The Roundup Punishment movie review:ड्रग का कारोबार हर रोज हजारों जिंदगियां तबाह करता है, जिन्हे इस्तेमाल तो सिर्फ एक इंसान करता है पर इसका फरक उस इंसान की पूरी फैमिली पर पड़ता है।
इसी गंभीर मुद्दे पर डायरेक्टर ‘हियो म्युंग-हेंग‘ की फिल्म ‘दा राउंडअप पनिशमेंट’ की कहानी को बुना गया है।
यह फिल्में कैसे जांबाज ऑफिसर की कहानी और उसकी टीम पर आधारित है जो अपनी जान पर खेलकर शहर में चल रहे ड्रग्स कार्टेल को पकड़ने में अपनी पूरी जान झोंक देते हैं
।फिल्म की लेंथ तकरीबन 1 घंटे 46 मिनट की है जिसके जॉनर की बात करें तो यह एक्शन और क्राइम की कैटेगरी में आता है।
स्टोरी-
फिल्म की कहानी के मुख्य किरदार में (मा सेओक-डो) ‘मा डोंग-सियोक‘ नजर आते हैं जिन्होंने एक ऑनेस्ट पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभाई है। जो की एक एंटी ड्रग ऑफिसर्स एजेंसी के रूप में काम करते है।
इन की टीम शहर में चल रहे ड्रग्स और माफिया के बिजनेस को रोकने का काम करती है। लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब इनका पाला ऐसे ड्रग माफिया से पड़ता है जो कि अपने बिजनेस को ऑनलाइन चला रहे हैं जिनकी जानकारी काफी गुप्त है। तभी वे इस गैंग के कुछ मेंबर्स को अरेस्ट करते हैं।

pic credit imdb
जिनमें कुछ जरूरी जानकारी निकल कर सामने आती है और इस बात का पता चलता है कि यह लोग अपने ड्रग्स के बिजनेस को फैलाने के लिए ‘क्रिप्टो करेंसी’ का सहारा ले रहे हैं जिसे खरीदने के लिए पैसों की जरूरत नहीं बल्कि क्रिप्टो करेंसी की जरूरत पड़ती है जिसे ट्रेस कर पाना मुमकिन नहीं। क्योंकि यह ड्रग्स गैंग काफी बड़े लेवल पर फैले हुए हैं जिन्हें पकड़ पाना काफी मुश्किल है।
क्या ऑफिसर मा सेओक-डो और उनकी टीम इस ड्रग्स माफिया को खत्म कर पाएगी या नहीं या जानने के लिए आपको देखनी पड़ेगी फिल्म जो की प्राइम वीडियो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है।
टेक्निकल एस्पेक्ट-
फिल्म के बैकग्राउंड म्यूजिक की बात करें तो यह काफी कूल है। कैमरा वर्क भी बेहतरीन नजर आता है जिसमें एक्शन सीक्वेंस को काफी अच्छे से फिल्माया गया है जो कि इस फ्रेंचाइजी की यूएसपी के तौर पर माना जाता है। इसकी सिनेमा ऑटोग्राफ की बात करें तो यह भी काफी सिनेमैटिक लुक में शूट की गई है जो की देखने में आपको काफी लुभाती है।

pic credit imdb
फिल्म की अच्छाइयां-
इसकी अच्छाइयों की बात की जाए तो फिल्म में दिखाया गया एक्शन काफी रियल फील होता है इसके सभी सीन्स नेचुरल लुक देते हैं जिनमें कोई भी बनावटी पन नहीं नजर आता।
फिल्म की कास्ट काफी दमदार है जिसमें ज्यादा बड़े चेहरे तो नजर नहीं आते लेकिन फिर भी जिन कलाकारों ने इस फिल्म में हिस्सा लिया है उन सभी ने अपने काम को अच्छे से किया है। फिल्म काफी गंभीर मुद्दे पर बात करती है जिस पर काफी कम फिल्में बनाई जाती हैं। फिल्म में मा डोंग-सियोक नजर आए हैं जो इससे पहले हॉलीवुड की एक बड़ी फिल्म द अवेंजर्स में भी दिखाई दिये थे।
फिल्म की खामियां-
फिल्म में कुछ कमियां भी नजर आती हैं जिनमें से एक मुख्य कमी स्टोरी का फास्ट बिल्ड अप होना है। जिसमें कहानी काफी तेजी से आगे बढ़ती है।
इसकी एक बड़ी कमी यह भी है कि इसमें ड्रग माफिया के कैरेक्टर को ज्यादा डेवलप नहीं किया गया है। अगर इसके बारे में और ज्यादा जानकारी दी जाती तो और भी ज्यादा डर फील हो सकता था।
फाइनल वर्डिक्ट-
अगर आपको एक डीसेंट एक्शन क्राईम फिल्म देखनी है तो आप इस मूवी को रिकमेंड कर सकते हैं हालांकि इसमें आपको कोई वाओ मोमेंट देखने को नहीं मिलेगा। क्योंकि फिल्म के पटकथा काफी सिंपल रखी गई है जिसे आसानी से प्रिडिक्ट किया जा सकता है फिल्म में किसी भी प्रकार का कोई एडल्ट सीन नहीं दिखाया गया है जिसके कारण आप अपनी पूरी फैमिली के साथ भी इसे देख सकते हैं।
हमारी तरफ से इस फिल्म को दिये जाते हैं 5/⭐ ⭐.
Eddington Ari Aster Review: अरी एस्टर की ब्लैक कॉमेडी जो 2020 की सच्चाई को बेपर्दा करती है”
7.9 IMDb रेटिंग वाली रोंथ अब हिंदी में ओटीटी पर
दुपहिया सीजन 2 की रिलीज जानिये कब होगी
7.7 imdb रेटिंग वाली sins i mate you अब हिंदी में एक दम फ्री
Eddington Ari Aster Review: अरी एस्टर की ब्लैक कॉमेडी जो 2020 की सच्चाई को बेपर्दा करती है”
I.S.S Review Hindi: रूस vs अमेरिका ISS पर मनोवैज्ञानिक थ्रिलर की सैर
7.7 imdb रेटिंग वाली sins i mate you अब हिंदी में एक दम फ्री
Eddington Ari Aster Review: अरी एस्टर की ब्लैक कॉमेडी जो 2020 की सच्चाई को बेपर्दा करती है”
I.S.S Review Hindi: रूस vs अमेरिका ISS पर मनोवैज्ञानिक थ्रिलर की सैर