प्यार में धोखे की कहानी यानी वेब सीरीज ठुकरा के मेरा प्यार इन दिनों सभी यंग दर्शकों के ज़हनों दिल में छाई हुई है। लोगों ने संचिता बासु और धवल ठाकुर के किरदार से इतना ज्यादा कनेक्ट किया, और उनकी केमिस्ट्री को दिल खोल कर सराहा। जिससे यह शो आज 2024 के टॉप शोज़ में आ गया है।
पर क्या आप जानते हैं शो की नायिका और बिहार की बेटी संचिता का यह सफर कितना कठिनाइयों भरा रहा और किसने इस सफर में उनकी सबसे ज्यादा मदद की। आईए जानते हैं हमारे इस आर्टिकल में।
किस में बसती है संचिता की जान
जिस तरह से एक पुरानी फिल्म हातिम ताई में जादूगर की जान उसके तोते में होती है। उसी तरह संचिता की जान अपनी मां में बस्ती है। सोशल मीडिया पर दिए गए एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने यह बात जग ज़ाहिर की और बताया कि वे दुनिया में सबसे ज्यादा अपनी मां से प्यार करती हैं,अगर वह इनके साथ ना होती तो आज इस मुकाम को वे कभी भी हासिल ना कर पाती।
शूटिंग के दौरान कौन बना संचिता का साया
अपने इंटरव्यू में आगे संचिता ने यह भी खुलासा किया। कि वह उनकी मां ही थी जो पूरे समय शूटिंग के दौरान उनके साथ साए की तरह जुड़ी रहीं। साथ ही शूटिंग के दौरान बहुत सारे ऐसे मोमेंट भी आए,जिनमें संचिता थोड़ी नर्वस हुई। लेकिन जब उन्होंने अपने पीछे खड़ी मां को पाया, तब वे फिर से उसी एनर्जी के साथ आगे बढ़ी।
कैसे बनाती थी खिड़की के सामने वीडियो
संचिता ने इस बात का भी खुलासा किया,कि वे अपने शुरुआती वक्त में जब टिकटॉक पर वीडियो बनाया करती थी। तब उनके पास मोबाइल स्टैंड नहीं बल्कि मात्र खिड़की थी जिस पर रखकर वे अपने वीडियो शूट किया करती थी।
READ MORE