The RajaSaab Movie Poster: भूतो के साये में प्रभास

The RajaSaab Motion Poste

अभी के वक्त हॉरर कॉमेडी जॉनर काफी अच्छा चलता दिखाई दे रहा है, इस बात का अंदाजा आपको मुनज्या, स्त्री 2 और भी इस तरह की आई साउथ की बहुत सी फिल्मों को देखकर पता चल ही गया होगा। सबसे पहले भूल भुलैया लेकर आया था हॉरर कॉमेडी को। बाद में स्त्री के मेकर्स ने इस कंटेंट को लेकर कमाल की फिल्में बनाईं। इन्होंने हॉरर कॉमेडी तो बनाई, साथ ही इसका पूरा यूनिवर्स ही क्रिएट कर दिया, जिसमें इनकी भेड़िया फिल्म भी शामिल है।

अब पैन इंडिया प्रभास भी उसी लाइन पर चलते दिखाई दे रहे हैं। राजा साब के मोशन पोस्टर में जिस तरह से हैप्पी बर्थडे वाला म्यूजिक बजता दिखाया जा रहा है, उसे सुनकर हमें पहली बार ऐसा लगा कि हैप्पी बर्थडे का म्यूजिक भी हॉरर लग सकता है। कुछ समय के लिए इस मोशन पोस्टर को देखकर आप प्रभास को पहचान ही नहीं पाएंगे।

प्रभास की अपकमिंग फिल्म राजा साब अब तक की प्रभास की रिलीज हुई फिल्मों से काफी अलग होने वाली है। अब तक आपने प्रभास को एक्शन सीन्स करते हुए देखा है, लेकिन पहली बार आपको राजा साब में प्रभास कॉमेडी करते हुए नजर आएंगे। The RajaSaab फिल्म की कहानी हॉरर-कॉमेडी पर आधारित है।

प्रभास रेबल स्टार के साथ-साथ अब रॉयल स्टार भी बन गए हैं। कुछ समय पहले प्रभास का एक ग्लिम्प्स आया था, और अभी हाल ही में एक पोस्टर में प्रभास काफी मस्त अंदाज में नजर आ रहे थे। पर अब जो मोशन पोस्टर पेश किया गया है, इसमें हॉरर अवतार के रियल लुक में नजर आ रहे हैं।

बात करें अगर इस मोशन पोस्टर की, तो इस पोस्टर ने कहीं पर इम्प्रेसिव लगा है और कहीं पर नहीं भी। इस मोशन पोस्टर का वीएफएक्स ठीक नहीं लग रहा है, जंगल वाला एनिमेशन देखकर कुछ खास मजा नहीं आया। म्यूजिक काफी अच्छा है, जो कि थमन ने दिया है, और थमन ने शानदार म्यूजिक दिया है।

बस मोशन पार्ट की एनिमेशन क्वालिटी में उतना दम देखने को नहीं मिला। विजुअल और ग्राफिक का इस्तेमाल अच्छा किया जा सकता था, पर पता नहीं क्यों नहीं किया गया। वीएफएक्स को देखकर ऐसा भी लग रहा है कि कहीं इस फिल्म का हाल आदिपुरुष जैसा न हो जाए, क्योंकि स्टोरी उसमें भी थी, पर खराब वीएफएक्स और सीजीआई की वजह से वह फिल्म फ्लॉप रही थी।

हम यही आशा करते हैं कि राजा साब में ऐसी गलती न हो। यह एक हॉरर और रोमांस वाली कहानी है, अब रोमांस में सीजीआई की जरूरत नहीं पड़ती, पर हॉरर के लिए वीएफएक्स और सीजीआई का होना जरूरी है।

कहानी

फिल्म की कहानी होगी एक यंग मैन की, जो अपनी आर्थिक तंगी को दूर करने के लिए अपने दादा-परदादा की पुश्तैनी हवेली का सहारा लेता है। अब इसकी पुश्तैनी हवेली में होगा भूतों का साया, जो इसे इतनी आसानी से इस हवेली पर कब्जा नहीं करने देंगे। इस हवेली में जो भूत होंगे, वो प्रभास के ही वंशज होने वाले हैं, जिसको प्रभास ही प्ले करेंगे, मतलब कि प्रभास फिल्म में दो कैरेक्टर प्ले करते दिखाई देंगे।

मालविका मोहनन इस फिल्म से पहली बार तेलुगु में अपना डेब्यू करने जा रही हैं। मालविका ने थंगालान में अच्छा काम किया था। इस मोशन पोस्टर ने हमारी एक्साइटमेंट को दोगुना बढ़ा दिया है। अब हमें इसके टीजर और ट्रेलर का इंतजार रहेगा। इसके बाद फिल्म देखने के बाद ही इसके बारे में कुछ कहा जा सकता है, जिसका हम अपनी वेबसाइट पर रिलीज के दिन ही रिव्यू कर देंगे।

फिल्म 10 अप्रैल 2025 को रिलीज की जानी है, जिसके लिए हमें काफी इंतजार करना होगा।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts

Leave a Comment