Meiyazhagan जैसी फिल्मे सालो में एक बार देखने को मिलती है जो दिल को सुकून दिमाग की एंग्जाइटी को दूर कर के ये सिखाये के डिप्रेशन का इलाज मेरे पास है बस आपको मुझे 178 मिनट देने होंगे। यह फिल्म नहीं ज़िंदगी को एक नए सिरे से देखने का नजरिया है जो किसी भी निराश इंसान की लाइफ को बदलने का दम रखती है।
शायद आप लोग इस बात से अनजान है कई बार इस तरह का सिनेमा बनाया गया है पर किन्ही कारणों वश जानकारी के आभाव के कारण हम उन फिल्मो तक नहीं पहुंच सके आइये जानते है आज के अपने इस आर्टिकल में Meiyazhagan जैसी तीन वो फिल्मे जो आपकी ज़िंदगी को बदलने का रुतबा रखती है।
ए रियल पेन (A Real Pain)
कहानी दो चचेरे भाई डेविड और बिन्ज़ी की है जो दादी की मौत के बाद एक यात्रा के लिए निकलते है पोलेंड की ओर अब यहाँ पर पहुंचने के बाद यह किस तरह की नई नई चीज़ो को सीखते है किस तरह से इन्हे एक नया एक्सपीरियंस यहाँ करने को मिलता है,
यह एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है जो डेढ़ घंटे में आपके अंदर पोज़िटिवनेस को भर देगी। फिल्म देखते समय यह डेढ़ घंटा आपकी आँखों के सामने से किस वक़्त निकल जायेगा आपको पता भी नहीं चलने वाला। इस फिल्म के एक्टर को ऑस्कर अवार्ड से सम्मानित किया गया है अगर आपको Meiyazhagan अच्छी लगी थी तो यह फिल्म भी पसंद आने वाली है।
आफ्टरसँ (Aftersun)
ये फिल्म सिर्फ और सिर्फ Meiyazhagan को पसंद करने वाले लोगो के लिए है कहानी की बात करें तो इस फिल्म में पिता और बेटी के रिश्ते को दिखाया गया है बाप बेटी एक ट्रिप के लिए निकलती है वहा ये दोनों काफी मज़े कर रहे होते है। यात्रा के दौरान यह दोनों बहुत अलग अलग चीज़ो को एक्सपीरियंस कर रहे होते है।
फिल्म में वो दर्द जब महसूस होता जब आपको पता लगता है के वही छोटी लड़की बड़े होकर यह ट्रिप विकेशन विडिओ पर देख रही होती है। वह लड़की यही सोचती है के वो टाइम कितना ख़ास था जो अब कभी भी वापस नहीं आने वाला। यह बाप बेटी का रिश्ता इतना खूबसूरत ढंग से पेश किया गया जिससे शुरू से लेकर अंत तक हम लोग इस फिल्म से कनेक्ट हो जाते है।
द पीनट बटर (The Peanut Butter Falcon)
यह कहानी डाउन सिंड्रम नाम की बीमारी से ग्रसित एक इंसान की है जैक को रेसलिंग देखना बहुत पसंद है यह एक अंडररेटेड फिल्म है अगर आपको अपनी ज़िंदगी में बदलाव लाना है तो एक बार इस फिल्म को ज़रूर देखे फिल्म को देख कर जैक से आपको प्यार हो जायेगा।
जैक को अपनी ज़िंदगी में प्रोफेशनल रेसरल बनना है बहुत ज़ादा फिल्म के बारे में नहीं बताया वरना कहानी खुल जाएगी और देखने का मज़ा अधूरा रह जायेगा। आईएमडीबी पर इसे साथ पॉइंट सिक्स की रेटिंग मिली है
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
Net worth of Ullu app owner Vibhu Agarwal: बाप रे उल्लू ऐप के मालिक विभु अग्रवाल की नेटवर्थ