Supacell Review netflix:अगर आप सुपर सेल नाम की फिल्म देखना चाहते है तो फिल्म देखने से पहले पढ़े हमारा ये रिव्यु इस सीरीज के कुल छे एपिसोड है जिनको देखने के लिए आपको बहुत मेहनत करने की जरुरत नहीं है क्युकी ये सभी एपिसोड की लेंथ चालीस से पचास मिनट की है।
बात की जाये अगर इस सीरीज की हिंदी डबिंग की तो उसे बहुत ही ढंग से किया गया है। सीरीज में आपको कुछ एडल्ट सीन भी देखने को मिलते है इस लिए इस फिल्म को अपनी फैमिली के साथ बैठ कर न देखे।
सीरीज का कांसेप्ट है सुपर हीरो, इस तरह की बहुत सी कहानिया हमने अपने बचपन से सुन रक्खी है। अगर आप को सुपर हीरो पर फिल्मे देखना पसंद है और आप ने बहुत सी सुपर हीरो पर बचपन में कॉमिक्स पढ़ी है फिल्मे वेब सीरीज देख रक्खी होगी तब आपके दिमाग में एक बात आएगी के आखिर ये सुपर हीरो सीरीज आपको क्या दिखाने वाली है।
फिल्म की कहानी में एक शहर दिखाया गया है और उस शहर में चार से पांच लोग दिखाए गए है। ये सभी लोगो का डिफरेंट-डिफरेंट बैकग्राउंड से ताल्लुक होता है और एक दिन इन लोगो को पता चलता है के इनके पास एक सुपर नेचुरल पावर आगयी है। ये सभी लोग एक दूसरे को नहीं जानते है।
सीरीज का ट्विस्ट ये है के इन सभी लोगो को फ्यूचर से कोई आकर मारने की कोशिश करता है। वो कौन होता है जो इन सुपर हीरो को मारने के लिए आया है सीरीज में एक माइका नाम का लड़का होता है जो इन सब सुपर हीरो को एक जगह पर लाता है और टीम बनाता है। अब यहाँ पर मेंन बात ये आती है के इन सभी लोगो के पास सुपर पॉवर कैसे आती है और वो दूसरे ग्रह का बंदा इनको मारने की कोशिश में क्यों लगा हुआ होता है इन्ही सब चीज़ो को जानने के लिए आपको ये सीरीज देखनी होगी।
अगर आप ने अपने जीवन में बहुत सी सुपर हीरो वाली फिल्मे देखि है तब आप इस फिल्म को न भी देखे तब भी कोई दिक्कत नहीं है। क्युकी इस सीरीज में औरो से कुछ नया पन देखने को नहीं मिलता है। इस सीरीज की कहानी को अभी पूरी तरह से खत्म नहीं किया गया है।ये सीजन एक इंट्रेस्टिंग जगह पर खत्म होती है।
अगर आप ने सुपर हीरो वाली फिल्मे ज़ादा नहीं देखि है तब ये सीरीज आप को काफी हद तक इम्प्रेस करने वाली है क्युकी सीरीज में कुछ ऐसी चीज़ो को दिखाया गया है जो बहुत ही इंट्रेस्टिंग है फिल्म का कॉन्सेप्ट थोड़ा हट कर दिखाया गया है।
सीरीज में जितने भी सुपर हीरो दिखाए गए है वो बहुत ज़ादा अपने पावर का इस्तेमाल करते हुए नहीं दिखाई दिए है। और एक सुपर हीरो प्रेमी को अपने सुपर हीरो को एक्शन करते देखना पसंद होता है पर यहाँ पर आपको सीरीज से निराशा ही हासिल होने वाली है। अगर आप को एक्शन फिल्मे देखना पसदं है तब आप इस फिल्म से दूर ही रहे तो अच्छा है पर हां अगर आप एक ड्रामा सीरीज के लवर है तब आप इसे देख सकते है।
बात की जाये अगर सीरीज की vfx की तो वो भी बस एवरेज है अगर आपके पास टाइम है और देखने को कुछ नहीं है तो ये फिल्म एक बार देख सकते पर तब जब इस सीरीज का दूसरा सीजन आजाये अगर दूसरा सीजन नहीं आता है तो इस सीजन को देखना बेमतलब ही होने वाला है।
इस सीरीज को हमारी तरफ से दिया जाता है दस में से छे स्टार
Stree 2 Teasure Review:आगयी है स्त्री,इसबार मारने नहीं रक्षा करने