ठुकरा के मेरा प्यार एपीसोड 16,17,18,19 रिलीज़ डेट कन्फर्म।

Thukra ke mera pyaar episode 16 to19 release date confirmed

Thukra ke mera pyaar episode 16 to19 release date confirmed:आज 6 दिसंबर के दिन डिज़्नी प्लस हॉटस्टार के काफी चर्चाओं में रहने वाले शो ‘ठुकरा के मेरा प्यार’ के अगले 4 एपिसोड 12,13,14,15 को रिलीज़ कर दिया गया है।

जिसे दर्शकों द्वारा भर-भर के प्यार मिल रहा है। जैसा कि आप जानते हैं यह वेब सीरीज यंग ऑडियंस को ध्यान में रखकर बनाई गई है। जिसकी कहानी एक लड़का और लड़की के बीच प्यार और धोखे की है। धोखा खाने के बाद कैसे इस शो का नायक इंतकाम लेता है। वही शो की यूएसपी है जिस पर इस वेब सीरीज का नाम रखा गया है।

ये भी पढ़े

Thukra ke mera pyar: प्यार-मोहब्बत धोखा और बदला, 24 साल पहले बनी इसी तरह की 2 सुपरहिट फ़िल्में

जानिये किस टाइम रिलीज़ होगा Thukra ke mera pyar का 12 व एपिसोड

जानिये कब होगा 12वां एपिसोड रिलीज “Thukra ke mera pyaar”

24 साल पुरानी धड़कन फिल्म की याद दिलाता “thukra ke mera pyar”

“Thukra Ke Mera Pyaar”शानविका (शानू) के पिता चौहान की जाने अनसुनी कहानी

thukra ke mera pyar Season 2:कुलदीप के इंतकाम से क्या बच पाएगी सनाया जानिए सीजन 2 में

क्या सीजन 1 ख़त्म हो गया है

जिन लोगों ने इसके आए हुए नए एपिसोड्स को देख लिया है उनके लिए एक अच्छी खबर है। क्योंकि फिलहाल इसके सीजन 1 को खत्म नहीं किया गया है।यह शाहरुख खान के उस डायलॉग जैसा है कि
“पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त”
जोकि आप इसके आज आए नए एपिसोड को देखने के बाद समझ ही गए होंगे।

क्या होगी एपिसोड 15 से 19 की कहानी-

ठुकरा के मेरा प्यार के आज रिलीज हुए एपिसोड 12 से 15 में यह दिखाया गया है कि कैसे, कुलदीप अपने ससुर यानी दद्दू के साथ मिलकर अपने बदले को अंजाम देने की कोशिश कर रहा है। हालांकि इसी बीच चौहान खानदान के लोग कुलदीप को जान से मारने की भी कोशिश करते हैं जिसमें वे नाकामयाब रहते हैं।

अब कुलदीप के ससुर आग बबूला होकर चौहानों का नामोनिशान मिटाने में टूट जाते हैं। जिससे बचकर चौहान घर छोड़कर भाग जाते हैं जिसे देखकर या प्रतीत हो रहा है कि इसका अगला पार्ट भी जल्दी ही देखने को मिलेगा।

एपिसोड 16,17,18,19 रिलीज़ डेट-

जैसा कि आपने देखा: पहले इस शो के 11 एपिसोड को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज किया गया। इसके ठीक अगले ही हफ्ते यानी आज 6 दिसंबर को अगले चार एपिसोड रिलीज किए गए हैं।

जिनके टाइमिंग और डेट को देखकर तो यही अंदाज़ा लगाया जा सकता है की आने वाली तारीख 13 दिसंबर दिन शुक्रवार को इसके अगले एपिसोड रिलीज किए जाएंगे।

हालांकि अभी इस बात की कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, की आने वाले शुक्रवार को ठुकरा के मेरा प्यार सीजन वन के बचे हुए 4 एपिसोड्स को रिलीज करके इस सीजन को खत्म कर दिया जाएगा या फिर अब इसके बचे हुए 4 एपिसोड्स को हर हफ्ते एक एक करके रिलीज़ किया जाएगा।

4.4/5 - (30 votes)

Author

  • movie reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है मैने अपनी ब्लॉगिंग की शुरवात न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी अभी के टाइम पर मै कई मीडिया संस्थानों के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ उनमे से एक फिल्मीड्रीप है मै हिंदी इंग्लिश तमिल तेलगु मलयालम फिल्मो का रिव्यु लिखता हूँ । आशा करता हूँ के मेरे द्वारा दिए गए रिव्यु से आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Latest Stories

3 thoughts on “ठुकरा के मेरा प्यार एपीसोड 16,17,18,19 रिलीज़ डेट कन्फर्म।”

Leave a Comment