Jiohotstar पर ठुकरा के मेरा प्यार नाम की एक सीरीज रिलीज़ की गई है। शो को देखने के बाद ऐसा लगता है कि इसे बहुत सारी पुरानी फिल्मों और वेब सीरीज को मिलाकर बनाया गया है। इस शो में कुछ भी असाधारण नहीं है, जिससे यह कहा जाए कि यह शो देखना बहुत ज़रूरी है। अभी ठुकरा के मेरा प्यार के सिर्फ 7 एपिसोड ही रिलीज़ किए गए हैं, और इसके एपिसोड की लंबाई 20 से 23 मिनट के बीच है। 7 एपिसोड के बाद इसके और भी एपिसोड आने हैं, पर वे कब आएंगे, यह अभी किसी को नहीं पता।
कहानी
कहानी की बात करें तो उत्तर प्रदेश के एक छोटे से गांव में ‘मुनव्वर चौहान’ नाम का एक बाहुबली रहता है। अब यह बाहुबली क्या बिजनेस करता है, कैसे वह इतना रईस बना, कौन से काम करता है, यह शो में कहीं पर भी नहीं दर्शाया गया है।
शो में मुनव्वर की एक लड़की को दिखाया गया है, जिसका नाम सनाया शान्विका चौहान है। यह भी अपने बाप की तरह ही बाहुबली और स्वैग वाली लड़की के किरदार में दिखाई गई है। सनाया शान्विका को अपने ही कॉलेज के एक लड़के कुलदीप कुमार, जो कॉलेज का टॉपर है, से प्यार हो जाता है।

कुलदीप कुमार गरीब होने के साथ-साथ पिछड़े परिवार से ताल्लुक रखता है। सनाया कुलदीप को प्रपोज़ करती है, पर कुलदीप सनाया के प्रपोज़ल को रिजेक्ट कर देता है। फिर जैसे-जैसे इसकी कहानी आगे बढ़ती है, वैसे-वैसे इनका प्यार परवान चढ़ता रहता है। अब यह प्यार कैसे होता है और क्यों होता है, यह आपको सीरीज देखने के बाद ही पता लगेगा।
सनाया शान्विका कुलदीप कुमार से कब तक प्यार करती है, सनाया और कुलदीप के बारे में जानने के बाद सनाया शान्विका के घरवालों की प्रतिक्रिया क्या होती है, और इसके परिणामस्वरूप सनाया शान्विका कुलदीप को क्यों छोड़ देती है। इसके बाद, क्या कुलदीप सनाया शान्विका से इस बात का बदला लेता है या नहीं, यह आपको शो देखकर ही पता लगाना होगा।
इसकी कहानी कुछ-कुछ हाल ही में रिलीज़ हुई ये काली काली आँखें जैसी लगती है। अगर इस सीरीज का रिव्यू एक लाइन में किया जाए तो यह बस एक औसत सीरीज ही बनकर रह जाती है, जिसे आप एक बार देख सकते हैं, वह भी तब जब आपके पास देखने को कुछ और न हो।
पॉजिटिव प्वाइंट
कुछ सीन्स में यह वेब सीरीज आपको खुद से जोड़ती दिखाई देती है। एक सीन दिखाया गया है, जहां कुलदीप कुमार के घर को मुनव्वर चौहान के गुंडे जला देते हैं। ऐसे ही कुछ और सीन्स हैं, जो दर्शकों की आँखों से होकर सीधे दिल पर अटैक कर सकते हैं।

जैसा इसका बजट था, उसके अनुरूप शो को निर्देशक ने अपने काम को बखूबी निभाया है। एक कम बजट में बड़ी सीरीज बनाना आसान काम नहीं है। शो का बजट कम होने के कारण बहुत से लूपहोल देखने को मिल जाते हैं, लेकिन सीरीज अपनी गति में चलती है, जो कि सीरीज के लिए एक अच्छी बात है।
निगेटिव पॉइंट
शो की सबसे बड़ी कमज़ोरी है इसके एक्टर्स की परफॉर्मेंस। एक्टर्स कहीं से भी आपको खुद से कनेक्ट नहीं करते। सीरीज के एक सीन में कुलदीप की बहन पर शारीरिक हमला होता है। वह सीन जिस तरह से दर्शकों पर अपना प्रभाव छोड़ना चाहिए था, वैसा करने में पूरी तरह से नाकामयाब रहा है।
इस सीन को निर्देशक और उनकी टीम चाहती तो अच्छे से इमोशनली क्रिएट कर सकती थी, पर दुर्भाग्य से वे ऐसा न कर सके।
शो की प्रोडक्शन वैल्यू बहुत कम है। म्यूज़िक भी शो को प्रभावी नहीं बनाता। यह सीरीज एक समय पर हमें टीवी सीरियल जैसी लगने लगती है।
क्लाइमेक्स में थोड़ा सा एक्साइटमेंट होता है, जिसे देखकर लगता है कि कुलदीप अब आगे क्या करने वाला है। अगर आपके पास देखने को कुछ नहीं है, तब आप इसे खाना खाते-खाते या लंबे सफर के दौरान देख सकते हैं।
निष्कर्ष
सीरीज में जिस तरह से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बाहुबली के बारे में दिखाया गया है, वह रियलिटी से कहीं भी मेल नहीं खाता। सीरीज की कहानी पुराने ज़माने की लगती है, जहां एक अमीर बाप की लड़की एक गरीब लड़के से प्यार करने लगती है।
आज के समय में इस तरह के कॉन्सेप्ट को न जाने क्यों उठाया गया। इसे इस समय में हज़म करना इतना आसान नहीं है।
शो कहीं से भी नहीं लगता कि jiohotstar ने बनाया है। प्रोडक्शन वैल्यू देखकर ऐसा लगता है कि इसे प्राइम वीडियो के मिनी या एमएक्स प्लेयर के लिए बनाया गया है। हमारी तरफ से इस शो को पांच में से दो स्टार दिए जाते हैं।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
PUSHPA 2: ओवरसीज एडवांस बुकिंग में मचाया धमाल, महंगे हुए टिकट पर फिर भी जबरदस्त क्रेज


