Elvish Yadav: एल्विश यादव के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग, फैंस में दहशत पुलिस जांच में जुटी

Elvish Yadav firing

17 अगस्त 2025: यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी विनर एल्विश यादव एक बार फिर सुर्खियों में हैं लेकिन इस बार वजह बेहद चौंकाने वाली है। उनके गुरुग्राम वाले घर पर अज्ञात हमलावरों ने गोलियां चलाई जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। एल्विश के फैंस अब उनकी सलामती की दुआ कर रहे हैं जबकि पुलिस मामले की तह तक पहुंचने की कोशिश में लगी है। आइए जानते हैं पूरी कहानी।

सुबह-सुबह मची अफरा तफरी

सुबह करीब 5:30 से 6 बजे के बीच, गुरुग्राम के सेक्टर 57 में एल्विश यादव के घर पर बाइक सवार कुछ अज्ञात लोग पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि 24-25 राउंड गोलियां चलीं जिसकी आवाज से आसपास के लोग सभी लोग सहम गए। अच्छी बात ये रही कि एल्विश उस वक्त घर पर नहीं थे। घर में सिर्फ उनकी मां सुषमा यादव और एक केयरटेकर मौजूद थे।

Youtuber Elvish Yadav Firing
Youtuber Elvish Yadav Firing

केयरटेकर ने डर के मारे अंदर भागकर एल्विश के पिता को फोन किया और फिर पुलिस को सूचना दी लेकिन हमलावर फायरिंग के बाद तुरंत फरार हो गए, पुलिस जब घटना स्थल पर मौके पर पहुंची वहां उन्हें गोलियों के खोखे मिले। लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक एलवीश यादव फायरिंग मामले में सीसीटीवी फुटेज से हमलावरों की पहचान की कोशिश हो रही है।

पुलिस की जांच:

पुलिस ने तुरंत जांच शुरू कर दी है अधिकारियों का कहना है कि ये हमला एल्विश के पुराने विवादों से जुड़ा हो सकता है क्योंकि वे अक्सर किसी न किसी से पंगा लेते रहते हैं। फैंस में ये अफवाह उड़ रही है कि क्या इसमें बिश्नोई गैंग का हाथ है? क्योंकि एल्विश पहले भी स्नेक वेनम केस और अन्य झगड़ों में फंसे हैं, जो दुश्मनी की वजह बन सकती है। गुरुग्राम पुलिस के एक अधिकारी ने बताया “हम हर एंगल से जांच कर रहे हैं, जल्द ही सच सामने आएगा” हालाँकि पुलिस दवारा अभी तक एलवीश यादव फायरिंग के बाद कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है लेकिन एलविश की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

फैंस की प्रतिक्रिया:

एल्विश के लाखों फैंस सोशल मीडिया पर परेशान हैं कोई लिख रहा है “भाई को कुछ मत होने दो” तो कोई पूछ रहा है “कौन है वो जो एल्विश से इतनी नफरत करता है” ये घटना एल्विश की जिंदगी में नया ट्विस्ट लाई है जो पहले से ही विवादों से घिरे रहते हैं। फैंस का मानना है कि ये हमला उनके बोल्ड अंदाज की वजह से हो सकता है।

एल्विश का वर्कफ्रंट:

विवादों के बीच एल्विश का करियर रफ्तार पकड़ रहा है। वे हाल ही में ‘लाफ्टर शेफ सीजन 2’ जीते हैं और अब एक्टिंग डेब्यू की तैयारी में हैं। एक बड़ा वेब सीरीज प्रोजेक्ट उनके हाथ लगा है हालांकि डिटेल्स अभी गुप्त रक्खी गयी हैं। फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि ये मुश्किल वक्त जल्द गुजर जाए और एल्विश और मजबूत होकर लौटें।

READ MORE

The Bads Of Bollywood: आर्यन खान की डेब्यू वेब सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ का धमाकेदार फर्स्ट लुक रिलीज, फैंस हुए दीवाने

बाग़ी 4 टीज़र की ये बड़ी गलतियाँ जो आपने मिस की हैं?

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts

Related Post