The Man On The Road Review:व्रोट टीवी के स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर जहां पर आपको हिंदी इंग्लिश तमिल तेलुगू सहित 23 भाषाओं में फिल्में देखने को मिलती हैं। इसी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 2 जनवरी 2025 को द मैन ऑन द रोड नाम की 2022 की क्राईम थ्रिलर फिल्म रिलीज की गई है। आईए जानते हैं क्या इस फिल्म को आपको अपना कीमती समय देना चाहिए।
फिल्म की कहानी –
फिल्म की कहानी एरियाना से शुरू होती है जिसके पिता की मृत्यु हो गई है।एरियाना का पिता एक कार एक्सीडेंट में मर जाता है जिसके बाद एरियाना पिता के हत्यारे को ढूंढने के लिए इन्वेस्टिगेशन में लग जाती है।
इसी इन्वेस्टिगेशन के दौरान एरियाना की एक लड़के से मुलाकात होती है जिसको इस बात का पता है कि उस कार का चालक कौन था। क्या उस लड़के से मुलाकात एरियाना की इन्वेस्टिगेशन को लास्ट तक पहुंचाएगा या फिर और भी ज्यादा कठिन बना देगा यह सब जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा।
फिल्म के पॉजिटिव और नेगेटिव पॉइंट-
इस फिल्म की कहानी को सेरेना सर्वानी और मरियानो डी नार्डो ने लिखा है। फिल्म की कहानी जैसी भी लिखी गई है आपको इंगेज करके रखेगी लेकिन कहानी पूरी तरह से प्रिडिक्टेबल है शुरू में आप जैसा सोचते हैं अंत में ठीक वैसा ही होता है। आगे क्या होने वाला है यह आपको पहले से ही पता लग जाएगा।
फिल्म का कोई भी कैरेक्टर आपको खुद से जोड़े रखने में असमर्थ साबित होता है। इस के सभी एक्टर्स की जबरदस्त परफॉर्मेंस आपको देखने को मिलेगी सब ने अपना बेस्ट दिया है जिसमें एरियाना बार बेटा और ग्रेबियल बोचियो की एक्टिंग सबसे ज्यादा स्ट्रांग है।
फिल्म की कलर ग्रेडिंग, सिनेमैटोग्राफी, म्यूजिक, बैकग्राउंड म्यूजिक , प्रोडक्शन वैल्यू बेस्ट है। सब कुछ अच्छा देखने को मिलेगा। भले ही कहानी प्रिडिक्टेबल है लेकिन प्रेजेंटेशन बेस्ट है जिसकी वजह से आप इस फिल्म को लास्ट तक देखेंगे।
निष्कर्ष:
अगर इस वीकेंड पर आपके पास कुछ भी अच्छा देखने के लिए नहीं है तब टाइम पास करने के लिए सिर्फ एंटरटेनमेंट के परपस से इस फिल्म को देखा जा सकता है लेकिन बहुत ज्यादा हाई एक्सपेक्टशंस के साथ नहीं। आईएमडीबी की तरफ से इस फिल्म को 6.2 स्टार की रेटिंग मिली है।
फिल्म को फैमिली के साथ देखने की गलती ना करें बीच-बीच में आपको एक दो एडल्ट सीन देखने को मिलेंगे। फिल्मीड्रिप की तरफ से इस फिल्म को पांच में से ढाई स्टार की रेटिंग दी जाती है।
READ MORE
जनवरी में आने वाली पंजाबी फिल्मों की लिस्ट
Pataal Lok season 2:पाताल लोक की दुनिया में, फिर से कदम रखने के लिए हो जाएं तैयार।