The Turkish Detective Review HINDI:2023 में रिलीज़ हुई द तुर्किश डिटेक्टिव जो कि एक अमेरिकन-ब्रिटिश क्राइम ड्रामा सीरीज है। यह पूरी सीरीज आधारित है Barbara Nadel नाम की बुक के ऊपर जो कि 1999 में छपी थी। इस पूरी सीरीज को बेन शिफर, रेमंड खौरी और नील बिस्वास, कैरोलीन हेनरी तीन राइटरों ने मिल कर लिखा है।
अब यह सीरीज अपने आठ एपिसोड के साथ जियो सिनेमा के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हिंदी में रिलीज कर दी गयी है हर एपिसोड की लंबाई 40 से 50 मिनट के बीच की है।
Haluk Bilginer ve Yasemin Kay Allen’in başrollerinde yer aldığı, 15 Aralık günü yayınlanacak “The Turkish Detective”dizisinden ilk fragman yayınlandı.pic.twitter.com/IpvNp6Cjy1
— Filmlerden (@filmdenkare) December 1, 2023
कहानी
कहानी में सेटिन इकमेन, यासेमिन एलन, मेहमत सुलेमान नाम के तीन जासूस देखने को मिलते हैं। इसके हर दो एपिसोड में अलग-अलग क्राइम सीन देखने को मिलते और सब मिल कर उन केस को सुलझाने के काम करते हैं। जिस तरह के केस इनके सामने आते हैं और यह उसको इन्वेस्टीगेशन करते हैं यह देखना कुछ ज्यादा उत्साह नहीं पैदा करता।
साथ ही इनकी निजी ज़िंदगी में चल रहे उतार-चढ़ाव को भी दिखाया जाता है जो शो को थोड़ा सीरियस वे में ले जाता है। एक महिला की हत्या कर के इसके मृतक शरीर को कब्रिस्तान में फेंक दिया जाता है इस केस की इन्वेस्टीगेशन करने के लिए इनकी पूरी टीम काम करती है जो अलग तरह के रहस्य से भरी दुनिया में लेकर जाती है जिसमें बहुत सा थ्रिल और सस्पेंस देखने को मिलता है। अब इस मर्डर मिस्ट्री को डिटेक्टिव की टीम किस तरह सॉल्व करती है यही सब हमें इस पूरी सीरीज में देखने को मिलता है।
Following three police inspectors as they solve crimes, experiencing euphoric highs and tragic lows; set against the backdrop of modern-day Istanbul.#TheTurkishDetective S1 (2023), now streaming on @JioCinema. pic.twitter.com/j6QDxVpRly
— CinemaRare (@CinemaRareIN) February 3, 2025
शो को हिंदी डबिंग के साथ पेश किया गया है पर फिर भी बहुत से डायलॉग को तुर्किश में ही रखा गया ,पर इससे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता आसानी से कहानी समझ आ जाती है। अगर आप एक प्रो फिल्मी है तो इसमें आपको कुछ देखने को नहीं मिलता पर अगर आप कम फिल्में देखते हैं तब आप को डेफिनेटली यह अच्छी लगेगी।
कहानी लंबी होने के कारण थोड़ी बोर सी लगने लगती है। कुछ सीन इस तरह से भी पेश किए गए जो दिमाग घुमाने का काम करते है। शो बिना किसी इमोशन क्रिएट किए बिना, खत्म कर दी जाती है। कहानी में सस्पेंस टेंशन थ्रिल की कमी देखने को मिलती है। प्रोडक्शन वर्क, सिनेमाटोग्राफी, कलर ग्रेडिंग, म्यूज़िक सब कुछ अच्छा है।
निष्कर्ष
कुछ किस सीन के साथ एडल्ट भाषा का प्रयोग हुआ है अब यह आप पर निर्भर करता है के फैमिली के साथ देखे या न देखे। यह एक एवरेज सीरीज है , पर इसे एक बार देखा जा सकता है। आईएमडीबी की ओर से इसे दिए जाते हैं 6.6 और फिल्मी ड्रिप की ओर से पांच में से ढाई स्टार।
READ MORE
VidaaMuyarchi:अजीत की नई फिल्म में कौन सा छिपा है बड़ा राज़ जानिए ?