The White Lotus:अमीर घरानों के काले सच से रूबरू कराता दिलचस्प शो

The White Lotus season 3

The White Lotus season 3 cast and episode 1 review in hindi:यह कहानी उन अमीर घरानों की है, जो साल में कई बार छुट्टियाँ मनाने दूसरे देशों में जाते हैं। जहाँ पर वे सभी अपनी परेशानियों को भूलकर चैन की साँस ले सकें और अपनी ज़िंदगी को और भी ज़्यादा इंजॉय कर सकें।

ठीक इसी तरह से एचबीओ की ओरिजिनल वेब सीरीज़ “द व्हाइट लोटस सीज़न ३” की कहानी भी दर्शाती है, जिसे आज 17 फरवरी 2025 के दिन सोमवार को ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘जियोहॉटस्टार’ पर इंग्लिश के साथ-साथ हिंदी, तमिल, तेलुगू और कन्नड़ भाषा में भी रिलीज़ कर दिया गया है।

फिलहाल, द व्हाइट लोटस सीज़न ३ के पहले एपिसोड को प्लेटफॉर्म पर लाइव कर दिया गया है, जिसके आने वाले अगले नए एपिसोड्स हर हफ्ते देखने को मिलेंगे।

व्हाइट लोटस शो फ्रेंचाइज़ी की शुरुआत साल 2021 में इसके सीज़न १ से हुई थी, और इसका सीज़न 2 साल 2022 में आया था, और फाइनली सीज़न 3 को 2025 में लाया गया है।

द व्हाइट लोटस सीज़न ३ कास्ट:

लेक पत्रावाड़ी:

यह एक अधेड़ उम्र की महिला हैं, जिन्होंने सीरीज़ में श्रीताला का किरदार निभाया है। साथ ही, थाईलैंड में स्थित इस होटल व्हाइट लोटस की मालिक भी हैं, जो इस पूरे होटल को संचालित करती हैं।

बेलिंडा (नताशा रोथवेल):

बेलिंडा इससे पहले व्हाइट लोटस की दूसरी ब्रांच की होटल में मैनेजर का काम करती हैं, और वर्तमान समय में थाईलैंड के होटल व्हाइट लोटस में सपा का ज्ञान प्राप्त करने अपनी इस दूसरी होटल ब्रांच में आई हुई हैं।

तायमे थापथिमथोंग:

सीरीज़ में मिस्टर तायमे का नाम ‘गैटोक’ है, जो कि इस होटल को सुरक्षित रखने का काम करते हैं और साथ ही होटल में आने वाले सभी गेस्ट्स की गतिविधियों पर भी नज़र रखते हैं।

लालिसा मनोबल:

‘मूक’ नाम के किरदार में नज़र आने वाली यह खूबसूरत महिला, इस होटल की वेलनेस प्रक्रिया को संचालित करती है और साथ ही गेस्ट की राय को भी बारीकी से सुनकर उन्हें उनके प्रयोग में आने वाली चीज़ें मुहैय्या करती है।

सैम निवोला:

सीरीज़ में सैम ने ‘लोचलान रैटलिफ़’ नाम के लड़के का किरदार निभाया है, जो फिलहाल हाई स्कूल की पढ़ाई कर रहा है, पर अपनी फैमिली के बने हुए हॉलीडे प्लान में बुरी तरह से फँस चुका है। साथ ही, यह पाइपर और सैक्सन का छोटा भाई भी है।

पैट्रिक श्वार्जनेगर:

सीरीज़ में पैट्रिक ने ‘सैक्सन रैटलिफ़’ का किरदार निभाया है, जोकि सैम और पाइपर का सबसे बड़ा भाई है। साथ ही, सैक्सन एक काफ़ी रंगीन मिज़ाज इंसान भी है, जो मज़ाकिया होने के साथ-साथ थोड़ा अजीब भी है।

सारा कैथरीन हुक:

सारा ने इस शो में पाइपर रैटलिफ़ की भूमिका निभाई है, जोकि टीम और विक्टोरिया की छोटी बेटी है, साथ ही लोचलान और सैक्सन की सबसे छोटी बहन भी। जिन्होंने इससे पहले ‘क्रुएल इंटेंशन’ जैसे शो में भी काम किया है।

विक्टोरिया रैटलिफ़ (पार्कर पोसी):

‘पार्टी गर्ल’ जैसी बेहतरीन फिल्म में नज़र आई अदाकारा पार्कर ने सीरीज़ में एक माँ का किरदार निभाया है, जो अपने तीन बच्चों और हस्बैंड के साथ होटल व्हाइट लोटस में रिलैक्स करने आई है।

टिमोथी रैटलिफ़ (जेसन इसाक):

टिमोथी अपने परिवार के मुखिया हैं और पेशे से एक बड़े बिजनेसमैन हैं, साथ ही पार्कर पोसी के हस्बैंड भी हैं, जो अपने तीनों बच्चों और बीवी के साथ छुट्टियाँ मनाने गए हैं।

केट, जोकि एक काफ़ी बातूनी महिला है, जिसे हँसी-मज़ाक और गप्पे लड़ाना काफ़ी पसंद है, और हर किसी से उसकी दोस्ती भी हो जाती है।

लॉरी (कैरी कून):

लॉरी पेशे से एक वकील हैं और अपनी बेस्ट फ्रेंड के साथ थाईलैंड के इस होटल में छुट्टियाँ मनाने आई हैं।

जैकलिन (मिशेल मोनाघन):

जैकलिन, हॉलीवुड की एक मशहूर अभिनेत्री हैं, जिन्होंने होलीडे ट्रिप का प्लान बनाया, जहाँ पर आने के बाद उनकी मुलाकात अपनी बचपन की दोस्तों से होती है।

चेल्सी (एमी लू वुड):

चेल्सी का रोल भले ही इस शो में काफ़ी छोटा हो, पर जिस तरह से इसे व्हाइट लोटस सीज़न ३ के पहले एपिसोड में दिखाया गया है, उसे देखकर यह मालूम पड़ता है, कि चेल्सी का रोल शो में आगे चलकर काफ़ी महत्वपूर्ण होने वाला है, क्योंकि उसका पति ‘रिक’ गैरकानूनी चीज़ों में लिप्त है।

रिक हैचेट (वाल्टन गोगिंस):

यह इस शो का एक काफ़ी दिलचस्प किरदार है, जो भले ही मिज़ाज से काफ़ी रौड और कुछ सही दिखाई देता हो, फिर भी इसके दिमाग़ के भीतर कुछ हलचल चल रही है, जोकि अपनी पत्नी चेल्सी के साथ थाईलैंड के इस होटल व्हाइट लोटस में छुट्टियाँ मनाने आया है।

शार्लोट ले बॉन:

सीरीज़ में शार्लोट ने क्लो नाम की लड़की का किरदार निभाया है, जो कनाडा फैमिली से आती है। साथ ही, यह होटल व्हाइट लोटस में एंजॉय करने आई है, जहाँ पर उसकी मुलाकात एक अपने ही जैसी लड़की से होती है।

द व्हाइट लोटस एपिसोड १ रिव्यू:

शो की कहानी मुख्य रूप से थाईलैंड के एक बहुचर्चित होटल, व्हाइट लोटस के इर्द-गिर्द बुनी गई है, जहाँ पर देश-विदेश से पर्यटक अपने वीकेंड को एंजॉय करने आते हैं।

जिन्हें 7 दिन तक व्हाइट लोटस की सुविधाएँ मुहैया कराई जाती हैं, जिनमें स्पा और मेडिटेशन जैसी चीज़ें भी शामिल हैं। फिलहाल, इसके पहले एपिसोड में कहानी को सेटअप किया जा रहा है, जिसमें एक-एक करके सभी कैरेक्टर्स का इंट्रोडक्शन करवाया जाता है।

हालाँकि, फिलहाल इसके पहले एपिसोड को ही हिंदी में लाया गया है, पर जिस तरह से एपिसोड वन की शुरुआत होती है, वह काफ़ी दिलचस्प है। इसके पहले ही सीन में होटल के भीतर हो रही अफ़रा-तफ़री को दर्शाया गया है, जैसे मानो व्हाइट लोटस के भीतर कोई आतंकवादी हमला हो रहा हो।

जहाँ पर ‘लोचलान रैटलिफ़’ अपनी माँ ‘विक्टोरिया’ को ढूँढ रहा है, जो शायद इस गोलीबारी के दौरान मारी जा चुकी हैं। और अगले ही सीन में कहानी प्रेजेंट टाइम से शुरू होती है, जहाँ पर सभी किरदार एक-एक करके कहानी में सेटअप हो रहे हैं।

द व्हाइट लोटस सीज़न ३ एपिसोड २ रिलीज़ डेट:

आज 17 फरवरी 2025 के दिन इसके पहले एपिसोड को जियोहॉटस्टार पर रिलीज किया गया है। जिसे देखने के लिए मात्र 40 से 50 मिनट का वक्त देना होगा। द व्हाइट लोटस सीजन ३ के सेकंड एपिसोड को 24 फरवरी 2025 के दिन सोमवार को रिलीज किया जाएगा।

READ MORE

Sajid Nadiadwala birthday:आगामी फिल्म सिकंदर से चर्चा मे रहने वाले साजिद नाडियाडवाला बड़ी बड़ी फिल्मो के रह चुके निर्माता

kim sae ron death mystery:गिटार मैन की एक्ट्रेस किम से रॉन की मौत के पीछे छिपा क्या है राज?

Laggam:एक फिल्म जो दिखाती है कि कैसे पैसा बन जाता है रिश्तों में दीवार

Author

  • movie reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है मैने अपनी ब्लॉगिंग की शुरवात न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी अभी के टाइम पर मै कई मीडिया संस्थानों के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ उनमे से एक फिल्मीड्रीप है मै हिंदी इंग्लिश तमिल तेलगु मलयालम फिल्मो का रिव्यु लिखता हूँ । आशा करता हूँ के मेरे द्वारा दिए गए रिव्यु से आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment