बॉलीवुड में आए दिन एक न एक नए सितारे की एंट्री होती है। इस बार 2025 को बॉलीवुड में कई स्टार किड्स ने एंट्री मारी है जिसमें सैफ अली खान से लेकर रवीना टंडन के बच्चे शामिल है। आइए जानते है किन स्टार किड्स ने पहली फिल्म से ही मारी बाज़ी और किन को करनी पड़ेगी और मेहनत।
रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी:
रवीना टंडन अपने जमाने की जानी मानी अभिनेत्री है अब उनकी बेटी राशा थडानी भी मां के नक्शे कदम पर चलकर बॉलीवुड में एंट्री कर चुकी है। साल की शुरुआत में 17 जनवरी 2025 को अजय देवगन की फिल्म “आजाद” रिलीज हुई जिसमें राशा थडानी मुख्य किरदार में नजर आए इनके साथ अजय देवगन के भांजे अमन देवगन ने भी इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया। अमन और राशा के अच्छे अभिनय के बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करने में असफल रही है।
सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान:
सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए काफी समय से चर्चाओं में थे। इस साल 2025 को उन्होंने अपनी फिल्म “नादानियां” से बॉलीवुड में कदम रखा उनके साथ मुख्य भूमिका में खुशी कपूर नज़र आई थी। इब्राहिम अली खान के अभिनय को दर्शकों से मिली जुली प्रतिक्रियाएं मिली पर फिल्म की कहानी दर्शकों के दिलों में नहीं उतर पाई।
इब्राहिम अब अपनी अगली फिल्म “सरज़मींन” में एक नए लुक के साथ दर्शकों के बीच आने वाले है।
आमिर खान के बेटे जुनैद खान:
आमिर खान के बेटे जुनैद खान ओटीटी पर महाराजा फिल्म से डेब्यू कर चुके हैं जहां उनकी एक्टिंग को सरहाना भी मिली थी। पर इस साल 2025 में जुनैद खान ने “लवयापा” फिल्म से बड़े पर्दे पर एंट्री की इसकी चर्चा काफी दिन पहले से होने लगी थी पर फिल्म रिलीज के बाद दर्शकों के दिलों में उतरने में नाकामयाब रही। इस फिल्म में श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर भी बड़े परदे पर पहले बार नज़र आई थी इससे पहले वह द आर्चीज से अपनी एक्टिंग की शुरुआत कर चुकी थी।
संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर:
अभिनेता संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर भी बॉलीवुड में डेब्यू कर चुकी है उनकी फिल्म आंखों की गुस्ताखियां
हाल ही में 11 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में आई है इस फिल्म में शनाया के साथ विक्रांत मैसी मुख्य भूमिका में है। फिल्म रिलीज के शुरुआती दिनों में कुछ खास प्रदर्शन करती नज़र नहीं आ रही है।
चंकी पांडे के भतीजे अहान पाण्डेय:
अभिनेता चंकी पांडे के भतीजे और चिक्की पांडे के बेटे अहान पांडे भी जल्द ही 2025 में बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले है। वह एक म्यूजिकल ड्रामा फिल्म “सैयरा” में नज़र आने वाले है। यह फिल्म 18 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया जिसे दर्शकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिलीं है अब देखना यह है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन करती है।
READ MORE
मशहूर एक्टर “रंजीत” को आखिर क्यों खाना पड़ रही हैं चटनी रोटी