The Red Virgin movie review in hindi:अमेजॉन प्राइम वीडियो के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक नई स्पेनिश फिल्म हिंदी में रिलीज की गई है जिसका नाम ‘द रेड वर्जिन’ (ला वर्जिन रोजा) है।
इसका जॉनर मिस्ट्री और ड्रामा की कैटेगरी में आता है।फिल्म की लेंथ की बात करें तो यह 1 घंटा 54 मिनट की है। इसका डायरेक्शन पाउला ऑर्टिज़ ने किया है,जिन्होंने इससे पहले साल 2015 में आई फिल्म द ब्राइड का भी निर्देशन किया था।
फिल्म की कहानी मां द्वारा अपनी बेटी को सेक्स धर्म गुरु बनाने की है।जिससे स्पेन में हो रहे नारियों पर अत्याचारों को रोका जा सके।
कहानी-
फिल्म के मेन किरदार में मां औरोरा और बेटी हिल्डेग्रट दिखाई देती हैं।औरोरा का यौवन अवस्था से ही देश में हो रहे महिलाओं के अत्याचारों पर एक अलग नज़रिया था। जिसे वह अपनी सोच से स्पेन के मर्दों की सोच को बदलना चाहती थी,जोकि मुमकिन न हो सका।
जिस कारण से वह अपने सपने को अपनी बेटी द्वारा सच करने का ख्वाब देखती है। जिसके लिए वह अपने ही कजिन के साथ मिलकर बच्ची हिल्डेग्रट को जनम देती है। जिसका पालन पोषण वह अपने हिसाब से करती है।
वह हिल्डेग्रट को वकालत में मास्टरी करवाती है और उस बच्ची का रहन सहेन खुद से ही करती है।लेकिन जैसे जैसे हिल्डेग्रट बड़ी होती है वैसे वैसे वह लड़कों की ओर आकर्षित होने लगती है और खुद की सोच को अपनी मां के द्वारा बंधा हुआ पाती है।
जिससे धीरे धीरे हिल्डेग्रट अपनी मां से दूरियां बनाने लगती है हालाकि मां उसे नारीशक्तिकरण के लिए बचपन से प्रोत्साहित करती है कैसे मां और बेटी के बीच मतभेद आते चले जाते हैं वा कैसे हिल्डेग्रट स्पेन के शासन में महिलाओं के प्रति एक नई क्रांति लेकर आती है।
यह सब जानने के लिए आपको देखनी होगी फिल्म जोकि अमेजॉन प्राइम वीडियो पर हिंदी में उपलब्ध है।
खामियां-
फिल्म की स्टोरी काफी स्लो है जिसे हर तरह की जनता पसंद नहीं करेगी। वहीं दूसरी ओर औरोरा जोकि मां के रोल में नज़र आती हैं वे जिस तरह से फिल्म में अपनी बेटी को कंट्रोल करती है, वह काफी अननैचुरल और बनावटी सा लगता है।
फिल्म में सेक्स से जुड़ी बहुत सी बाते की गई है जिसे सुनकर बहुत सारे लोग असहज फील कर सकते हैं।
अच्छाइयां-
मूवी की स्टोरी भले ही कुछ ज्यादा नए कॉन्सेप्ट पर न बुनी गई हो। लेकिन फिर भी जिस तरह से कहानी का एक्जीक्यूशन किया गया है वह काफी अच्छा है।
बात करें किरदारों की एक्टिंग की तो सभी ने बढ़िया एक्टिंग की है।फिल्म का बैकग्राउंड म्यूज़िक काफी लाइट है जोकि इसके एहसास को जगाता है।कहानी में दिखाए गए स्पेन के इन्वायरमेंट काफी रियल फील देते हैं।
फाइनल वर्डिक्ट-
अगर आपको डार्क फिल्मे देखना पसंद हैं तो आप इसे रिकमेंड कर सकते है।फिल्म में दिखाए गए रियल इंसीडेंट आपको स्पेन की उस समय की सच्चाई से रूबरू कराते हैं जिसे इतिहास द्वारा छुपाया जाता है।
कहानी में चर्च के एंगल को भी दिखाया गया है क्योंकि उस समय के शासन में चर्च की भूमिका बढ़ चढ़कर दिखाई देती थी।