The Price Of Confession:क्या किम गो यून की नई सीरीज जो बदल देगी आपकी सोच ?

the price of confession kim go eun upcoming korean show details

अगर आप कोरियन फिल्मों के बड़े फैन है और आने वाले कंटेंट के लिए बेकरार रहते हैं तो आपको बता दें कि साल 2025 के शुरुआती 3 महीने के अंदर ही आपको मिस्ट्री और थ्रिलर से भरपूर एक कोरियन वेब सीरीज देखने को मिल जाएगी जिसमें जी डो योन जैसी बेहतरीन कलाकार भी देखने को मिलेंगी

जो इस शो में अपने ही पति की मौत के लिए एक्यूज्ड है।बात करें अगर इस आने वाले शो की रिलीज के बारे में तो अभी यह अपने प्रोडक्शन वर्क की लास्ट स्टेज में चल रहा है।

क्राइम थ्रिलर मिस्ट्री से भरा यह शो 2025 के,नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाले कोरियन शोज में से एक है जिसके आपको टोटल 12 एपिसोड देखने होंगे।

द प्राइस ऑफ़ कन्फेशन रिलीज इनफॉरमेशन-

शो से जुड़ी जो रिलीज इनफॉरमेशन अभी तक सामने आई है उसके अकॉर्डिंग यह शो हमें अप्रैल तक देखने को मिल सकता है। द प्राइस ऑफ़ कन्फेशन नाम के इस कोरियन शो को ली जंग ह्यो नाम के डायरेक्टर किन निर्देशन में बनाया गया है।

इससे पहले ली जंग ह्यो के डायरेक्शन में बनी और भी कई बेहतरीन फिल्में कोरियन लैंग्वेज में हमें एक्सपीरियंस कर चुके हैं जिनमें से क्रैश लैंडिंग ऑन यू, डूना, लाइफ ऑन मार्स, क्रुएल सिटी और अ विचेस लव जैसी टॉप रेटेड फिल्मों के नाम शामिल है।

कोरियन भाषा की इस वेब सीरीज का अनाउंसमेंट 2023 में ही कर दिया गया था जिसका प्रोडक्शन वर्क कुछ इश्यूज की वजह से बहुत ज्यादा लंबा चला है। लेकिन अब यह सीरीज अपने लास्ट प्रोडक्शन वर्क की स्टेज पर है और इस साल के तीसरे से चौथे महीने में शो के रिलीज होने की पूरी उम्मीद है।

द प्राइस ऑफ़ कन्फेशन कास्ट –

जेओन डो-येऑन जैसी बेहतरीन कलाकार इस आने वाले शो में अहन यून-सू के रोल में देखने को मिलेगी। इसके अलावा किम गो-एऊन इस शो के लीड रोल कैरेक्टर को प्ले करती हुई नजर आएंगी जिन्होंने इससे पहले एक्ज्यूमा और लव इन द बिग सिटी जैसी सीरीज में काम किया है। इस आने वाले शो में कीम गो-एऊन एक मिस्टीरियस कैरेक्टर प्ले करती हुई देखने को मिलेगी।

इनके साथ में शो के मुख्य कलाकारों में पार्क है-सू भी इस शो के सितारों में से एक हैं। साउथ कोरिया के बेस्ट कलाकार जिन सुन क्यू भी इस शो में देखने को मिलेंगे जो इससे पहले कॉन्फिडेंशियल असाइनमेंट, स्पेस स्विपर्स, हनी स्वीट, बारगेन ओर थ्रो द डार्कनेस जैसी फिल्म और शो में अपना बेहतरीन अभिनय दिखा चुके हैं।

द प्राइस ऑफ़ कन्फेशन स्टोरी –

बात करें अगर इस आने वाले शो की कहानी के बारे में तो कहानी आपको दो फीमेल कैरक्टर से शुरू होती देखने को मिलेंगे जिसमें से एक तो आर्ट टीचर है जो अपने जीवन को शांतिपूर्ण और सामान्य तरीके से जी रही होती है लेकिन उसकी जिंदगी अचानक से तब बदल जाती है जब उसपर उसके ही पति को करने का आरोप आ जाता है जिसकी वजह से वह जेल तक पहुंचा दी जाती है।

FILMYDRIP

PIC CREDIT X

अब जेल में इसकी मुलाकात एक ऐसी खूंखार फीमेल कैरेक्टर से होती है जिसकी कुछ गलत गतिविधियों की वजह से लोगों से चुड़ैल के नाम से पुकारते हैं।इन दोनों के बीच का रहस्य जानने के लिए आपको यह शो देखना होगा के यह दो विपरीत व्यक्तित्व वाली महिलाओं का सामना कैसे होता है और कहानी आगे क्या-क्या मिस्टीरियस मोड लेगी।

शो की रिलीज डेट जैसे ही कंफर्म होती है आपको अपडेट कराया जाएगा।

READ MORE

शर्मन जोशी की पहली, स्टूडेंट लाइफ पर बनी वेब सीरीज।

जुरासिक वर्ल्ड का चौथा पार्ट, लेकिन कहानी जुड़ी है 1993 के जुरासिक पार्क से

Author

  • arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment