Thukra ke mera pyar broke all records:जैसा कि आप जानते हैं बिहार की बेटी ‘संचिता बासु’ की आई नई वेब सीरीज ‘ठुकरा के मेरा प्यार‘ ने बहुत सारे रेकॉर्ड्स तोड़े, साथ ही नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं।
यही सब देखते हुए अब डिज़्नी प्लस हॉटस्टार ने अपने एक ग्लिम्स वीडियो में शो के द्वारा बनाए गए सभी रिकॉर्ड्स को एक वीडियो के माध्यम से यूट्यूब पर शेयर किया और खुशी ज़ाहिर की,जिसमें उन्होंने एक एक कर, बताया की शो ठुकरा के मेरा प्यार ने किन-किन रिकॉर्ड्स को तोड़ा है। आईए जानते हैं क्या है वह रिकॉर्ड्स जिन्हें वेब सीरीज ने तोड़ा और रही साल 2024 में सबसे आगे।
साल 2024 की टॉप 10 वेब सीरीज-
शो को नए साल से ठीक 2 महीने पहले रिलीज किया गया था। इसके रिलीज हुए शुरुआती 7 एपिसोड ने ही इस साल के टॉप 10 की कैटेगरी में अपना स्थान हासिल कर लिया।
हॉटस्टार का सबसे ज़्यादा देखा जाने वाला शो-
जैसा कि आप जानते हैं हॉटस्टार ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बहुत सारे टीवी शोस हर दिन रिलीज किए जाते हैं पर जिस तरह की प्रसिद्धता इस शो को प्राप्त हुई वह इससे पहले हॉटस्टार पर किसी भी वेब सीरीज को नहीं। जिसके चलते। यह वेब सीरीज हॉटस्टार पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली कैटेगरी में शामिल हुई।
मात्र 20 दिनों के भीतर ट्रेंडिंग में हुई शामिल –
आपको यह बात जानकर काफी हैरानी होगी शो ठुकरा के मेरा प्यार रिलीज होने के सिर्फ तीन हफ्ते यानी सिर्फ 20 दिन बाद ही ट्रेंडिंग में आ गया था। जबकि उस बीच इसके सभी एपिसोड्स को भी रिलीज नहीं किया गया था।
सन 2024 का नंबर 1 शो-
दर्शकों को जानकर काफी खुशी होगी, आपकी चहीती वेब सीरीज ठुकरा के मेरा प्यार इस साल के नंबर 1 शो की कैटेगरी में सबसे ऊपर आ गया है। जिसकी सीधी टक्कर ‘पंचायत’ से थी।
READ MORE
यह कोरियन फिल्म है आपके क्रिसमस का बेस्ट गिफ्ट