The pitt movie review in hindi:आईएमडीबी की 8.2 रेटिंग के साथ मैक्स की न्यू सीरीज 15 एपिसोड के साथ मैक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दी गई है जिसके हर एक एपिसोड की लंबाई तकरीबन 50 से 55 मिनट की है अब आप इस वेब सीरीज को जिओ सिनेमा के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हिंदी में भी स्ट्रीम कर सकते हैं।
हालांकि फिलहाल इसके सिर्फ दो एपिसोड कोई हिंदी में लाया गया है जिओ सिनेमा पर आपको हर बृहस्पतिवार के आगे के एपिसोड आते हुए दिखाई देंगे। शायद यह वेब सीरीज आपको अच्छी अच्छी सी लगे क्योंकि भारत में इस तरह की बहुत सारी वेब सीरीज पहले भी बनाई जा चुकी हैं।
और यह सीरीज अपनी अच्छी हिंदी डबिंग के साथ एक बार देखी जा सकती है। आईए जानते हैं कि यह फिल्म आपका टाइम डिजर्व करती भी है या नहीं।
फिल्म की पूरी कहानी एक अस्पताल है जहां पर आपको अलग-अलग पेशेंट और उनका इलाज करने में किस तरह की परेशानियां पेश आती है साथ ही एक डॉक्टर की संघर्ष भरी जिंदगी को डिटेल में समझाया गया है साथ ही कुछ खून खराबे वाले सीन भी दिखाए गए हैं तो अगर आपका दिल कमजोर है तो इस सिरीज़ से दूर ही रहे।
पॉजिटिव और नेगेटिव पॉइंट्स-
सीरीज अपने दो एपिसोड के साथ तो ठीक-ठाक ही आगे बढ़ रही है। जहां पर इसके दोनों एपिसोड काफी मनोरंजन से भरे हुए हैं 2 एपिसोड देखने के बाद हमें इसके आने वाले एपिसोड का इंतजार रहता है।
सीरीज में हमें हर 10 से 15 मिनट के बाद एक नया पेशेंट और उसे पेशेंट से जुड़ी हुई नई कहानी देखने को मिलती है। जिससे सिरीज़ अपनी पकड़ बनाने में काफी कामयाब रहता है। जिसमें आपको फिजिकल हेल्थ के बारे में भी बहुत कुछ जानने का मौका मिलेगा।
अगर आप एक मेडिकल स्टूडेंट है तब इस फिल्म से खासा जुड़ाव महसूस करेंगे। अगर आप मेडिकल की पढ़ाई कर रहे हैं या फिर इस लाइन में जाना चाहते हैं तो इस फिल्म को बिल्कुल भी मिस ना करें।
निष्कर्ष
वैसे तो इस शो पूरी तरह से डॉक्टर्स को समर्पित किया गया है पर ऐसा भी नहीं कि यह सिर्फ डॉक्टरों के लिए ही हो। एक आम दर्शक भी इसे देख सकता है और इंजॉय कर सकता है। सिनेमाटोग्राफ़ी एक्शन और बैकग्राउंड म्यूजिक काफी दमदार है। काफी ज्यादा खून खराबे वाले सीन होने के कारण बच्चों की पहुंच से इस फिल्म को दूर ही रखें।
फिल्मीड्रिप की ओर से द पीट को दिए जाते हैं 5/2 स्टार।
READ MORE
इंजिनियर सीताराम से डाकू महाराज ने बॉक्स ऑफिस की उड़ाई धज्जिया।
Daku Maharaj Hindi:हिंदी भाषा में इस दिन रिलीज़ होगी डाकू महाराज।