बॉलीवुड में कई खूबसूरत अभिनेत्रियां आई और चली गई। इनमें से कुछ ऐसी एक्ट्रेस भी थी जिनकी खूबसूरती पर लाखों फैंस मरते थे।पर वह आज भी सिंगल लाइफ जी रही है।और उन्होंने किसी से शादी नहीं की।
अमीषा पटेल:
साल 2000 में ‘कहो ना प्यार है’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली अमीषा पटेल हिंदी सिनेमा की खूबसूरत अभिनेत्रीयो में से एक थी। उनकी सादगी भोलेपन और लंबे बालों के फैंस दीवाने हुआ करते थे। अमीषा अब 49 साल की हो गई है और उन्होंने अभी तक शादी नहीं की,
हालांकि कुछ साल पहले अमीषा का नाम फिल्म निर्देशक विक्रम भट्ट,नेस वाडिया और रणबीर कपूर के साथ जोड़ा गया। रणवीर और नेस वाडिया के साथ उन्होंने दोस्ती का रिश्ता बताया। पर खबरों के मुताबिक विक्रम भट्ट को अमीषा ने 5 साल डेट किया।शायद जिस प्यार की तलाश उन्हें थी वो पूरी न हो सकी।
सुष्मिता सेन:
मिस यूनिवर्स का खिताब पाने वाली अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने 1996 में ‘दस्तक’ फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।इसके बाद वह मैने प्यार क्यों किया ,क्योंकि मैं झूठ भी बोलता जैसी फिल्मों में नजर आई।सुष्मिता अब
49 साल की हो गई है और उन्होंने अब तक शादी नहीं की।
सुष्मिता सेन की डेटिंग की खबरों में विक्रम भट्ट और ललित मोदी का नाम शामिल था पर उन्होंने किसी से भी शादी नहीं की। उन्होंने 2 बेटियों को गोद लिया और सिंगल मदर बनकर जीवन का आनंद ले रही है साथ ही वह एक्टिंग में भी सक्रिय है।
तब्बू:
90 के दशक की प्रतिभाशाली अभिनेत्री में तब्बू का नाम भ शामिल था।उन्होंने 1985 में हम नौजवान फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया इसके बाद वह काला पानी हिम्मत और चाची 420 जैसी कई फिल्मों में नजर आई।
54 साल की तब्बू आज भी सिंगल लाइफ जी रही है।
तब्बू और नागार्जुन को लेकर डेटिंग की खबरे काफी सालों तक रही है इसके अलावा उनका नाम संजय कपूर से भी जुड़ा पर शायद कहीं बात नहीं बनी और वह आज भी सिंगल है। तब्बू अभी भी बॉलीवुड में सक्रिय है साल 2022 में उनकी फिल्म दृश्यम 2,भूल भुलैया 2 आई थी इसके अलावा 2024 में औरों में कहां दम था आई और अब 2025 में दे दे प्यार दे 2 आने की संभावना है।
दिव्या दत्ता:
बॉलीवुड अभिनेत्री दिव्या दत्ता ने साल 1994 में ‘इश्क में जीना इश्क में मरना’ फिल्म से डेब्यू किया था। इसके बाद वह भाग मिल्खा भाग स्पेशल 26 और वीर जारा जैसी फिल्मों में नजर आई।
वह 48 साल की हो गई है और सिंगल लाइफ का आनंद ले रही है। यह बॉलीवुड की उन हसीनाओं में से एक है जिसे अभी मनपसंद जीवन साथी नहीं मिला है।
READ MORE
“साईंया सुनी ना” पवन सिंह न्यू भोजपुरी गाना हुआ तेजी से वायरल