पवन सिंह का ये गाना 35 लाख से ज़ादा बार देखा जा चूका है ?

Published: Sat May, 2025 11:57 AM IST
Bhojpuri Song

Follow Us On

पावर स्टार भोजपुरी की शान पवन सिंह दो वजह से जाने जाते है एक तो अपने गानो और दूसरे इनसे जुड़े विवाद वो विवाद कभी इनकी पत्नी से जुड़े होते है तो कभी होते है इनके साथ काम करने वाली एक्ट्रेस से। पवन सिंह का एक गाना अभी जल्दी रिलीज़ किया गया है टी सीरीज हमार भोजपुरी पर।

गाने का नाम है घघरी जिसको गाया है पवन सिंह और शिल्पी राज ने गाने को म्यूज़िक दिया है प्रियांशु सिंह ने और कम्पोज़ किया है आशुतोष तिवारी ने पवन सिंह के इस गाने ने यूट्यूब पर अब तक 35 मिलियन के व्यू बटोर लिए है। गाने पर लाइक आये है चार लाख साठ हज़ार इस गाने की सफलता को देखते हुए तो ऐसा ही लग रहा है के आने वाले टाइम पर यह गाना पचास मिलियन के व्यू ले कर जाने वाला है।

घघरी गाने पर लगभग नौ लाख के करीब रील बनाई जा चुकी है। घघरी वीडिओ में पवन सिंह और श्वेता शर्मा एक साथ स्क्रीन शेयर करते दिखे है इनकी जोड़ी दर्शको के द्वारा खूब पसंद की जा रही है श्वेता की अदाये लटके झटके बॉलीवुड के किसी भी डांसर को टक्कर दे सकती है। पवन सिंह और श्वेता दोनों ही गाने में शानदार दिखाई दे रही है। गाने का जो सबसे बड़ा प्लस पॉइंट है वो है गोल्डी जैसवाल की कोरियोग्राफी।

Bhojpuri Song 2

श्वेता शर्मा ने भोजपुरी सिनेमा को गजब करिहैया,भौजी के देवरा,करेंट कमरिया जैसे हिट गाने दे कर दर्शको के दिलो पर राज किया है।

एक बार फिर से दिखा शिल्पी राज की आवाज़ का जादू

शिल्पी राज जब से भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में आयी है इनकी शहद से ज्यादा मीठी बोली बिहार झारखंड और उत्तर प्रदेश की जनता को अपना दीवाना बना चुकी है। शिल्पी की निजी ज़िंदगी के बारे में बात करें तो यह भाटपार रानी गांव जो की उत्तर प्रदेश में है वही की रहने वाली है। शिल्पी ने पावर स्टार से लेकर ट्रेंडिंग स्टार जैसे भोजपुरी के सभी स्टार के साथ गाना गाया है। 10 कलास तक पढ़ाई करने वाली शिल्पी आज सफलता के वो सारे मुकाम पार कर चुकी है जिसका एक कलाकार सपना देखता है शिल्पी का अभी तक भोजपुरी अन्य कलाकारों के जैसा किसी भी तरह की कॉन्ट्रवर्सी से नाम नहीं जुड़ा है।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Drishyam 3 Release Date: अजय देवगन की सस्पेंस से भरपूर, अगली कड़ी दृश्यम 3।

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts