरा के मेरा प्यार” नाम की सीरीज रिलीज होने के बाद। इस सीरीज में सुशील पांडे ने गेंदालाल का किरदार निभाया है।

1976 में जन्मे, 49 साल के सुशील पांडे ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2007 में “जब वी मेट” नाम की फिल्म में काम करके की थी।

इसके बाद उन्होंने एक के बाद एक बेहतरीन फिल्में बॉलीवुड को दी हैं, और इसके अलावा उनकी कई आने वाली फिल्में भी हैं। आज इस आर्टिकल में हम उनकी आने वाली उन पांच फिल्मों के बारे में जानेंगे, जो हमें आने वाले समय में देखने को मिलेंगी।

जॉली एलएलबी-3

अपकमिंग फिल्मों में “जॉली एलएलबी 3” नाम की फिल्म का नाम भी शामिल है, जिसमें आपको मुख्य भूमिका में अक्षय कुमार, अरशद वारसी, हुमा कुरैशी, सौरभ शुक्ला, अमृता राव के साथ सुशील पांडे भी नजर आएंगे। यह एक कॉमेडी कोर्ट रूम ड्रामा होने वाला है।

फिल्म के निर्देशक हैं सुभाष कपूर, और कहानी लिखी है सुभाष कपूर ने। इस फिल्म में सुशील पांडे रघुनाथ भारद्वाज नाम के किरदार का रोल प्ले कर रहे हैं। यह फिल्म 10 अप्रैल 2025 को थिएटर्स में रिलीज होगी, जिसका वर्क अभी प्री-प्रोडक्शन में है।

अभी तो पार्टी शुरू हुई है

अनुभव सिन्हा द्वारा लिखित और निर्देशित फिल्म, जिसके मुख्य कलाकार हैं सौरभ शुक्ला, श्रिया पिलगांवकर, पंकज त्रिपाठी, दिव्या दत्ता, ऋचा चड्ढा, साइरस ब्रोचा, दुर्गेश रघुवंशी, पवन मल्होत्रा, सुशील पांडे आदि।

फिल्म की कहानी राजनीति से जुड़ी हुई है, जिसमें राजनीति में गठबंधन को किस प्रकार के व्यंग्य के साथ देखा जाता है, दिखाने की कोशिश की गई है। यह ड्रामा फिल्म है, जिसे बनारस मीडिया वर्क्स द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा है।

कॉमेडी और राजनीति के कड़वे सच को उजागर करती हुई यह फिल्म होने वाली है, जिसकी अभी कोई रिलीज डेट कंफर्म नहीं हुई है। अभी सिर्फ फिल्म का अनाउंसमेंट ही हुआ है, फिल्म अभी प्री-प्रोडक्शन में है।

सितारों की साइकिल

सुशांत वर्मा द्वारा निर्देशित फिल्म, जिसकी कहानी लिखी है आदित्य सिंह ने। इस फिल्म में आपको मुख्य कलाकारों में गीतांजलि कुलकर्णी मां के रोल में नजर आएंगी, वहीं सुशील पांडे रघुनाथ जी, पिता का रोल करते हुए नजर आएंगे।

इनके अलावा फिल्म में जिहान जितेंद्र हैदर भी नजर आएंगे, जो सितारे का रोल प्ले कर रहे हैं। यह एक पारिवारिक शॉर्ट फिल्म है, जिसका प्रोडक्शन लगभग कंप्लीट हो चुका है, लेकिन रिलीज डेट अभी कंफर्म नहीं है।

फुले

यह बायोग्राफिकल फिल्म है, जिसका प्रोडक्शन डांसिंग शिवा प्रोडक्शन हाउस और किंग्समैन प्रोडक्शन हाउस के द्वारा किया जा रहा है। फिल्म की कहानी एक ऐसे शादीशुदा जोड़े को दिखाती है, जो उस समय शादी के बंधन में बंधे थे, जब बाल विवाह किए जाते थे, और महिलाओं को शिक्षा से दूर रखा जाता था।

इस फिल्म में सुशील पांडे “ज्योतिबा फुले” का किरदार निभा रहे हैं, जिन्होंने उस जमाने में अपनी पत्नी को शिक्षित किया था। फिल्म के लेखक और निर्देशक हैं अनंत नारायण महादेवन। 12 मुख्य कलाकारों वाली यह फिल्म अभी पोस्ट-प्रोडक्शन वर्क में है।

कुंभ

कलर ब्लाइंड एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन हाउस के द्वारा बनने वाली फिल्म “कुंभ”, जिसका अभी सिर्फ अनाउंसमेंट हुआ है। जल्द ही फिल्म का प्रोडक्शन वर्क भी शुरू हो जाएगा। फिल्म की कहानी उन लोगों से जुड़ी हुई दिखाई गई है, जो कुंभ में अपना अटूट विश्वास रखते हैं।

और दुनिया की सारी मोह-माया छोड़कर अपना सब कुछ कुंभ में जाकर निछावर कर देते हैं। यह ड्रामा फिल्म है, जिसके निर्देशक और लेखक हैं अंशुमान चतुर्वेदी। फिल्म में सुशील पांडे के साथ आपको निशांत कुमार, चिदाकाश चंद, सुखविंदर चहल, राहुल दत्त आदि कलाकार भी देखने को मिलेंगे।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

कहां देखें ठुकरा के मेरा प्यार वेब सीरीज

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts

Related Post

Leave a Comment