जनवरी के महीने में बहुत अच्छी फिल्में या वेब सीरीज़ तो देखने को नहीं मिलीं, हालांकि इसके बावजूद भी हमें बहुत सारी वेब सीरीज़ और फिल्में ओटीटी पर आती हुई दिखाई पड़ेंगी। आईए जानते हैं कि वह कौन सी फिल्में और वेब सीरीज़ हैं जोकि इस हफ्ते हमें ओटीटी पर देखने को मिलेंगी।
15 जनवरी
जब से एमएक्स प्लेयर अमेज़न के साथ आया है तबसे एमएक्स प्लेयर पर हमें आए दिन स्ट्रॉन्ग कंटेंट के साथ कहानी देखने को मिल रही है इसी श्रृंखला को आगे बढ़ते हुए एक बार फिर से अमेज़न एमएक्स प्लेयर चिड़िया उड़ नाम का एक शो लेकर आ रहा है।
जिसमें हमें जैकी श्रॉफ के साथ-साथ भूमिका चतुर्वेदी मधु मित्तल और सिकंदर कार्तिकेय जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे। चिड़िया उड़ राजस्थान में रहने वाली 20 वर्षीय सहर की कहानी है। जिसमें हमें मुंबई के अंडरवर्ल्ड के साथ-साथ मुंबई के रेड लाइट एरिया पर रहने वाले लोगों के संघर्ष को दिखाया जाएगा।
16 जनवरी
जीजू जॉर्ज के निर्देशन में बनी मलयालम फिल्म पानी जिसे आईएमडीबी की ओर से 6.8 की रेटिंग दी गई है। जोकि एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसने बहुत कम बजट के साथ केवल 38 करोड़ का कलेक्शन किया था। अब इसे हिंदी डब के साथ 16 तारीख को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ कर दिया जाएगा।
साथ ही 16 तारीख को ही हिना खान का शो गृहलक्ष्मी भी एपिक ऑन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दिखाई देगा। एपिक ऑन एक नया ओटीटी प्लेटफॉर्म है जहां पर आपको सभी भाषा की फिल्में और वेब सीरीज़ देखने को मिलेंगी।
17 जनवरी
गैंग ऑफ वासेपुर गेस्ट ऑफ़ लंदन फिरंगी खट्टा मीठा आक्रोश शब्द क्वीन अलोन फिर हेरा फेरी जैसी फिल्में यहां आपको फ्री में उपलब्ध कराई जा रही है।तो वहीं 17 जनवरी को पाताल लोक का सीज़न 2 भी अमेज़न प्राइम पर आने वाला है। 17 तारीख को जियोहॉटस्टार का पावर ऑफ पांच भी देखने को मिलेगा जिसका ट्रेलर तो बहुत ही आकर्षक करने वाला था अब देखना यह है कि दर्शकों को यह कितना इंगेज करेगा।
17 को ही राकेश रोशन के प्रोडक्शन में बनने वाला दा रोशन शो नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध कराया जाएगा। जिसमें हमें रोशन फैमिली के बारे में कुछ छुपे राज देखने को मिलेंगे। 17 जनवरी को ही हमें बैक इन एक्शन नाम की फिल्म भी नेटफ्लिक्स पर देखने को मिलेगी। यह नेटफ्लिक्स की ओरिजिनल फिल्म है।
बैक इन एक्शन की सबसे अच्छी बात है कि इसे हिंदी डब के साथ नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ किया जाएगा।
READ MORE


