The Ministry of Ungentlemanly Warfare Review:इसी फिल्म की कहानी में वर्ड वार 2 के दौर को दर्शाया गया है वहा ब्रटिश पड़े लिखे नौजवानो हाइली स्किल्स सोल्जर के एक ग्रुप को हायर करती है। जो की एक खतरनाक मिशन को पूरा करने के लिए ऐसा करते है । अब वो मिशन क्या होता है और कैसे ये सभी सोल्जर उस मिशन में कामयाब होते है इन सब चीज़ो को जानने के लिए आपको ये फिल्म देखनी होगी।
इस फिल्म के बारे में ऐसा कहा जा रहा है के ये फिल्म एक रियल स्टोरी से इंस्पायर है मतलब के इस फिल्म में आप को जो कुछ दिखाया जाने वाला है वो असल ज़िंदगी में हो चुका होता है। फिल्म बहुत मज़ेदार और एंगेजिंग है जो आप को लास्ट तक बांध कर रखती है। सभी करेक्टर ने बहुत अच्छे से फिल्म में एक्टिंग की है। फिल्म में कॉमेडी के साथ-साथ ह्यूमर भी आपको देखने को मिलने वाला है। ये कॉमेडी फिल्म के अंदर कही-कही पर तो अच्छी लगती है। वही कही-कही पर ये कॉमेडी बहुत बोर भी करती है। फिल्म में बहुत ज़ाद एक्शन तो नहीं दिखाया गया है पर जितना भी एक्शन दिखाया गया है वो ज़बरदस्त है।
फिल्म में आपको डिसेंट थ्रिल देखने को मिलता है सभी एक्ट्रेस ने बहुत ही बेहतरीन परफॉर्मेंस हमें दी है। फिल्म की मेन यूएसपी इस फिल्म के एक्ट्रेस ही है जिन्होंने अपनी परफॉर्मेंस से इस फिल्म में जान डाल दी है। फिल्म के म्यूज़िक और प्रोडक्शन वर्क की अगर बात की जाए तो वो भी अच्छा ही है।
फिल्म की कहानी आप को हर तरह से इंगेज कर के रखती है। हर एंगल से ये फिल्म अपने दर्शको को बांधती है। फिल्म में जितने भी करेक्टर है वो मज़ेदार है जिनको देख कर आपको मज़ा आता है। फिल्म की कहानी में करैक्टर और स्टोरी की डिटेलिंग में थोड़ी कमी सी लगती है फिल्म मिडिल में थोड़ी ड्रैग होती हुई नज़र आती है। पर इन सब चीज़ो को आसानी से इग्नोर कर के आप इस फिल्म को एक बार तो देख ही सकते है।
हमारी तरफ से इस फिल्म को दिए जाते है दस में से सात स्टार।
Sarfrosh 2 Announced by Amir Khan On 25th Anniversary Of Sarfrosh