Thukra ke mera pyar episode 1 to 5 free available in sanchita bashu youtube channel:डिज़्नी प्लस हॉटस्टार के टॉप ट्रेंडिंग में रहा शो ‘ठुकरा के मेरा प्यार‘ जिसने, संचिता बसु और धवल ठाकुर को एक अलग पहचान दी,साथ ही इस शो को दर्शकों ने अपना पूरा प्यार और सहयोग भी दिया।
इसी को देखते हुए हॉटस्टार और संचिता बसु के यूट्यूब चैनल ने मिलकर एक निर्णय लिया है। जिसमें ठुकरा के मेरा प्यार के पांच एपिसोड्स को संचिता के यूट्यूब चैनल पर अपलोड कर दिया गया है,
जिसे आप कभी भी देख सकते हैं और इस शानदार शो का आनंद ले सकते हैं। “जिसमें प्यार और धोखा कैसे एक आम इंसान को यूपीएससी पास कर के डीएम बनाता है”, यह पूरी जर्नी आपको देखने को मिलेगी,वह भी बिल्कुल मुफ्त।
संचिता बासु यूट्यूब चैनल-
27 अगस्त 2021 में संचिता ने अपनी यूट्यूब की जर्नी को स्टार्ट किया था। जो कि आज 5 साल होने के बावजूद भी जारी है। जिसमें वे अपने डेली वीलोग और निजी लाइफ को शेयर करती हैं। फिलहाल संचिता के यूट्यूब चैनल पर तकरीबन 86 करोड़ से भी ज्यादा टोटल व्यूज आ चुके हैं, साथ ही इन्होंने 2.5 मिलियन सब्सक्राइबर भी जुटा लिए हैं।
हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन केवल 29 रुपए में-
कुछ महीने पहले तक हॉटस्टार के सब्सक्रिप्शन प्राइस काफी ज्यादा थे,जोकि तकरीबन ₹250 तक था। पर जैसे ही ठुकरा के मेरा प्यार सुपरहिट साबित हुआ और ओटीटी प्लेटफॉर्म हॉटस्टार को और नए सब्सक्राइबर्स हासिल हुए, इसे देखकर हॉटस्टार ने अपने सब्सक्रिप्शन प्राइस को घटा दिया।
हालांकि ₹29 के इस पैक में आपको कुछ ऐड भी देखने को मिलते हैं, पर यह उतना बुरा भी नहीं जिससे आपका एक्सपीरियंस खराब हो।
ठुकरा के मेरा प्यार सीजन 2 अपडेट-
फिलहाल इसकी अगली कड़ी की शूटिंग शुरू कर दी गई है जिसे देखकर या अनुमान लगाया जा सकता है कि सीजन 2 इसी साल अक्टूबर के अंत तक देखने को मिल सकता है। अगर बात करें सीजन 2 के कलाकारों की तो पिछले सभी एक्टर्स के साथ-साथ कुछ नए चेहरे भी इस बार दिखाई देंगे।
साथ ही शानविका का राजनीतिक सफर भी देखने को मिलेगा जो की कहानी में पीलर का काम करेगा, जैसे ही सीजन 2 की कंफर्म रिलीज डेट निकल कर सामने आएगी सबसे पहले आपको हमारी वेबसाइट फिल्मीड्रिप पर प्राप्त होगी।
READ MORE
Deva:क्या इस फ़िल्म का रीमेक है शाहिद की देवा?
Sky Force:क्यों ‘स्काई फोर्स’ एडवांस बुकिंग, ठंडे बस्ते में?