द प्राइस ऑफ कन्फेशन रिलीज इन्फॉर्मेशन

the price of confession kim go eun upcoming korean show details

अगर आप कोरियन फिल्मों के बड़े फैन हैं और आने वाले कंटेंट के लिए बेकरार रहते हैं तो आपको बता दें कि साल 2025 के अंतिम तिमाही में आपको मिस्ट्री और थ्रिलर से भरपूर एक कोरियन वेब सीरीज़ देखने को मिल जाएगी जिसमें जेओन डो-येऑन जैसी बेहतरीन कलाकार भी देखने को मिलेंगी

जो इस शो में अपने ही पति की मौत के लिए एक्ज़्यूज़्ड है।बात करें अगर इस आने वाले शो की रिलीज़ के बारे में तो अभी यह अपने प्रोडक्शन वर्क की लास्ट स्टेज में चल रहा है।

क्राइम थ्रिलर मिस्ट्री से भरा यह शो 2025 के,नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होने वाले कोरियन शोज़ में से एक है जिसके आपको टोटल 12 एपिसोड देखने होंगे।

द प्राइस ऑफ कन्फेशन रिलीज़ इन्फॉर्मेशन

शो से जुड़ी जो रिलीज़ इन्फॉर्मेशन अभी तक सामने आई है उसके अनुसार यह शो हमें अक्टूबर से दिसंबर 2025 तक देखने को मिल सकता है। द प्राइस ऑफ कन्फेशन नाम के इस कोरियन शो को ली जंग-ह्यो नाम के डायरेक्टर के निर्देशन में बनाया गया है।

इससे पहले ली जंग-ह्यो के डायरेक्शन में बनी और भी कई बेहतरीन ड्रामा कोरियन लैंग्वेज में हमें एक्सपीरियंस कर चुके हैं जिनमें से क्रैश लैंडिंग ऑन यू, डूना, लाइफ ऑन मार्स, क्रुएल सिटी और अ विच्स लव जैसी टॉप रेटेड ड्रामा के नाम शामिल हैं।

कोरियन भाषा की इस वेब सीरीज़ का अनाउंसमेंट 2023 में ही कर दिया गया था जिसका प्रोडक्शन वर्क कुछ इश्यूज़ की वजह से बहुत ज़्यादा लंबा चला है। लेकिन अब यह सीरीज़ अपने लास्ट प्रोडक्शन वर्क की स्टेज पर है और इस साल की चौथी तिमाही में शो के रिलीज़ होने की पूरी उम्मीद है।

द प्राइस ऑफ कन्फेशन कास्ट

जेओन डो-येऑन जैसी बेहतरीन कलाकार इस आने वाले शो में अहन यून-सू के रोल में देखने को मिलेंगी। इसके अलावा किम गो-ईऊन इस शो के लीड रोल कैरेक्टर को प्ले करती हुई नज़र आएंगी जिन्होंने इससे पहले एक्ज़िमा और लव इन द बिग सिटी जैसी सीरीज़ में काम किया है। इस आने वाले शो में किम गो-ईऊन एक मिस्टीरियस कैरेक्टर प्ले करती हुई देखने को मिलेंगी।

इनके साथ में शो के मुख्य कलाकारों में पार्क है-सू भी इस शो के सितारों में से एक हैं। साउथ कोरिया के बेस्ट कलाकार जिन सून-क्यू भी इस शो में देखने को मिलेंगे जो इससे पहले कॉन्फिडेंशियल असाइनमेंट, स्पेस स्वीपर्स, हनी स्वीट, बारगेन और थ्रू द डार्कनेस जैसी फिल्म और शो में अपना बेहतरीन अभिनय दिखा चुके हैं।

द प्राइस ऑफ कन्फेशन स्टोरी

बात करें अगर इस आने वाले शो की कहानी के बारे में तो कहानी आपको दो फीमेल कैरेक्टर से शुरू होती देखने को मिलेंगे जिसमें से एक तो आर्ट टीचर है जो अपने जीवन को शांतिपूर्ण और सामान्य तरीके से जी रही होती है लेकिन उसकी ज़िंदगी अचानक से तब बदल जाती है जब उसपर उसके ही पति को मारने का आरोप आ जाता है जिसकी वजह से वह जेल तक पहुँचा दी जाती है।

अब जेल में इसकी मुलाकात एक ऐसी खूंखार फीमेल कैरेक्टर से होती है जिसकी कुछ गलत गतिविधियों की वजह से लोगों से चुड़ैल के नाम से पुकारते हैं।इन दोनों के बीच का रहस्य जानने के लिए आपको यह शो देखना होगा कि यह दो विपरीत व्यक्तित्व वाली महिलाओं का सामना कैसे होता है और कहानी आगे क्या-क्या मिस्टीरियस मोड़ लेगी।

शो की रिलीज़ डेट जैसे ही कन्फर्म होती है आपको अपडेट कराया जाएगा।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

शाहरुख के बेटे की नई वेब सिरीज़ का यह है पूरा नाम।

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts

Leave a Comment