श्रद्धा कपूर की स्त्री 2 के बाद अब जल्द ही आएगी स्त्री 3 रिलीज़ डेट की हुई घोषणा

by Anam
Stree 3 will come soon

साल 2024 में 15 अगस्त को मडॉक ने दर्शकों को स्त्री 2 तोहफे में दी, इस फिल्म में श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव ने अभिनय किया फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर आते ही ताबड़तोड़ कमाई की और दर्शकों को अब स्त्री और स्त्री 2 के बाद स्त्री 3 का इंतजार था जो कुछ हद तक खत्म हुआ मेकर्स ने स्त्री 3 की सटीक तारीख जारी की हैं साथ ही मुंज्या 2, थामा, शक्तिशालीनी और चामुंडा जैसी कई हॉरर फिल्मों की अपडेट दी हैं आइए जानते हैं।

क्या हैं स्त्री 3 की रिलीज डेट

स्त्री 2 की सक्सेस के बाद यह खबरें काफी चर्चा में थीं की बहुत जल्द दर्शकों को स्त्री 3 देखने को मिलेगी जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे,मडॉक फिल्म्स ने स्त्री 3 की घोषणा कर दी हैं जो हमें स्त्री 2 के बाद 3 साल बाद 13 अगस्त 2027 में देखने को मिलेगी इस खबर से दर्शकों में उत्साह की लहर दौड़ गई हैं और दर्शक मेकर्स से यह उम्मीद कर रहे हैं की इस बार और भी ज्यादा हॉरर और कॉमेडी देखने को मिलेगी।

मेकर्स ने एक साथ की कई फिल्मों की घोषणा

मडॉक फिल्म्स के मेकर्स दिनेश विजयान और अमर कौशिक ने बिना देरी किए मडॉक सुपरनैचुरल यूनिवर्स से एक दो नहीं बल्कि कई फिल्मों की रिलीज डेट अनाउंस की हैं जिसमें स्त्री 3 से लेकर मुंज्या, थामा, शक्तिशालीनी जैसी कई फिल्में शामिल हैं।

बात करें इन फिल्मों की रिलीज डेट की तो साल 2025 में थामा दिवाली के मौके पर आएगी और शक्तिशालीनी 31 दिसंबर को रिलीज की जाएगी, 2026 में भेड़िया 2, 14 अगस्त को और चामुंडा 4 दिसंबर को आएगी, 2027 में स्त्री 3,13 अगस्त को और महा मुंज्या 24 दिसंबर को थिएटर्स में दस्तक देगी साथ ही 2028 में पहला महायुद्ध 11 अगस्त और दूसरा महायुद्ध 18 अक्टूबर को आएगी। मडॉक फिल्म्स ने हर साल एक के बाद एक फिल्म देकर दर्शकों के मनोरंजन का इंतजाम कर दिया हैं।

स्त्री 3 को लेकर मेकर्स हैं संजीदा

स्त्री 2 की अपार सफलता के बाद मेकर्स स्त्री 3 पर काफी मेहनत कर रहे हैं वह चाहते हैं की इस बार और भी ज्यादा हॉरर और कॉमेडी के साथ सिनेमाघरों में आग लगाई जाए उनका कहना हैं की हमारा मिशन है।

कुछ अलग और मनोरंजन से भरपूर किया जाए साथ ही ऐसी कहानी लाना जो वास्तविकता से भरी हो और अर्थपूर्ण हो इसलिए स्त्री 3 पर बहुत बारीकी से काम किया जा रहा है,बात करें फिल्म की कास्ट की तो उसकी कोई ऑफिशल अनाउंसमेंट नहीं आई है,

लेकिन श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव और पंकज त्रिपाठी का स्त्री 3 में होना तय हैं वह एक बार फिर से अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार हैं।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

ठुकरा के मेरा प्यार की शानवीका शूटिंग के दौरान बुलेट चलाने मे गिरी, मूवी की स्क्रिप्ट का लगाती थी रट्टा।

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts

Leave a Comment