The Snow Sister Review in Hindi:जैसा कि आप जानते हैं क्रिसमस आने वाला है,और इससे पहले ही दो फिल्में: हॉट फ्रोस्टी और दा मैरी जैंटलमैन नेटफ्लिक्स रिलीज कर चुका है जो की क्रिसमस थीम पर बनी हुई है।
लेकिन अब नेटफ्लिक्स ने अपने पिटारे से एक और फिल्म अपने प्लेटफार्म पर रिलीज की है जिसका नाम ‘द स्नो सिस्टर‘ है। फिल्म की लेंथ 1 घंटा 36 मिनट की है जिसका जोनर फैमिली ड्रामा की कैटेगरी में आता है।
फिल्म का डायरेक्शन ‘सेसिली ए. मोस्ली’ ने किया है, जिसकी मुख्य भूमिका में हमें ‘जान सेलिड़,सेलिना मेयर होवलैंड और मुदित गुप्ता’ दिखाई देते हैं।
मुदित गुप्ता जो कि भारतीय मूल के निवासी हैं हालांकि फिलहाल वे अमेरिका में ही रहते हैं। फिल्म की स्टोरी जूलियन नाम के एक बच्चे के किरदार पर आधारित है जिसका बर्थडे क्रिसमस पर होता है जो की आने ही वाला है लेकिन वह अपनी सिस्टर को लेकर सदमे में है क्योंकि वह इस दुनिया से जा चुकी है।
स्टोरी-
दा स्नो सिस्टर फिल्म की कहानी क्रिसमस के ठीक 1 दिन पहले सेट की गई है जहां पर जूलियन नाम का एक बच्चा दिखाया जाता है जो कि जल्दी ही क्रिसमस के दिन 11 साल का हो जाएगा हालांकि फिर भी वह अपने आने वाले बर्थडे और क्रिसमस ईव के लिए बिल्कुल भी एक्साइटेड नहीं है।
जैसे-जैसे फिल्म आगे बढ़ती है वैसे-वैसे आपको पता चलता है की जूलियन की उदासी का कारण उसकी बहन है जो कि अब इस दुनिया से जा चुकी है।
जूलियन को तैराकी करने का बहुत शौक था तभी ऐसे ही एक दिन तैराकी करते हुए बाहर देखता है जहां पर उसे एक लड़की दिखाई देती है जो की जूलियन को छुप कर देख रही थी जूलियन वहां से बाहर निकलता है।
तभी उसकी मुलाकात उस लड़की से होती है जिसका नाम हेडविग था, जो की ठीक जूलियन की ही उम्र की है और काफी नटखट बातें किया करती है उसकी बातें ऐसी थी जिसे सुनकर कोई भी प्रभावित हो जाए।
अगले दिन इन दोनों की दोस्ती हो जाती है और हेडविग जूलियन को अपने घर इनवाइट करती है जहां जाने के बाद जूलियन को खिड़की से एक अजीब बूढ़ा आदमी दिखाई देता है जो कि रोड के बाहर खड़ा है।
जूलियन के उस आदमी के बारे में पूछने पर हेडविग बात गोलमोल करके खत्म कर देती है।
तभी हेडविक को जूलियन अपनी मरी हुई बहन के बारे में बताता है जोकि आइस स्केटिंग के कारण मरी थी और साथ ही यह भी बताता है कि बहन के जाने के बाद घर वाले काफी दुखी रहते हैं और इस साल शायद वह क्रिसमस भी नहीं मनाएंगे।
आगे की कहानी में आपको एक जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिलता है। जिसमें बहुत से सवाल हैं जैसे की कौन है वह बूढ़ा आदमी।
और कैसे अचानक से जूलियन को हेडविग मिल जाती है। इन सभी सवालों के जवाब जानने के लिए आपको देखनी होगी यह फिल्म जो की नेटफ्लिक्स पर हिंदी और बहुत सारी भाषाओं में उपलब्ध है।
video credit:netflix nordic
टेक्निकल एस्पेक्ट-
फिल्म की सिनेमैटोग्राफी की बात करें तो यह गजब की है जिसमें क्रिसमस का वह चमकीला माहौल देखने को मिलता है जिससे आपको एक सुखद अनुभव की प्राप्ति होती है, पूरा शहर लाइट से जगमगाता है और हर तरफ मानो खुशियां ही खुशियां हो सिवाए जूलियन की जिंदगी के।
क्योंकि यह नेटफ्लिक्स के प्रोडक्शन में बनाई गई है जिसके कारण इसकी प्रोडक्शन क्वालिटी अच्छी है।
साउंड-
फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक काफी मनमोहक है जिसे सुनकर आप क्रिसमस ईव की दुनिया में मानो खो जाते हैं, यह ठीक उसी तरह का है जो कि आपने इससे पहले नेटफ्लिक्स पर आई फिल्म हॉट फ्रोस्टी में भी फील किया होगा।
कैमरा वर्क-
इसके कैमरा एंगल्स ने हर एक सीन में मानो जान डाल दी हो, फिल्म में भले ही किसी भी तरह का सीजीआई न दिखाया गया हो, पर फिर भी इसमें क्रिएट किया गया क्रिसमस का माहौल किसी भी वीएफएक्स को मात दे सकता है।
अभिनय-
फिल्म के सभी कलाकारों ने अच्छी एक्टिंग की है जिसमें इसके मुख्य रोल में नजर आए बाल कलाकार मुदित गुप्ता ने जिस तरह से स्क्रीन पर सिचुएशनल इमोशनस को डेवलप किया है वह देखने में बहुत प्यारा लगता है।
हालांकि यह एक बच्चों की फिल्म है लेकिन फिर भी फिल्म में जिस तरह से परिवार के प्रति प्यार दिखाया गया है उससे बड़े भी बहुत कुछ सीख सकते हैं।
फिल्म की अच्छी बातें-
फिल्म में बहुत प्यारे दृश्यों को दिखाया गया है जिससे कि यह साबित होता है कि इसकी सिनेमैटोग्राफी में काफी वक्त लिया गया है, जिसका रिजल्ट स्क्रीन पर साफ नजर आता है।
फिल्म पूरी तरह से बच्चों को फोकस करती है और उन्हीं को ध्यान में रखकर बनाई गई है। हालांकि इसमें किसी भी तरह का साइंस फिक्शन एलिमेंट नहीं डाला गया।
फिर भी यह एक बेहतरीन फिल्म है।
फिल्म की खामियां-
जैसा कि आप जानते हैं हर अच्छी चीज में कुछ बुराइयां भी होती हैं वैसे ही इस फिल्म के साथ भी है फिल्म की सबसे बड़ी कमी इसकी थीम है जो कि बच्चों को रखकर बनाई गई है जिससे वयस्क ज्यादा अट्रैक्ट नहीं होंगे।
फिल्म कहीं-कहीं पर अपनी पकड़ छोड़ती है हालांकि अगले ही सीन में यह पहले से बेहतर नजर आती है।
निष्कर्ष-
अगर आप इस वीकेंड अपने बच्चों को सिनेमा हॉल में फिल्म दिखाने का प्लान बना रहे हैं तब यह फिल्म आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन है जिसे आप नेटफ्लिक्स के सब्सक्रिप्शन के साथ घर पर ही देख सकते हैं।
साथी इस फिल्म से बड़े भी बहुत कुछ सीख सकते हैं क्योंकि यह परिवार के प्रति उन इमोशंस को हमारे सामने रखती है जिन्हें हम भूलते जा रहे हैं।
फिल्मीड्रिप की ओर से इस फिल्म को दिए जाते हैं 5/3 ⭐ ⭐ ⭐.
Read More
Hot frosty:बर्फ के पुतले से हुआ इंसान को प्यार जानिए इस रोचक कहानी के बारे में