मोहनलाल की 360वीं फिल्म।

Thudarum

मोहनलाल की 360वीं फिल्म मलयालम सिनेमा की क्राइम ड्रामा मिस्ट्री पर बनी फिल्म “थुडारम” जिसका ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है, और इसके शुरुआती व्यूज देखकर तो ऐसा ही प्रतीत हो रहा है जैसे ये सुपरहिट होने वाली है।

फिल्म के मुख्य किरदार में मोहनलाल और शोभना नजर आने वाले हैं इसका निर्देशन तरुण मूर्ति ने किया है,जिन्होंने इससे पहले सऊदी वेल्लक्का नाम की फिल्म को 2022 में रिलीज किया था। थुडारम को एम रंजीत ने रेजपुत्र विजुअल मीडिया के बैनर तले बनाया है और इस फिल्म के खास होने का एक मुख्य कारण यह भी है कि यह मोहनलाल के करियर का 360वां प्रोजेक्ट है।

थुडारम ट्रेलर:

थुडारम के शाब्दिक अर्थ की बात करें तो इसका मतलब है हिंदी में “जारी रहना” और इंग्लिश में “टू बी कंटिन्यूड” जो कि अपने नाम से ही काफी रहस्यमई प्रतीत होता है। फिल्म को पारिवारिक ड्रामा कॉमेडी और थ्रिलर के सहयोग से तैयार किया गया है।

साथ ही इसके कुछ दृश्य में मोहनलाल ने इसे अपनी पिछली फिल्म दृश्यम जैसा भी दिखाने की कोशिश की है, जिससे इसे देखने का उत्साह और भी ज्यादा बढ़ जाता है।

फिल्म की कास्ट:

थुडारम के मुख्य किरदारों में मोहनलाल और शोभना के अलावा फरहान फासिल मणियंपिल्ला राजू बिनु पप्पू इरशाद अली और आर्षा चांदिनी बैजू जैसे कलाकार शामिल हैं। फिल्म को बनाने की शुरुआत नवंबर 2024 से शुरू कर दी गई थी,जिसे 99 दिनों के भीतर बनाकर खत्म कर दिया गया।

कब होगी रिलीज:

फिल्म के रिलीज डेट को लेकर काफी अटकलें लगाई जा रही हैं,जिसमें पहले तो इसे 30 जनवरी 2025 के दिन रिलीज किया जाना था। पर ओटीटी डील में कुछ मतभेदों के चलते इसे रिलीज होने से रोक दिया गया।

और अब फाइनली इसका ट्रेलर लॉन्च कर दिया गया है। हालांकि फिलहाल फिल्म की रिलीज डेट कन्फर्म नहीं की गई है,पर इतना तो कन्फर्म किया जा सकता है कि इसे सिनेमाघर में ही रिलीज किया जाएगा।

READ MORE

Kahaani 3:क्या सच में आने वाली है कहानी 3

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts

Related Post