Suzy के बाद एक और नाम जुड़ा इस अपकमिंग ड्रामा कास्ट टीम में

The Men of the Harem Kdrama

कोरियन ड्रामा के शौकीन लोगों के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी निकल कर सामने आई है। रोमांस फैंटेसी और कॉमेडी से भरपूर एक कोरियन लैंग्वेज ड्रामा का अनाउंसमेंट हो चुका है जिसमें Bae Suzy जैसी खूबसूरत और बेहतरीन कलाकार के साथ कोरियन इंडस्ट्री से एक और नाम जुड़ चुका है।

इस खबर का अनाउंसमेंट 19 जून को एक मीडिया अपडेट के द्वारा किया गया है। अपकमिंग ड्रामा “द मैन ऑफ़ द हरेम” की कास्ट टीम में सूजी के बाद एक और नाम शामिल हो गया है। आईए जानते हैं इस आने वाले ड्रामा की कहानी के बारे में और उस बेहतरीन कलाकार के बारे में जिसका नाम इस आने वाले शो के साथ जुड़ चुका है।

द मैन ऑफ़ द हरेम स्टोरी:

The Men Of The Harem Kdrama

द मैन ऑफ़ द हरेम नाम के इस अपकमिंग शो की कहानी एक बहुत ही लोकप्रिय नवल पर आधारित है जिसमें तारीम साम्राज्य की महारानी लतील के बारे में कहानी दिखाई गई है जो रोमांस से भरपूर है। शो में दिखाया गया है कि किस तरह वो अपने सिंहासन की रक्षा करने के लिए पुरुष रखैलों को रखती है। जिन लोगों को इस तरह के ड्रामा देखना पसंद है उनके लिए यह मोस्ट अवेटेड शो होने वाला है।

क्या रहा Dex की एजेंसी का जवाब?

पिछले महीने मई में इस बात का खुलासा पूरी तरह से कर दिया गया था कि इस आने वाले ड्रामा में मुख्य महिला भूमिका निभाते हुए सूजी जैसी बेहतरीन कलाकार देखने को मिलेगी। अपकमिंग शो में मुख्य भूमिका की इस खबर के सामने आते ही Dex की एजेंसी केटीएचडी स्टूडियो के द्वारा एक आधिकारिक बयान सामने आया है जिसमें बताया गया है कि यह प्रस्ताव तो Dex को मिला है लेकिन अभी कोई फाइनल डिसीजन नहीं लिया गया है। हालांकि डेक्स इस खबर की सकारात्मक समीक्षा कर रहे हैं।

कौन होंगे शो के निर्देशक?

स्वीट होम 2, स्वीट होम 3,मिस्टर सनशाइन और गोब्लिन जैसे हाईएस्ट रेटेड शो को पहले ही निर्देशित कर चुके कोरिया के बेहतरीन डायरेक्टर Lee Eung Bok इस आने वाले शो को भी डायरेक्शन देते हुए नजर आएंगे। बात करें अगर लेखक की तो इस शो की कहानी लिखी है Hwang Jin Young ने जिन्होंने MBC के “माय डिअरेस्ट” जैसे प्रोजेक्ट पर भी काम किया है।

READ MORE

Midnight at the Pera Palace:टाइम ट्रैवल में फंसे 2 कपल्स, हैरी पॉटर जैसी फिल्मों के शौकीन बिल्कुल भी मिस ना करें यह तुर्किश सीरीज

Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट

Ronth Movie Review: ऑफिसर ऑन ड्यूटी जैसी एक और क्राइम थ्रीलर और सस्पेंस वाली फिल्म

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts

Related Post