The Magic Of Shiri Review In Hindi:जिओ सिनेमा, दिव्यांका त्रिपाठी और जादू,क्या ये जादूगरनी दर्शकों पर अपना जादू चला पायेगी???14 नवंबर 2024 को जिओ सिनेमा के प्लेटफार्म पर एक वेब सीरीज स्ट्रीम की गयी है जिसमे आपको टीवी की फेमस एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी मेन रोल में नजर आएंगी।
कई सालों बाद इस एक्ट्रेस ने एक्टिंग की दुनिया में वापसी की है जिससे इनके फैन्स काफ़ी खुश है।शो की कहानी मुख्य रूप से शीरी Shiri नाम की एक ऐसी लेडी के चारों ओर घूमती है जो अपनी फैमिली के साथ साथ मैजिशियन बनने के अपने बचपन के सपने को सच करने के लिए निकल पड़ती है।जिसके लिए उसे काफ़ी स्ट्रगल करना पड़ता है।
जिओ स्टूडियोज द्वारा बनाए गए इस शो की कहानी कॉमेडी फॅमिली ड्रामा पर बेस्ड है जिसमे आपको खूब सारा एंटरटेनमेंट एक्सपीरियंस करने को मिलेगा।
शो के मुख्य कलाकारों में आपको दिव्यंका त्रिपाठी के साथ परमीत सेट्ठी,जावेद जाफरी, नमित दास, दर्शन जरीवाला, निशंक वर्मा,अंगद राज,मनीषा अरोड़ा, विवेक दत्त आदि कलाकार नजर आएंगे।इस शो के डायरेक्टर हैं बिरसा दास गुप्ता और फ़िल्म की कहानी के लेखक हैं संचित गुप्ता,प्रियदर्शी श्रीवास्तव।
आइये जानते हैं इस शो की कहानी के बारे में, कैसा है ये शो,क्या ये मैजिक शो दर्शकों पर अपना मैजिक चला पायेगा?
PIC CREDIT IMDB
शो की कहानी –
इस शो की कहानी की शुरुआत शीरी और उसके हसते खेलते परिवार के साथ होती है जिसमे शीरी उसका पति और दो बच्चे रह रहे होते है।इनकी सबकी लाइफ फुल एंटरटेनमेंट और आपसी प्यार के साथ चल रही होती है लेकिन कहानी में ट्विस्ट आपको तब देखने को मिलेगा ज़ब एक दिन नवीन श्रॉफ (नमित दास) जो कि शीरी श्रॉफ (दिव्यांका श्रॉफ) का पति है।
एक दिन बिजनेस के नई आईडिया को ट्राई करने के लिए अपना सब कुछ, सारी सेविंग्स दांव पर लगा देता है जिसकी वजह से इनके जीवन में आर्थिक तंगी आजाती है और सब कुछ बिखर जाता है ज़ब नवीन श्रॉफ अपने परिवार को छोड़कर चला जाता है।
अब अपने दोनों बच्चो का परिवार चलाने के लिए शीरी कुछ करने की सोचती है जिसके लिए उसे एक मौका मिलता है जो उसके बचपन के सपने को भी पूरा करता है लेकिन अपने इस सपने को पूरा करने और परिवार को चलाने का ये प्रयत्न उसे कई तरह की मुश्किलों में डाल देता है।
दरअसल शीरी का बचपन का सपना होता है जादूगर बनना और इसके लिए उसके पास टैलेंट भी होता है और ज़ब उसे मौका मिलता है तो वो अपने सपने को पूरा करने निकल पड़ती है।लेकिन क्या इसका सपना पूरा हो पायेगा और क्या एक बार फिरसे इनका परिवार खुशहाल परिवार बन पायेगा, जानने के लिए आपको ये शो देखना होगा।
शो के टोटल 10 एपिसोड है जिसकी लेंथ 30-33 मिनट के आस पास की है ये सारे एपिसोड एक साथ जिओ सिनेमा पर स्ट्रीम कर दिए गए है जिन्हें आप एक बार देख सकते है एंटरटेनमेंट के परपज से।
यूनिक कांसेप्ट लेकिन बेकार एंडिंग –
शो की कहानी जिस कांसेप्ट पर बनाई गयी है एक बेहतरीन कांसेप्ट है।आज कल ट्रेंड में चल रहे थ्रीलर और एक्शन से हटकर एक इंट्रेस्टिंग कांसेप्ट मेकर्स दर्शकों के लिए लेकर आये है और शुरुआत से एक दम स्ट्रॉन्ग इंगेजिंग पावर के साथ कहानी आगे भी बढ़ती है।
जो आपको बहुत पसंद आएगी लेकिन जिस तरह से कहानी का अंत होता है आपका दिमाग़ पूरी तरह से खराब हो जायेगा।
इमोशनली हिट करने वाला फैमिली शो –
इस शो की कहानी में आपको खूब सारा फैमिली ड्रामा देखने को मिलेगा जिसे आप अपनी फैमिली के साथ एन्जॉय कर सकते है। शो के डायलॉग पूरी तरह से आप पर अपना प्रभाव डालते है और इमोशनली हिट करते है।
शो का एक डायलॉग, “एक हज़ार की सैलरी में डेढ़ हज़ार की दवाइयां नहीं खरीदी जा सकती” आपको सोचने पर मजबूर कर देगा और आप कहानी से पूरी तरह से कनेक्ट हो जायेंगे।
निष्कर्ष
एक बेहतरीन कहानी है जिसमे आपको दिव्यांका त्रिपाठी की बेहतरीन एक्टिंग देखने को मिलेगी। कहानी के डायलॉग को बहुत अच्छे से लिखा गया है और कहानी का रिप्रेजेन्टेशन भी बहुत अच्छे से किया गया है लेकिन आपको बस इसकी एंडिंग से शिकायत ज़रूर होगी, शो को देखने के बाद।
अगर आपको एंडिंग से कोई फर्क नहीं पड़ता है तो आप इस कॉमेडी और इमोशंस से भरे शो को एक बार ज़रूर ट्राई कर सकते है जिसे मेरी तरफ से 5 में से 2* की रेटिंग दी जाती है।