The Raja Saab Teaser: प्रभास का फ्रेश अंदाज और संजय दत्त का खौफनाक अवतार द राजा साब टीजर

Published: Mon Jun, 2025 2:25 PM IST
The Raja Saab Teaser Review

Follow Us On

मारुति के निर्देशन में बनने वाली द राजा साब फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया गया है पीपल मीडिया फैक्ट्री द्वारा बनाई गई द राजा साब एक तेलुगु भाषा की रोमांटिक हॉरर कॉमेडी फिल्म है। “द राजा साब” नाम की इस नई फिल्म में प्रभास, संजय दत्त, मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल और रिद्धि कुमार जैसे सितारे धमाल मचाने को तैयार हैं।

फिल्म का म्यूजिक थमन एस ने दिया है जिसका टीजर देखकर फैंस की बेसब्री बढ़ गई है। टीजर में प्रभास दमदार और फ्रेश लुक में दिखाई दे रहे हैं।काफी समय से इसके टीजर का इंतजार किया जा रहा था अब फाइनली शानदार सिनेमैटोग्राफी और स्क्रीन प्ले के साथ द राजा साब का टीजर दर्शकों के बीच आ चुका है। कल्की 2898 एडी के बाद प्रभास अब द राजा साहब में दिखाई देंगे ।

The Raja Saab Teaser Review

द राजा साब टीजर

यह टीजर हमें इस बात का भरोसा देता है कि द राजा साब में हमें कुछ अच्छा दिखाई देने वाला है। पूरे टीजर का आर्ट डिजाइन शानदार है। जिसके माध्यम से द राजा साब की एक अलग दुनिया देखने को मिलेगी।टीजर देख ऐसा लगता है कि थमन एस का बीजीएम फिल्म की कहानी को आगे ले जाने का काम करेगा सालार, बाहुबली, राधेश्याम, कल्की इन फिल्मों में प्रभास सिर्फ एक्शन अवतार में देखे गए थे पर द राजा साब में मारुति ने प्रभास को एक नए लुक में पेश किया है। इसकी सेट डिजाइन और कलरिंग टोन एक नई दुनिया में ले जाने का काम कर रही है।

टीजर में संजय दत्त मरे हुए इंसान के किरदार में है।विलन की भूमिका में संजय दत्त है या कोई और इसके बारे में जानकारी नहीं दी गई है। यहां भूतिया हवेली में डरावने बीजीएम के साथ प्रभास की एंट्री दिखाई जाती है। फिल्म में जहां एक तरफ तो प्रभास रोमांटिक अवतार में है वहीं दूसरी तरफ एक्शन मोड में दिखाई देते हैं। प्रभास से ज्यादा खतरनाक तो यहां संजय दत्त दिख रहे हैं।

फिल्म का सबसे बड़ा प्लस पॉइंट वीएफएक्स होने वाला है जिसे देखकर लगता है कि निर्देशक मारुति ने इस पर बहुत मेहनत की है। मेकर की माने तो फिल्म के 50% विजुअल्स में स्पेशल इफेक्ट्स होंगे । द राजा साहब का सेट अब तक बनी भारतीय हॉरर फिल्मों में सबसे भव्य सेट माना जा रहा है अमर उजाला की रिपोर्ट के अनुसार या भव्य हवेली 41,256 स्क्वायर फीट में फैली हुई है और इसकी सेट डिजाइनिंग की है राजीवन नांबियार ने द राजा साब को 5 दिसंबर 2025 से सिनेमाघर में रिलीज कर दिया जाएगा।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Upcoming Movies 17 to 20 June: इस हफ्ते बारिश की फुहार के साथ सितारे ज़मीन पर,जय देवा और DNA जैसी फ़िल्में होंगी रिलीज़”

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts

Also Read