अगर आपको आलू पसंद हैं, तो यह कोरियन ड्रामा जरूर देखें।

the potato lab korean drama release 2025

मार्च 2025 में रिलीज़ होने वाले कोरियन ड्रामा की लिस्ट में एक नाम, द पोटैटो लैब के ड्रामा का भी शामिल है। इस शो की कहानी नए रोमांच, रोमांस और उत्साह के साथ आगे बढ़ती है

जिसमें कांग ताय-ओह और ली सन-बिन जैसे कलाकार एक खूबसूरत कपल की तरह पोटैटो लैब नाम की इस सीरीज़ में ऑफिस रोमांस करते हुए नज़र आएंगे। नेटफ्लिक्स के इस अपकमिंग कोरियन ड्रामा के बारे में लिए जानते हैं अपने इस आर्टिकल में। क्या हुई है इस शो की स्टोरी, कब और कहाँ यह शो आपको इंडिया में देखने को मिला।

द पोटैटो लैब के ड्रामा स्टोरी

बात करें अगर इस कोरियन ड्रामा की स्टोरी की तो इसमें आपको रोमांस और प्यार से भरी कहानी देखने को मिली। शो में आपको मेन कैरेक्टर के रूप में सो बैक-हो का कैरेक्टर प्ले करते हुए कांग ताय-ओह देखने को मिला जो अपने काम के प्रति ईमानदार लेकिन बाय कैरेक्टर लालसा और मोहित कर देने वाली अदाओं वाला व्यक्ति है।

दूसरी ओर फीमेल कैरेक्टर में ली सन-बिन, किम मी-ग्योंग का रोल प्ले करती हुई देखने को मिलीं। जिसकी दीवानगी आलू के लिए एक अलग लेवल की है जिसकी वजह से यह आलू अनुसंधान संस्थान में एक सीक्रेट प्रोजेक्ट पर काम कर रही होती है।

शो में आपको देखने को मिला कि सो बैक-हो जो इस अनुसंधान के डायरेक्टर के रूप में नया-नया चुना गया है, जब किम मी-ग्योंग जो अनुसंधान में 12 साल पहले से काम कर रही है, का सामना सो बैक-हो से होता है तो इन दोनों के बीच एक जंग छिड़ जाती है। अब यह आपसी मतभेद किस तरह प्यार में बदल गया यह सब जानने के लिए आपको इस कोरियन शो को देखना होगा।

टोटल एपिसोड एंड रिलीज़ इन्फॉर्मेशन

कांग इल-सू द्वारा निर्देशित रोम कॉम ड्रामा, द पोटैटो लैब की पूरी कहानी जानने के लिए आपको टोटल 12 एपिसोड देखने हुए जिनका रनिंग टाइम लगभग 1 घंटा 10 मिनट के आसपास का है। शो का पहला एपिसोड 1 मार्च 2025 शनिवार के दिन रिलीज़ किया गया इसके बाद दूसरा एपिसोड 2 मार्च 2025 रविवार के दिन रिलीज़ कर दिया गया।

इसके सभी एपिसोड वीकली बेसिस पर हर शनिवार और रविवार को रिलीज़ किए गए जिसके अनुसार इसका लास्ट एपिसोड 6 अप्रैल 2025 को देखने को मिला।बात करें अगर द पोटैटो लैब रिलीज़िंग प्लेटफॉर्म के बारे में तो ये कोरियन शो आपको नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखने को मिल गया।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Akshay Kumar Upcoming Movie:भूत बंगला या हेरा फेरी 3,कौन सी फिल्म पहले होगी रिलीज,आईए जानते हैं।

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts

Leave a Comment