These are just 4 reasons to watch Jigra:जिगरा फिल्म को 11 अक्टूबर से सिनेमा घरो में रिलीज़ कर दिया गया है। फिल्म का ट्रेलर जितना इम्प्रेसिव था कुछ उसी तरह से ये फिल्म भी प्रभावशाली है। इस फिल्म से कुछ बहुत ज़ादा उम्मीदे नहीं थी पर फिर भी ये फिल्म,उन उम्मीदों से कही आगे दिखाई पड़ती है। अगर आपके पास कोई वजह नहीं है इस फिल्म को देखने की तो हम बता रहे है वो चार वजह जिसके कारण आप इस फिल्म को सिनेमा घरो में देख सकते है।
जिगरा फिल्म के पॉज़िटिव रिव्यु
इस फिल्म को जादातर सभी क्रिटिक्स के पॉजिटव रिव्यु मिले है।कोमल नाहटा के अनुसार जिगरा मास मसाला इंटरटेनमेंट फिल्म नहीं है। इस फिल्म से आम जनता कनेक्ट नहीं करेगी। ये सिर्फ क्लास ऑडियंस के लिये है,जो की बड़े शहर मल्टीप्लेक्स में देखि जाने वाली है। क्लास ऑडियंस वो होती है जो थोड़ी अलग तरह की फिल्मे देखना पसंद करती है।
एन डी टीवी की तरफ से इस फिल्म को पांच में से तीन स्टार दिये गये है और फर्स्टपोस्ट ने जिगरा को दिये है पांच में से साढ़े तीन स्टार, टाइम्स नाउ की तरफ से इस फिल्म को दिये जाते है पांच में से तीन स्टार अगर ओवरआल यूट्यूब,न्यूज़,बॉलीवुड वेबसाइट,शोशल मिडिया,टीवी चैनल इन सब के रिव्यु का एवरेज निकले तो ये एक एवरेज फिल्म की श्रेणी में आती है।
इसका मतलब है के अगर आप मास मसाला एक्शन फिल्मो को छोड़ कर कुछ अलग हट कर फिल्मे देखने का शौक रखते है तब आप इस फिल्म को एक बार देख सकते है वो भी पूरी फैमिली के साथ बैठ कर।
फिल्म की प्रोडक्शन वैलु
जिगरा फिल्म की प्रोडक्शन वैलु काफी अच्छी है फिल्म का बजट 90 करोड़ का है और ये 90 करोड़ कहा पर खत्म किये गये है वो हमें फिल्म में दिखाई पड़ता है। फिल्म की सेट डिजाइन ,कैमरा वर्क,कास्टिंग,स्पेशल इफेक्ट जो जादा नहीं है पर जितने भी है सब परफेक्ट है फिल्म की एडिटिंग,डायरेक्शन सब कुछ शानदार है ,इसको देख कर लगता है के धर्मा प्रोडक्शन ने फिल्म पर खुल कर पैसा खर्चा किया है।
कहानी
जिगरा एक भावात्मक कहानी है जो आपके दिल को छू सकती है,जिसमे भाई बहन के प्यारे रिश्ते को दिखाया गया है वो भी तनावपूर्ण परिस्तिथियों में।
राजी, गंगू बाई,डार्लिंग जैसी फिल्मो को देखे तो आलिया भट्ट अपनी कुछ फिल्मो से खुद को इम्प्रोव करती दिखाई दे रही है।जिगरा में आलिया की एक्टिंग को आप एक लेवल ऊपर की तरफ जाते देखेंगे ।
कहानी में दिखाया गया है के आलिया और इसके भाई ने अपने माँ बाप को बचपन में ही खो दिया है। अब छोटे भाई की ज़िम्मेदारी आजाती है बड़ी बहन पर इन दोनों को देख कर ऐसा लगता है के दुनिया के सभी भाई बहन की जोड़ी इसी तरह की होनी चाहिये। जिगरा की स्टोरी यूनिक और फ्रेश है आज कल की मसाला फिल्मो को देखते हुए ।
इसमें आपको मसाला नहीं बल्कि इमोशन को दिखाया गया है। बड़ी बहन अपने छोटे भाई के लिये जान पर खेलने को तैयार है। कहानी शुरू से ही रफ़्तार पकड़ लेती है आलिया के भाई को झूठे ड्रग्स के केस में फसा दिया जाता है अब आलिया को अपने भाई को जेल से छुड़ाना है वो भी किसी भी कीमत पर। आलिया की टेंशन को देख कर आप वो टेंशन खुद भी फील करने लग जाते है। कहानी काफी आकर्षित करती है जिसे एक बार तो देखा जा सकता है।
निर्देशन
फिल्म में वासन बाला का कमाल का निर्देशन हमें देखने को मिलता है। इनके निर्देशन को देख कर किसी भी तरह से ऐसा नहीं लगता के कुछ कमी रही हो।इन्होने स्क्रीन प्ले को बहुत अच्छे ढंग और एक सिनेमैटिक दृष्टिकोण से पर्जेट किया है उसकी जितनी भी सराहना की जाये वो कम है। फिल्म में कैमरा एंगल का इस्तेमाल इस तरह से किया गया है ताकि कहानी प्रभावी दिखाई पड़े जितना बजट था फिल्म को देख कर ऐसा लगता है के उसका पूरा और सही से इस्तेमाल हुआ है।
ये भी पढिये
VVKWWV REVIEW:राजकुमार राव का टैलेंट हुआ बर्बाद “फिल्म ने किया निराश”
Gorre Puranam:जब भेड़ पहुंची जेल क्या आपने देखी है ऐसी अनोखी फिल्म?”
Raat jawan hai:”मैरिज लाइफ के उतार-चढ़ाव क्या ये आपकी शादीशुदा जिंदगी बदल देगा?
Who Is Succha Singh Soorma : कैसे बना सुच्चा सिंह, सुच्चा सिंह से सूरमा?? यहां जानिए सब कुछ
Bhool Bhulaiyaa 3 Trailer Breakdown ओवर एक्टिंग की दुकान जल्दी का काम शैतान का
Sabari Movie Review In Hindi : एक माँ, जिसकी बेटी के है दो बाप,क्यों और कैसे देखिये इस फिल्म में
अलग-अलग कहानियों का एक संगम,क्या यह वेब सिरीज़ आपका दिल जीत पाएगी?
Extra ordinary:कॉमेडी और हॉरर का परफेक्ट मिश्रण,क्या यह फिल्म आपको डराने में कामयाब होगी?