The Whirlwind netfliks:नेटफ़्लिक्स ने हमारे सामने एक और कोरियन ड्रामा पेश किया है जिसका नाम है द व्हिरलविंद इस नाम का मतलब होता है बवंडर और ये ड्रामा अपने नाम की तरह ही बवंडर लाने वाला है।
जी हां जैसा इस ड्रामा का नाम है ठीक उसी तरह से इस ड्रामा में चीज़े होती हुई दिखाई दी है। इस सीरीज में टोटल बारह एपिसोड है जिनकी टाइमिंग की बात करें तो कुछ एपिसोड हमें एक घंटे के देखने को मिलते है और कुछ एपिसोड हमें चालीस से पचास मिनट के।
इस कोरियन ड्रामा की जो सबसे अच्छी चीज़ है वो ये है के आप इस कोरियन ड्रामा को अपनी फैमिली के साथ बैठ कर देख सकते है। यहाँ पर एक बात आपको जरूर जानना चाहिए के ये कोरियन ड्रामा सबके लिए नहीं बनाया गया है ऐसा क्यों है वो आपको हम अपने आर्टिकल में आगे बतायेगे।
इस ड्रामा की स्टोरी की अगर बात की जाये तो आपको इसमें एक पॉलिटकल बैकग्राउंड दिखाया जाता है जहा पर दिखाया गया है जो प्राइम मनिस्टर है कोरिया को वो कोरिया के प्रिसिडेंट को मार कर कोरिया को करप्शन मुक्त बनाना चाहता है।
पर प्राइम मनिस्टर के इस प्लान को फेल करने के लिए किम हेई मौजूद होता है जो उनको ऐसा करने से रोकता है अब यहाँ पर सोचने वाली ये बात है के आखिर प्राइम मनिस्टर प्रसिडेंट को क्यों खत्म करना चाहता है प्राइम मनिस्टर कोरिया के किस करप्शन को खत्म करना चाहता है। इन सब राज से पर्दा उठाने के लिए आपको इस कोरियन ड्रामा के सभी पार्ट देखने होंगे।
अगर आप लोग फैंटसी रोमांटिक टाइप के कोरियन ड्रामा देखना पसंद करते है तो ये ड्रामा आपके लिए बनाया ही नहीं गया है। पर अगर आप को थिरलर और पॉलिटिक्स पर बेस फिल्मे देखना अच्छी लगती है तो आप इस फिल्म के दीवाने हो जाएगे। ये कोरियन ड्रामा बहुत है बढ़िया तरीके से पोलिटिकल थिरलर को प्रजेंट करता है।
जिसको देख आपका पूरा दिमाग फट सकता है ड्रामा के शुरू के दो से तीन एपिसोड देख कर आप समझ जायेगे के इस ड्रामा को आगे देखा जाये या न देखा जाये फिल्म में जिस तरह से पलिटिकल सेटअप दिखाया गया है कांसप्रेंसी दिखाई गई है। किस तरह से सत्ता को गिराया जाता है और किस तरह से सत्ता को हथियाया जाता है टॉम एंड जैरी की तरह इस राजनितिक लड़ाई देख कर डेफिनेटली आपको बहुत मज़ा आने वाला है।
ड्रामे के थ्रिल को इसका बीजीएम और भी मज़ेदार बनाता है हर एक एपिसोड में आपको बहुत सी इंस्ट्रस्टिंग चीज़े दिखाई जाती है जो की इस ड्रामा से आपको पूरी तरह से जोड़ने में कामयाब साबित होती है। छोटे-छोटे करेक्टर को देख कर आपको लगेगा के अब इनके साथ आगे क्या होने वाला है यही चीज़ आपको इस ड्रामा के साथ लास्ट तक जोड़ कर रखने वाली है।
ड्रामे को खत्म कुछ इस तरह से किया गया है जिसकी वजह से जब भी इस सीरीज का दूसरा सीजन आएगा आप उसे मिस नहीं करेंगे। फिल्म के दोनों मेंन करेक्टर ने बहुत बेहतरीन काम किया है इन दोनों करेक्टर को आप इस फिल्म से पहले भी एक साथ द मून नाम की फिल्म में देख चुके होंगे।
अगर आप लोग को पोलिटिकल बेस फिल्मे देखना बहुत पसंद है या फिर आपको कॉन्सप्रेसी बेस थिरलर सीरीज देखना अच्छा लगता है तब आप इस फिल्म को खूब पसंद करने वाले है इसमें रोमांस नहीं देखने को मिलने वाला है पूरा शो थिरलर है।
ड्रामा के अगर निगेटिव पॉइंट की बात की जाए तो यही है के इसको सात पार्ट में भी बनाया जा सकता है पर बेमतलब स्टोरी को थोड़ा बहुत घसीटा गया है हमारी तरफ से इस फिल्म को दिये जाते है दस में से आठ स्टार।
पांच सुपर हीरो की कहानी पर इसे फैमिली के साथ न देखे Supacell Review netflix in hindi