Thudarum Movie: जिओ हॉटस्टार पर मोहनलाल की ‘ठुडारम’ फिल्म को रिलीज कर दिया गया है। तकरीबन 2 घंटे 44 मिनट की इस फिल्म को आप पांच भाषाओं में देख सकते हैं। यह पांच भाषाएं हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम,कन्नड़ है। थरुण मूर्ति के द्वारा बनाई गई कम बजट में तैयार की गयी इस फिल्म ने वेबसाइट jagran के अनुसार बॉक्स ऑफिस पर करोड़ो का आंकड़ा पार किया वो भी सिर्फ और सिर्फ अपने कंटेंट की बदौलत ,आईए जानते हैं क्या है इसकी कहानी और क्यों है यह दर्शकों के लिए इतनी खास।
‘ठुडारम’ एक टैक्सी ड्राइवर ‘समुगम उर्फ बेंज’ की कहानी है। जिसके किरदार में मोहनलाल दिखाई देते हैं ये एक सिंपल व्यक्ति है जिसे अपनी टैक्सी से बहुत प्यार है,या ये कह लीजिए की टैक्सी ही इसकी जिंदगी है। इसके घर में टोटल चार लोग, पत्नी बेटा और एक बेटी हैं। समुगम की पत्नी घर पर ही छोटा सा व्यवसाय करती है शंमुघम किसी जमाने में तमिल फिल्मों में काम किया करता था इनके गुरु मास्टर की मौत हो जाने के बाद शंमुघम को अचानक से तमिल जाना पड़ता है।

PIC CREDIT X
कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब शंमुघम वापस केरला आता है,तब इसे पता लगता है के इसकी टेक्सी ड्र्ग्स के केस में पुलिस स्टेशन में है। अब यह अपनी गाड़ी को किस तरह से छुड़ाता है गाड़ी छुड़ाने में ही इसका बेटा भी लापता हो जाता है अब क्या इसका बेटा और इसकी टेक्सी इसे वापस मिल भी पाती है या नहीं यही सब फिल्म में देखने को मिलेगा रोमांच और ट्विस्ट के साथ।
मोहन लाल अभी 65 वर्ष के है और इन्होने अपनी फिल्म थुडारम के जरिये एक बात तो साबित कर दी के उम्र सिर्फ एक नंबर है और कुछ नहीं। थुडारम फिल्म को साऊथ से लेकर नार्थ तक पसंद किया जा रहा है। जहा इसका पहला हाफ थोड़ा स्लो है तो दूसरा हाफ आपको आपकी जगह से हिलने नहीं देगा यहां मोहनलाल के ख़ुशी,गम,गुस्से और जज़्बात के कई रूप देखने को मिलेंगे।
PIC CREDIT INSTAGRAM
फिल्म में मोहन लाल की पत्नी का किरदार शोभना ने निभाया है। शोभना ने काफी समय के बाद थुडारम में मोहनलाल के साथ काम किया इससे पहले ये दोनों एक साथ थेनमाविन कोम्बाथ,नाडोडिक्कट्टू,मणिचित्राथजु फिल्मो में काम कर चुके है।
This Week Ott Releases:10 जून से 14 जून तक ओटीटी पर क्या होगा रिलीज़,यहाँ जानिए
Eddington Ari Aster Review: अरी एस्टर की ब्लैक कॉमेडी जो 2020 की सच्चाई को बेपर्दा करती है”
7.9 IMDb रेटिंग वाली रोंथ अब हिंदी में ओटीटी पर