This creator from Bihar has made a perfect copy of Aamir Khan film:आमिर खान के प्रोडक्शन में बनी एक फिल्म लापता लेडीज़ 2024 में रिलीज़ की गयी थी यह कॉमेडी-ड्रामा जॉनर की फिल्म थी इसे देश के साथ विदेश में भी खूब पसंद किया गया था लापता लेडीज़ को रबीन्द्रनाथ टैगोर के उपन्यास नौकादुबी से लेकर बनाया गया है

PIC CREDIT X
फिल्म की कहानी एक ऐसे इंसान को दर्शाती है जो नई नई शादी कर के अपनी पत्नी को ट्रेन में बैठाल कर घर ले जा रहा होता है घुघट होने की वजह से इसकी दुल्हन बदल जाती है अब इसकी दुल्हन दूसरे के घर तो वही इसके पास दूसरे की बीवी आजाती है कहानी पूरी तरह से गांव के माहौल को दर्शाती है यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह से सफल रही थी।
NDTV की रिपोर्ट के अनुसार अब इसी फिल्म के एक सीन को बिहार के एक कंटेंट क्रियेटर ने अपने इंस्टाग्राम पर रिक्रिएट कर के बना डाला यह छोटा क्लिप हु बहु आमिर खान के प्रोडक्शन में बनी फिल्म लापता लेडीज़ जैसा है लोगो का खूब प्यार इस रील को मिल रहा है रील को pixel_wale_jhajiनाम की एक इंस्टाग्राम आई डी पर डाला गया है।
रील में फूल और दीपक कुमार के कैरेक्टर में दोनों लीड दिखाई दे रहे है फेस इम्प्रेशन से लेकर सिनेमाटोग्राफी तक सब कुछ रियल फिल्म के सीन जैसा ही लग रहा है। बेहद कम संसाधन में एक फिल्म के जैसे क्लिप बनाना वाकई क़ाबिले तारीफ है। इस रील पर हमारी रियल हीरोइन का भी प्यार आया है जिनकी आई डी
nitanshigoelofficial ( नितांशी गोयल)नाम से है इन्होने लापता लेडीज में फूल कुमारी का कैरेक्टर प्ले किया था। नितांशी गोयल नॉएडा उत्तर प्रदेश की रहने वाली है पिता के देहांत के बाद इन्होने नॉएडा छोड़ दिया और मुंबई में रहने लगी थी।
READ MORE