The Turkish Detective:यह जासूसी फिल्म देखे या न देखे जानिये ?

The Turkish Detective Review HINDI

The Turkish Detective Review HINDI:2023 में रिलीज़ हुई द तुर्किश डिटेक्टिव जो कि एक अमेरिकन-ब्रिटिश क्राइम ड्रामा सीरीज है। यह पूरी सीरीज आधारित है Barbara Nadel नाम की बुक के ऊपर जो कि 1999 में छपी थी। इस पूरी सीरीज को बेन शिफर, रेमंड खौरी और नील बिस्वास, कैरोलीन हेनरी तीन राइटरों ने मिल कर लिखा है।

अब यह सीरीज अपने आठ एपिसोड के साथ जियो सिनेमा के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हिंदी में रिलीज कर दी गयी है हर एपिसोड की लंबाई 40 से 50 मिनट के बीच की है।

कहानी

कहानी में सेटिन इकमेन, यासेमिन एलन, मेहमत सुलेमान नाम के तीन जासूस देखने को मिलते हैं। इसके हर दो एपिसोड में अलग-अलग क्राइम सीन देखने को मिलते और सब मिल कर उन केस को सुलझाने के काम करते हैं। जिस तरह के केस इनके सामने आते हैं और यह उसको इन्वेस्टीगेशन करते हैं यह देखना कुछ ज्यादा उत्साह नहीं पैदा करता।

साथ ही इनकी निजी ज़िंदगी में चल रहे उतार-चढ़ाव को भी दिखाया जाता है जो शो को थोड़ा सीरियस वे में ले जाता है। एक महिला की हत्या कर के इसके मृतक शरीर को कब्रिस्तान में फेंक दिया जाता है इस केस की इन्वेस्टीगेशन करने के लिए इनकी पूरी टीम काम करती है जो अलग तरह के रहस्य से भरी दुनिया में लेकर जाती है जिसमें बहुत सा थ्रिल और सस्पेंस देखने को मिलता है। अब इस मर्डर मिस्ट्री को डिटेक्टिव की टीम किस तरह सॉल्व करती है यही सब हमें इस पूरी सीरीज में देखने को मिलता है।

शो को हिंदी डबिंग के साथ पेश किया गया है पर फिर भी बहुत से डायलॉग को तुर्किश में ही रखा गया ,पर इससे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता आसानी से कहानी समझ आ जाती है। अगर आप एक प्रो फिल्मी है तो इसमें आपको कुछ देखने को नहीं मिलता पर अगर आप कम फिल्में देखते हैं तब आप को डेफिनेटली यह अच्छी लगेगी।

कहानी लंबी होने के कारण थोड़ी बोर सी लगने लगती है। कुछ सीन इस तरह से भी पेश किए गए जो दिमाग घुमाने का काम करते है। शो बिना किसी इमोशन क्रिएट किए बिना, खत्म कर दी जाती है। कहानी में सस्पेंस टेंशन थ्रिल की कमी देखने को मिलती है। प्रोडक्शन वर्क, सिनेमाटोग्राफी, कलर ग्रेडिंग, म्यूज़िक सब कुछ अच्छा है।

निष्कर्ष

कुछ किस सीन के साथ एडल्ट भाषा का प्रयोग हुआ है अब यह आप पर निर्भर करता है के फैमिली के साथ देखे या न देखे। यह एक एवरेज सीरीज है , पर इसे एक बार देखा जा सकता है। आईएमडीबी की ओर से इसे दिए जाते हैं 6.6 और फिल्मी ड्रिप की ओर से पांच में से ढाई स्टार।

READ MORE


VidaaMuyarchi:अजीत की नई फिल्म में कौन सा छिपा है बड़ा राज़ जानिए ?

VidaaMuyarchi:अजीत की नई फिल्म में कौन सा छिपा है बड़ा राज़ जानिए ?

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts