जियोहॉटस्टार पर आई वेब सीरीज ‘ठुकरा के मेरा प्यार’ पूरे 20 दिन तक टॉप ट्रेंडिंग चार्ट में सबसे ऊपर बनी रही।
जहां एक तरफ इस शो को दिल्ली हो या मुंबई या फिर यूपी बिहार सभी ने खूब सराहा और प्यार दिया। तो वहीं दूसरी तरफ इसी दौरान और भी बहुत सारी वेब सीरीज रिलीज की गईं। जिन्होंने ठुकरा के मेरा प्यार के आगे पानी भी ना मांगा और गुमनामी के अंधेरे में खो गईं।
शो की हाइप देखते हुए जियोहॉटस्टार ने भी खूब चाल चली और इसके सभी एपिसोड्स को एक साथ रिलीज नहीं किया। जिससे वे और भी ज्यादा ऑडियंस को अपने प्लेटफॉर्म पर इकट्ठा कर सकें।
पर क्या आप जानते हैं इन सब के बीच ‘संचिता बसु’ क्या असल ज़िंदगी में वैसी ही हैं, जैसी पर्दे पर दिखाई देती हैं। आईए जानते हैं यह एक्सक्लूसिव खुलासा सिर्फ फिल्मीड्रिप पर।
रियल लाइफ से रील लाइफ तक
हाल ही में आए TV9 भारतवर्ष के साथ एक इंटरव्यू में संचिता ने खुलासे किए। जब उनसे पूछा गया कि क्या वे ठुकरा के मेरा प्यार की शानविका जैसी तेज़ तर्रार अपनी रियल लाइफ में भी हैं।
जिस पर उन्होंने हंस कर जवाब दिया “उनकी पर्सनैलिटी रियल लाइफ में रील लाइफ से बिल्कुल हटके है”। असल जिंदगी में वह काफी शरीफ हैं।
क्या घरवालों से मिला भरपूर प्यार
साथ ही आगे उन्होंने यह भी बताया कि जिस तरह से वेब सीरीज में शानविका को उनके माता-पिता द्वारा खूब प्यार दिया जाता था। ठीक उसी तरह उन्हें रियल लाइफ में भी उनके मम्मी पापा काफी प्यार और सपोर्ट करते हैं।
हालांकि साथ ही उन्होंने यह भी बताया शो में शानविका जितनी नटखट और बदमाश है। रियल लाइफ में संचिता बिल्कुल भी नहीं।
क्यों नहीं कर पाती खुलकर बात
संचिता ने इस बात का भी खुलासा किया कि वे रियल लाइफ में अपनी बात को, लोगों के सामने नहीं रख पाती हैं। फिर चाहे भले ही वह सामने वाले इंसान से हर्ट हो गई हों।
पर शानविका ठीक इसकी उलट है, जिसे जो चीज चाहिए होती, वह उसे किसी भी कीमत पर हासिल कर के रहती है।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
Marco Film BGM: कैसे बीजीएम के बल से यह फिल्म बनी ,दर्शकों की पहली पसंद


