बिहार के इस क्रिएटर ने बना दिया आमिर खान की फिल्म की हु बहु कॉपी

Published: Sun May, 2025 4:45 PM IST
This creator from Bihar has made a perfect copy of Aamir Khan film

Follow Us On

आमिर खान के प्रोडक्शन में बनी एक फिल्म लापता लेडीज़ 2024 में रिलीज़ की गयी थी यह कॉमेडी-ड्रामा जॉनर की फिल्म थी इसे देश के साथ विदेश में भी खूब पसंद किया गया था लापता लेडीज़ को रबीन्द्रनाथ टैगोर के उपन्यास नौकादुबी से लेकर बनाया गया है

This Creator From Bihar Has Made A Perfect Copy Of Aamir Khan Film

फिल्म की कहानी एक ऐसे इंसान को दर्शाती है जो नई नई शादी कर के अपनी पत्नी को ट्रेन में बैठाल कर घर ले जा रहा होता है घुघट होने की वजह से इसकी दुल्हन बदल जाती है अब इसकी दुल्हन दूसरे के घर तो वही इसके पास दूसरे की बीवी आजाती है कहानी पूरी तरह से गांव के माहौल को दर्शाती है यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह से सफल रही थी।

NDTV की रिपोर्ट के अनुसार अब इसी फिल्म के एक सीन को बिहार के एक कंटेंट क्रियेटर ने अपने इंस्टाग्राम पर रिक्रिएट कर के बना डाला यह छोटा क्लिप हु बहु आमिर खान के प्रोडक्शन में बनी फिल्म लापता लेडीज़ जैसा है लोगो का खूब प्यार इस रील को मिल रहा है रील को pixel_wale_jhajiनाम की एक इंस्टाग्राम आई डी पर डाला गया है।

रील में फूल और दीपक कुमार के कैरेक्टर में दोनों लीड दिखाई दे रहे है फेस इम्प्रेशन से लेकर सिनेमाटोग्राफी तक सब कुछ रियल फिल्म के सीन जैसा ही लग रहा है। बेहद कम संसाधन में एक फिल्म के जैसे क्लिप बनाना वाकई क़ाबिले तारीफ है। इस रील पर हमारी रियल हीरोइन का भी प्यार आया है जिनकी आई डी

nitanshigoelofficial ( नितांशी गोयल)नाम से है इन्होने लापता लेडीज में फूल कुमारी का कैरेक्टर प्ले किया था। नितांशी गोयल नॉएडा उत्तर प्रदेश की रहने वाली है पिता के देहांत के बाद इन्होने नॉएडा छोड़ दिया और मुंबई में रहने लगी थी।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

April May 99 Review Hindi : 90 के लोगों को उनकी छुट्टियों की याद दिलाती, इमोशन, मस्ती और कॉमेडी से भरपूर फिल्म

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts

Also Read