This Week Ott Release 29 April to 4 May,तक ओटीटी पर करेंगी धमाल, ये मोस्ट अवेटेड फ़िल्में और शोज

This Week Ott Release 29 April to 4 May

अगर आपको भी हर हफ्ते ओटीटी पर रिलीज़ होने वाले कंटेंट का इंतज़ार रहता है तो ये हफ्ता आपके लिए बहुत अच्छा गुज़रेगा एक से बढ़कर एक फ़िल्में और शोज़ ओटीटी प्लेटफार्म पर आपको इस हफ्ते देखने को मिलेंगे। आइये जानते है किस प्लेटफार्म पर कौन सा शो किस डेट में देखने को मिलेगा।

29 अप्रैल 2025

माइग्रेशन

यह एक कॉमेडी एनिमेटेड फ़िल्म है जिसे हिंदी और इंग्लिश दोनों लैंग्वेज में नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 29 अप्रैल 2025 से रिलीज कर दिया जाएगा। 2023 की ये फिल्म एडवेंचर और कॉमेडी से भरपूर फिल्म है जिसे imdb पर 6.6 स्टार की रेटिंग मिली है।

वैर

यह एक पंजाबी फिल्म है जिसे चौपाल टीवी के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 29 अप्रैल 2025 को रिलीज किया जाएगा। फिल्म की कहानी एक्शन से भरपूर है जो आपको इमोशनल टच वाली फीलिंग भी देगी।

30 अप्रैल 2025

एंडोर

यह एक बहुत ही पॉपुलर शो है जिसके सीजन 2 के एपिसोड 4,5 और 6 को जिओ हॉटस्टार के ओटीटी प्लेटफार्म पर हिंदी लैंग्वेज के साथ रिलीज़ कर दिया जायेगा। दर्शकों के लिए यह एक मोस्ट अवेटेड शो है जिसके हिंदी रिलीज का इंतजार बेसब्री से था।

द इटरनॉट

ये एक साइंस फिक्शन एक्शन ड्रामा फिल्म है जिसे इंग्लिश के साथ-साथ हिंदी लैंग्वेज में भी नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 30 अप्रैल 2025 से रिलीज कर दिया जाएगा।

टर्निंग प्वाइंट द वियतनाम वॉर

यह एक डॉक्यूमेंट्री टीवी मिनी सीरीज है जिसे 30 अप्रैल 2025 से नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ कर दिया जायेगा।इसके टोटल 5 एपिसोड है जो एक साथ रिलीज़ किते जायेंगे।

द बिग फाइट

ये एक कॉमेडी एनीमेटेड फैंटेसी से भरपूर एनीमेटेड फिल्म है जिसे नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 30 अप्रैल 2025 से रिलीज कर दिया जाएगा।

द रोज़ ऑफ वर्साइल्स

ये भी एक एनीमेटेड फिल्म है जिसका पार्ट 2 भी रिलीज़ हो चूका है लेकिन अभी हिंदी डब के साथ सिर्फ पार्ट वन 30 अप्रैल 2025 से नेटफ्लिक्स पर हिंदी डब के साथ देखने को मिल जायेगा।

एक्सटेरीटोरियल

यह एक एक्शन फिल्म है जो नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 30 अप्रैल 2025 से रिलीज की जाएगी। फिल्म का रनिंग टाइम 1 घंटा 49 मिनट का है जिसकी कहानी लिखी है क्रिस्चियन ज़ुबान जुबर्ट ने और डायरेक्शन भी इन्होंने ही दिया है।

कोल्ड वॉलेट

ये एक थ्रिलर फिल्म है जिसे बुक माय शो पर 30 अप्रैल 2025 से रिलीज़ किया जायेगा। ये फिल्म मार्च 2024 में थिएट्रिकल रिलीज़ की गयी थी जिसे अब ओटीटी पर रिलीज़ कर दिया जायेगा।

द मंकी

ये एक हॉरर थ्रीलर कॉमेडी से भरपूर हॉलीवुड फिल्म है जिसे हिंदी इंग्लिश तमिल और तेलुगु लैंग्वेज में बुक माई शो पर 30 अप्रैल 2025 से इंडिया में रिलीज़ कर दिया जायेगा।

चल मेरा पुत्त 2

ये एक पंजाबी लैंग्वेज में बनी कॉमेडी फिल्म है जिसका कई सालों से ओटीटी रिलीज़ का इंतजार दर्शकों को बेसब्री से था। अब ये इंतज़ार खत्म हो जायेगा 30 अप्रैल 2025 से ये फिल्म चौपाल टीवी के ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ कर दी जाएगी।

1 मई 2025

अनदर सिंपल फ्लेवर

इंग्लिश लैंग्वेज में बनी यह फिल्म हिंदी और इंग्लिश दोनों लैंग्वेज के साथ प्राइम वीडियो के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 1 मई 2025 से रिलीज की जाएगी।

द फोर सीजन्स

यह एक कॉमेडी मिनी सीरीज है जिसकी कहानी 1981 में आयी इसी नाम की एक फिल्म का रिमेक है। कहानी हूबहू उसी फिल्म से ली गयी है जिसका एग्जिक्यूशन नए तरीके से किया गया है।

कॉस्टेओ Costao

बॉलीवुड की ये एक बायोग्राफिकल ड्रामा फिल्म जिसके में कैरेक्टर में आपको नवाजुद्दीन सिद्दीकी जैसे बेहतरीन कलाकार की एक्टिंग देखने को मिलेगी। इस फिल्म को डायरेक्ट zee5 के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 1 मई 2025 को रिलीज किया जाएगा।

ब्रोमांस

यह एक कॉमेडी और एडवेंचर से भरपूर फिल्म है जिसे सोनी लिव के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 1 मई 2025 से रिलीज किया जाएगा।ये 2015 में रिलीज़ की गयी थी जिसकी imdb रेटिंग 7.8* है।

हार्टबीट

ये एक मेडिकल ड्रामा है जिसका सीजन 2 जिओ हॉटस्टार के प्लेटफार्म पर 1 मई 2025 से रिलीज़ किया जायेगा। दीपा बालू और अनुमोल के साथ ये शो एक बार फिर हाज़िर होने को तैयार है।तमिल लैंग्वेज का ये शो हिंदी के साथ हॉटस्टार पर रिलीज़ किया जायेगा

2 मई 2025

कुल

यह एक हिंदी ड्रामा सीरीज है जो जिओ हॉटस्टार के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 2 मई 2025 को रिलीज़ की जाएगी।अमोल परासर और निमरत कौर की मुख्य भूमिका वाला ये शो फैंस के लिए मोस्ट अवेटेड शो है।

लव सीजन

ये एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है जिसे टर्किश हिंदी तमिल तेलुगू लैंग्वेज में बुक माय शो के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 2 मई 2025 से रिलीज कर दिया जाएगा।

ब्लैक व्हाइट एंड ग्रे लव किल्स

यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है जिसे सोनीलिव के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हिंदी डब के साथ 2 मई 2025 को रिलीज कर दिया जाएगा।

रोबिनहुड

एक्शन कॉमेडी और थ्रीलर से भरपूर 2 घंटा 36 मिनट के रनिंग टाइम वाली ये तेलुगु फिल्म ज़ी 5 के प्लेटफार्म पर 2 मई 2025 को रिलीज़ कर दी जाएगी।

3 मई 2025

द ब्राउन हार्ट

यह एक डॉक्यूमेंट्री सीरीज है जिसमें कम उम्र में बढ़ते हार्ट अटैक की प्रॉब्लम पर फोकस किया गया है। इसके पीछे की क्या वजह है और कैसे इस बढ़ती हुई समस्या को रोका जाए इन्हीं तथ्यों पर कहानी को आगे बढ़ाया गया है। यह शो जिओ हॉटस्टार के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 3 मई 2025 को देखने को मिल जायेगा।

4 मई 2025

ड्राइवर जमुना

यह एक क्राईम थ्रिलर फिल्म है जिसकी कहानी आपके रोंगटे खड़े कर देगी। इस फिल्म को डायरेक्ट सोनी मैक्स के टीवी चैनल पर प्रीमियर किया जाएगा वह भी हिंदी लैंग्वेज में। 4 मई 2025 दोपहर 1:00 बजे यह फिल्म आपको देखने को मिल जाएगी।

READ MORE

Raid 2 Story:क्या रेड 3 भी आएगी? डायरेक्टर ने दिया बड़ा बयान।

Rate this post

Author

  • Arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now