The Residence Netflix Review:उज़ो अदुबा, जियानकार्लो एस्पोसिटो, रैंडल पार्क, सुसान केलेची वॉटसन जैसे कलाकारों के साथ बनी फिल्म “द रेजिडेंस” एक मर्डर मिस्ट्री ड्रामा थ्रिलर फिल्म है। आठ एपिसोड के साथ इस शो को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ किया गया हिअ ,इसके सभी एपिसोड की लेंथ लगभग 50 से 60 मिनट के बीच की है। यह शो हिंदी इंग्लिश तमिल तेलुगु में स्ट्रीम हो रहा है।
हम सभी यह बात अच्छे से जानते है,की अमेरिका का सबसे सुरक्षित स्थान व्हाइट हाउस को माना जाता है, अब इस व्हाइट हाउस में हो गया है एक ‘मर्डर’ इस जगह पर किसी का मर्डर होना मतलब के यह कितना बड़ा क्राइम हो सकता है क्राइम के साथ ही इसे सुरक्षा में बड़ा लूप होल भी कहा जा सकता है।
कहानी
व्हाइट हाउस में हुए एक मर्डर की गुत्थी को सुलझाने के लिए कॉर्डेलिया कप (उज़ो अदुबा) को बुलाया जाता है। यह मर्डर होता है के दावत के दौरान जिसमे तकरीबन 157 लोगों को संदिग्ध के तौर पर देखा जाता है, इनमे मेहमान के साथ यहाँ के वर्कर भी शामिल है। व्हाइट हाउस के डिनर पार्टी थी तो ज़ाहिर सी बात है सभी मौजूद लोग यहाँ वीआईपी ही होंगे।
अंदर के लोग इस बात को छिपाने की कोशिश भी लगे है के यहाँ पर कोई मर्डर हुआ है,क्योंकि व्हाइट हाउस जैसी सेफ जगह पर मर्डर होने से लोगों पर इसका निगेटिव असर हो सकता है। अब 157 संदिग्ध 132 कमरे की थ्रिलर भरी मर्डर मिस्ट्री को किस तरह से ‘कॉर्डेलिया कप’ सुलझाती है यही सब इस शो में देखने को मिलता है।
उज़ो अदुबा ने शो में काफी शानदार एक्टिंग का प्रदर्शन किया है। सीरीज में हलके म्यूज़िक के साथ हंसी मजाक वाले सीन इसे और भी दिलचस्प बनाने का काम करते है।
शो की कुछ ख़ास बाते
शो से जितनी अपेक्षा थी यह सीरीज उससे कही बेहतर दिखाई पड़ती है। पहले एपिसोड से ही यह शो हमें खुद से जोड़ लेता है,और चौथे एपिसोड तक आते-आते सीरीज काफी इंटरेस्टिंग हो जाती है। हर एक एपिसोड में कुछ न कुछ इस तरह के सीन आते है, जिन्हे देख कर हमारे अंदर एक दर्शक के तौर पर जिज्ञासा बनी रहती है, के आगे क्या देखने को मिलेगा। इसी जिज्ञासा के कारण अगला एपिसोड देखना भी शुरू कर दिया जाता है।हर एक कैरेक्टर की हिंदी डबिंग बहुत अच्छे से की गई है।
शो के नकारात्मक पहलू
जैसा की अक्सर हमें नेटफ्लिक्स की सीरीज में देखने को मिलता है के शो को बेवजह खींचा जाता है ठीक वैसा ही एक्सपेरिमेंट मेकर के द्वारा यहाँ भी किया गया। सीरीज के कुछ एपिसोड देख कर साफ़ ज़ाहिर होता है के इसकी लम्बाई थोड़ी कम की जा सकती थी।
एक मिस्ट्री शो की तुलना यहाँ बहुत सी बातों का पहले ही अनुमान लगाया जा सकता है के आगे क्या होने वाला है। 8 एपिसोड की जगह 7 एपिसोड में ही पूरा शो खत्म किया जा सकता था। बीच-बीच में कई जगह पर ऐसा लगता है के मेकर के द्वारा ज़बरदस्ती शो थोड़ा खींचा जा रहा है। अगर इस पर थोड़ा सा ध्यान दिया जाता तो यह शो मर्डर मिस्ट्री के तौर पर और भी मज़ा देता।
निष्कर्ष
अगर अपने बहुत सी मर्डर मिस्ट्री वाले शो पहले भी देख रखे है तो यहाँ पर बहुत ज़्यादा मिस्ट्री तो देखने को नहीं मिलती पर फिर भी टाइम पास के लिए एक बार तो यह सीरीज देखी ही जा सकती है। पूरी वेब सीरीज को जिस तरह से कॉमेडी थ्रिल के साथ पेश किया गया है इसे देखने में मजा तो आता है। एक अच्छा एक्सपेरियंस लेने के लिए नेटफ्लिक्स पर हिंदी में यह उपलब्ध है। एडल्ट और वल्गर सीन काफी है तो फैमिली के साथ इसे न ही देखे तो अच्छा है। मेरी तरफ से इसे दिए जाते है पांच में से तीन स्टार।
READ MORE
Loot Kaand:बैंक डकैती से हथियारों के जखीरे तक सबकुछ इस नई वेब सीरीज में।
Im watching