The Rabbit House Movie Review hindi:घरेलू हिंसा पर बनी फिल्में हमें पहले भी बहुत सी देखने को मिली है। इनमे से कुछ फिल्मों ने बहुत अच्छे से सामाजिक मुद्दे को बेहतरीन ढंग से उजागर किया है। इसी तरह की छोटे बजट में बनाई गई एक फिल्म रैबिट हाउस रिलीज कर दी गई है। 2 घंटे 15 मिनट की यह फिल्म क्या आपके टाइम को डिजर्व करती है आइये करते हैं फिल्म का फुल रिव्यू।
द रैबिट हाउस फुल रिव्यू
यह एक मिस्ट्री से भरी हुई थ्रिलिंग फिल्म है कहानी श्री कांत और कोमल नाम के कपल के इर्द गिर्द घूमती है ,जो नई शादी के बाद हनीमून मनाने के लिए हिमाचल जाते हैं। अब यह दोनों हिमाचल प्रदेश में पहुंच के द रैबिट हाउस नाम के घर में ठहरते हैं।
जो की एक मिस्टीरियस हाउस है।इस घर में 16 दरवाजे हैं घर के मालिक का बेटा मोहित यहां की देखभाल करता है। फिर अचानक से एक दिन कोमल गायब हो जाती। जहां से कहानी एक नया मोड़ ले लेती है और जब काफी ढूंढने के बाद भी वह नहीं मिलती है।
तब इस पर इन्वेस्टिगेशन शुरू होती है,और इस इन्वेस्टिगेशन में इस रैबिट हाउस के बहुत सारे गहरे चौका देने वाले राज हमारे सामने खुलते हैं।
अब क्या इसकी पत्नी मिलेगी या नहीं क्या वह जिंदा है या मर गई यह सब जानने के लिए आपको ये फिल्म देखनी होगी।
फिल्म के पॉजिटिव प्वाइंट
रैबिट हाउस में घरेलू हिंसा को बहुत ही बारीकी से दिखाया गया है। श्रीकांत को एक अलग तरह की मानसिक बीमारी से जुड़ा हुआ दिखाया गया है जिस कारण वह बात-बात पर अपनी पत्नी को मारता है बात-बात पर चिल्लाता है गुस्सा करता है। इस फिल्म के माध्यम से यह जानने को भी मिलता है की बहुत सारे लोग जो बाहर कुछ और दिखाने की कोशिश करते हैं और अंदर से होते कुछ और है।
यह पूरी फिल्म सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर है जो आपको पूरी तरह से बांध कर रखती है शायद आप बहुत कम एक्सपेक्टेशन के साथ इस फिल्म को देखेंगे पर यहां आपको एक हाई एक्सपेक्टशंस वाली फिल्म देखने को मिलती है। फिल्म का कम बजट होने के बाद भी ऐसा नहीं लगता कि यह एक कम बजट फिल्म है वैभव कुलकर्णी की कहानी में वह दम है कि यह आपको पूरी फिल्म से जोड़ कर रखता है।
जिस तरह से रैबिट हाउस के रहस्य को दिखाया गया है आप उसमें इस तरह से उलझ जाएंगे कि आपकी समझ में नहीं आएगा कि आखिर यह सब क्यों और कैसे हो रहा।
नेगेटिव पॉइंट
फिल्म का बजट कम है जो आपको यह फिल्म देख कर ही पता लगेगा यही वजह है की वीएफएक्स कुछ खास नहीं है। फिल्म के मेंन लीड को छोड़कर बाकियों की एक्टिंग कुछ खास नहीं है बीजीएम को थोड़ा और सुधारा जा सकता था ।
निष्कर्ष
अगर आप सस्पेंस थ्रिलर फिल्में देखने का शौक रखते हैं। तब आप इस फिल्म को सिनेमाघर में जाकर देख सकते हैं। कहानी में किसी भी प्रकार के एडल्ट न्यूडिटी सीन नहीं दर्शाया गया है। तब आप इसे अपनी फैमिली के साथ भी बैठकर देख सकते हैं। करिश्मा और श्रीकांत ने अपने कैरेक्टर को बहुत अच्छे ढंग से पर्दे पर उतारा है। जो देखना काफी दिलचस्प रहेगा फिल्मी ड्रिप की तरफ से इस फिल्म को दिए जाते हैं पांच में से तीन स्टार
READ MORE
श्रद्धा कपूर की स्त्री 2 के बाद अब जल्द ही आएगी स्त्री 3 रिलीज़ डेट की हुई घोषणा