Thukra Ke Mera Pyar Episode 20: कब आएगा एपिसोड 20?

Thukra ke Mera pyar episode 20 release date

Thukra ke Mera pyar episode 20 release date:जिस तरह से ‘संचिता बासु‘ और ‘धवल ठाकुर‘ की नई वेब सीरीज ठुकरा के मेरा प्यार धूम मचा रही है।

उसे देखकर दर्शकों के दिलों में इस बात को लेकर सस्पेंस बना हुआ है, की क्या सीजन 1 यहीं पर खत्म कर दिया गया या फिर आगे भी इसका एपिसोड 20 देखने को मिलेगा।

क्योंकि जिस तरह से इसकी कहानी को खत्म किया गया,उसे देखकर तो यही लग रहा है की सीजन 1 के कुछ एपिसोड अभी और देखने को मिलेंगे।आईए जानते हैं पूरी खबर हमारे इस आर्टिकल में।

Thukra ke Mera pyar episode 20 release date

PIC CREDIT INSTAGRAM

अब तक रिलीज हुए एपिसोड्स की संख्या-

वेब सीरीज ठुकरा के मेरा प्यार को 22 नवंबर 2024 के दिन ओटीटी प्लेटफार्म ‘डिज़्नी प्लस हॉटस्टार’ पर रिलीज किया गया था।

जिसमें हमें इसके सिर्फ 7 एपिसोड देखने को मिले। और अगले 4 एपिसोड यानी 8-11 नवंबर 29 को। इसके बाद एपिसोड 12-15 दिसंबर 6 के दिन और अंत में एपिसोड 16 से 19 को 13 दिसंबर के दिन रिलीज किया गया।

FILMYDRIP 7 2

PIC CREDIT TIMESNOW

एपिसोड 20 रिलीज डेट-

शो ठुकरा के मेरा प्यार का लास्ट एपिसोड 13 दिसंबर के दिन रिलीज किया गया था।जिसके बाद अभी तक इसका एपिसोड 20 दिखाई नहीं दिया।जिस तरह से लोग इस सीरीज के दीवाने हैं, वे इसके आने वाले अगले एपिसोड का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

हालांकि उन सभी के लिए एक बुरी खबर निकलकर सामने आई है, जिसकी आधिकारिक पुष्टि फिल्मीड्रिप भी करता है। कि अब आगे इसका कोई भी एपिसोड देखने को नहीं मिलेगा, क्योंकि सीजन 1 का अंत 19 एपिसोड में ही कर दिया गया है।

कब आएगा सीजन 2-

फिलहाल ठुकरा के मेरा प्यार सीजन 2 की शूटिंग अभी शुरू नहीं की गई। लेकिन इसके मेकर्स ने यह कंफर्म किया। कि इस बार भी वेब सीरीज की शूटिंग को 50 दिन के भीतर ही खत्म कर दिया जाएगा जैसे की सीजन वन के साथ किया गया।

जिसे देखते हुए यह अनुमान लगाया जा सकता है कि ‘ठुकरा के मेरा प्यार सीजन 2’ साल 2025 में नवंबर-दिसंबर के अंत में देखने को मिलेगा।

READ MORE

क्या आप जानते हैं बादशाह को, बादशाह बनाने वाले, बादशाह के बारे में???

जानें पीकी ब्लाइंडर्स हिंदी डब कब होगी रिलीज

5/5 - (4 votes)

Author

  • movie reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है मैने अपनी ब्लॉगिंग की शुरवात न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी अभी के टाइम पर मै कई मीडिया संस्थानों के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ उनमे से एक फिल्मीड्रीप है मै हिंदी इंग्लिश तमिल तेलगु मलयालम फिल्मो का रिव्यु लिखता हूँ । आशा करता हूँ के मेरे द्वारा दिए गए रिव्यु से आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Latest Stories

Leave a Comment