जनवरी के तीसरे हफ्ते में रिलीज़ के लिये तैयार है ये धमाकेदार ओटीटी

This week Upcoming ott web series

This week Upcoming ott web series:जनवरी के महीने में बहुत अच्छी फिल्में या वेब सीरीज तो देखने को नहीं मिली, हालांकि इसके बावजूद भी सकते हमें बहुत सारी वेब सीरीज और फिल्में ओटीटी पर आती हुई दिखाई पड़ेंगी। आईए जानते हैं कि वह कौन सी फिल्में और वेब सीरीज हैं जोकि इस हफ्ते हमें ओटीटी पर देखने को मिलेंगी।

15 जनवरी-

जब से एमएक्स प्लेयर अमेजॉन के साथ आया है तबसे एमएक्स प्लेयर पर हमें आए दिन स्ट्रांग कंटेंट के साथ कहानी देखने को मिल रही है इसी श्रृंखला को आगे बढ़ते हुए एक बार फिर से अमेजॉन एमएक्स प्लेयर चिड़िया उड़ नाम का एक शो लेकर आ रहा है।

जिसमें हमें जैकी श्रॉफ के साथ-साथ भूमिका मीना मधु मित्तल और सिकंदर जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे। चिड़िया उड़ राजस्थान में रहने वाली 20 वर्षीय सहर की कहानी है। जिसमें हमें मुंबई के अंडरवर्ड के साथ-साथ मुंबई के रेड लाइट पर रहने वाले लोगों के संघर्ष को दिखाया जाएगा।

16 जनवरी-

जीजू जॉर्ज के निर्देशन में बनी मलयालम फिल्म पानी जिसे आईएमडीबी की ओर से 6.8 की रेटिंग दी गई है। जोकि एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसने बहुत कम कमाई के साथ केवल 38 करोड़ का कलेक्शन किया था। अब इसे हिंदी डब के साथ 16 तारीख को रिलीज कर दिया जाएगा।

साथ ही 16 तारीख को ही हिना खान का शो गृह लक्ष्मी भी एपिक ऑन ओटीटी प्लेटफार्म पर दिखाई देगा। एपिक ऑन एक नया ओटीटी प्लेटफार्म है जहां पर आपको सभी भाषा की फ़िल्में और वेब सीरीज देखने को मिलेंगी।

17 जनवरी

गैंग ऑफ वासेपुर गेस्ट ऑफ़ लंदन फिरंगी खट्टा मीठा आक्रोश शब्द क्वीन अलोन फिर हेरा फेरी जैसी फ़िल्में यहां आपको फ्री में उपलब्ध कराई जा रही है।तो वहीं 17 जनवरी को पाताल लोक का सीजन 2 भी आने वाला है। 17 तारीख को disney+ हॉटस्टार का पावर ऑफ पांच भी देखने को मिलेगा जिसका ट्रेलर तो बहुत ही आकर्षित करने वाला था अब देखना यह है कि दर्शकों को यह कितना इंगेज करेगा।

17 को ही राकेश रोशन के प्रोडक्शन में बनने वाला दा रोशन शो नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध कराया जाएगा। जिसमें हमें रोशन फैमिली के बारे में कुछ छुपे राज देखने को मिलेंगे। 17 जनवरी को ही हमें बैक इन एक्शन नाम की फिल्म भी देखने को मिलेगी। यह नेटफ्लिक्स की ओरिजिनल फिल्म है।

बैक इन एक्शन की सबसे अच्छी बात है कि इसे हिंदी डब के साथ नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ किया जाएगा।

READ MORE

जियो सिनेमा डिजनी प्लस हॉटस्टार मर्ज़िग कैंसल ?

मार्को टीवी प्रीमियर रिलीज डेट

तो ये वजह है Zara hatke zara bachke फिल्म को OTT पर रिलीज़ न करने की

Yere Yere Paisa 3 Review: भागम भाग, धमाल और गोलमाल जैसी मराठी लैंग्वेज में बनी फिल्म

The Nice Guy Episode 3 And 4 Release Date: कैसे सेओक चिओल अपने गैंगस्टर अतीत के प्रभाव से निकलेगा बाहर, जानने के लाइट देखें नेक्स्ट एपिसोड

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts

Leave a Comment

Notifications Powered by   DiziPush