The Potato Lab Episode 3 Release Date:आगयी है आलू के साथ लव रोमांस और कॉमेडी की दिलचस्प कहानी, वीकली डोज़ के साथ

The Potato Lab Episode 3 Release

The Potato Lab Episode 3 Release Date:कोरियन सीरीज के शौकीन लोगों के लिए टीवीएन ओरिजिनल शो,द पोटैटो लैब का प्रीमियर 1 मार्च 2025 को कर दिया गया है। इस शो के टोटल 12 एपिसोड है जिन्हें वीकली बेसिस पर हर हफ्ते सैटरडे और संडे को दो-दो करके रिलीज किया जाएगा।

अभी शो के दो एपिसोड रिलीज हो चुके हैं जिन्हें 1 और 2 मार्च को रिलीज किया गया है। एपिसोड का रनिंग टाइम 1 घंटा 10 मिनट के आसपास का है जिसे आप नेटफ्लिक्स पर इंजॉय कर सकते हैं।आईए जानते हैं रिलीज हुए दो एपिसोड की कहानी कैसी है, क्या इस शो के आगे के एपिसोड आपका किम के समय डिजर्व करते हैं या नहीं।

द पोटैटो लैब एपिसोड 1 और 2 स्टोरी:

इस कोरियन सीरीज के एपिसोड एक की शुरुआत पोटैटो लैब से ही होती है जहां लैब से रिलेटेड बहुत सारे वर्कर बैठे होते हैं और आलू को लेकर अपना अपना विचार एक दूसरे के सामने रखते है, के आलू किस-किस प्रकार के होते हैं और हमारे जीवन में उनका क्या महत्व है। तभी आगे आपको पता चलेगा कि ये एक ऐड था जो वो अपनी पोटैटो कंपनी के लिए बना रहे होते है,

जिससे ये लोग अपने आलू का प्रमोशन कर सकें। तभी आपको फिल्म की मुख्य कलाकार किम मी गेॉन्ग (ली सुन बिन) देखने को मिलेंगी जो एक तेज आवाज वाली महिला होती है जिसे अपनी बात गांव वालों के सामने रखने के लिए किसी माइक की जरूरत नहीं पड़ती है। अपनी नेचुरल आवाज के साथ किम मी अलग-अलग पोटैटो की वैरायटी के बारे में बताना शुरू करती है जिसके बाद कई तरह के ऑब्जेक्शन आलू की वैरायटी को लेकर लोग उठाना शुरू कर देते हैं।

शो की कहानी इंटरेस्टिंग वे में आगे बढ़ती है जिसमें आपको एक करैक्टर दिखाया जाएगा जो जॉब की तलाश में इस पोटैटो लैब में आता है लेकिन मुझे कम पर नहीं रखा जाता है जिसकी वजह से उसका गुस्सैल रूप सामने आता है जिसकी वजह से वह लैब के अध्यक्ष सो बैक हो (कांग तै ओह) और इस नए कैरेक्टर के साथ जो भिड़ंत और तो तुम्हें मैं देखने को मिलेगी वह बहुत ही ज्यादा इंटरेस्टिंग जो आगे की कहानी के लिए पूरा प्लॉट तैयार करती है।

शो की कहानी लैब के एम्प्लोयीस के आपसी मत भेद के साथ आगे बढ़ती है जिसमें लैब को लेकर सबके अलग अलग दृष्टिकोण देखने को मिलेंगे। एपिसोड 2 के लास्ट में आपको सो बैक हो और किम मी गेॉन्ग के बीच कॉलेज लाइफ के खुलते हुए राज़ जिसमें पता लगता है कि अपने कॉलेज टाइम पर यह दोनों एक दूसरे के प्रतिद्वन्दी रहा करते थे और आज एक दूसरे के साथ एक ही कंपनी में काम करने के लिए आमने-सामने है। इन दोनों का रिश्ता आगे क्या मोड लगा यह जाने के लिए आपको इसका अगला एपिसोड कंटिन्यू करना होगा।

द पोटैटो लैब एपिसोड 3 रिलीज़ डेट:

सीरीज के अभी तक सिर्फ दो एपिसोड ही रिलीज किए गए हैं जिसकी कहानी और कैरेक्टर्स की रिप्रेजेंटेशन इतनी बेहतरीन है कि आप पूरी तरह से इस शो से कनेक्ट हो जाएंगे। अभी तक जिसने भी इस शो को देखा है वह जानने के लिए बेकरार है कि कब इसका अगला एपिसोड रिलीज किया जाएगा।द पोटैटो लैब एपिसोड 3 और 4 को 8 और 9 मार्च 2025 को रिलीज कर दिया जाएगा। इस शो को आईएमडीबी पर 6.6 स्टार की रेटिंग मिली है और माय ड्रामा लिस्ट पर 7.8 स्टार की रेटिंग मिली है।

Author

  • arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment