14 नवंबर 2024 को जियो सिनेमा के प्लेटफॉर्म पर एक वेब सीरीज स्ट्रीम की गई है, जिसमें टीवी की फेमस एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी मेन रोल में नजर आएंगी।
कई सालों बाद इस एक्ट्रेस ने एक्टिंग की दुनिया में वापसी की है, जिससे उनके फैंस काफी खुश हैं। शो की कहानी मुख्य रूप से शीरी (Shiri) नाम की एक ऐसी लेडी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपनी फैमिली के साथ-साथ मैजिशियन बनने के अपने बचपन के सपने को सच करने के लिए निकल पड़ती है। इसके लिए उसे काफी स्ट्रगल करना पड़ता है।
जियो स्टूडियोज द्वारा बनाए गए इस शो की कहानी कॉमेडी फैमिली ड्रामा पर बेस्ड है, जिसमें आपको खूब सारा एंटरटेनमेंट एक्सपीरियंस करने को मिलेगा।
शो के मुख्य कलाकारों में आपको दिव्यांका त्रिपाठी के साथ परमीत सेठी, जावेद जाफरी, नमित दास, दर्शन जरीवाला, निशांक वर्मा, अंगद राज, मनीषा अरोड़ा, विवेक दत्त आदि कलाकार नजर आएंगे। इस शो के डायरेक्टर हैं बिरसा दासगुप्ता, और शो की कहानी के लेखक हैं संचित गुप्ता, प्रियदर्शी श्रीवास्तव।
आइए जानते हैं इस शो की कहानी के बारे में, कैसा है ये शो, क्या ये मैजिक शो दर्शकों पर अपना मैजिक चला पाएगा?
शो की कहानी
इस शो की कहानी की शुरुआत शीरी और उसके हंसते-खेलते परिवार के साथ होती है, जिसमें शीरी, उसका पति और दो बच्चे रहते हैं। इनकी सबकी लाइफ फुल एंटरटेनमेंट और आपसी प्यार के साथ चल रही होती है, लेकिन कहानी में ट्विस्ट आपको तब देखने को मिलेगा, जब एक दिन नवीन श्रॉफ (नमित दास), जो कि शीरी श्रॉफ (दिव्यांका त्रिपाठी) का पति है।
एक दिन बिजनेस के नए आइडिया को ट्राई करने के लिए अपनी सारी सेविंग्स दांव पर लगा देता है, जिसकी वजह से इनके जीवन में आर्थिक तंगी आ जाती है, और सब कुछ बिखर जाता है, जब नवीन श्रॉफ अपने परिवार को छोड़कर चला जाता है।
अब अपने दोनों बच्चों का परिवार चलाने के लिए शीरी कुछ करने की सोचती है, जिसके लिए उसे एक मौका मिलता है, जो उसके बचपन के सपने को भी पूरा करता है, लेकिन अपने इस सपने को पूरा करने और परिवार को चलाने का ये प्रयत्न उसे कई तरह की मुश्किलों में डाल देता है।
दरअसल, शीरी का बचपन का सपना होता है जादूगर बनना, और इसके लिए उसके पास टैलेंट भी होता है, और जब उसे मौका मिलता है, तो वो अपने सपने को पूरा करने निकल पड़ती है। लेकिन क्या इसका सपना पूरा हो पाएगा, और क्या एक बार फिर से इनका परिवार खुशहाल परिवार बन पाएगा, जानने के लिए आपको ये शो देखना होगा।
शो के टोटल 10 एपिसोड हैं, जिसकी लेंथ 30-33 मिनट के आसपास की है। ये सारे एपिसोड एक साथ जियो सिनेमा पर स्ट्रीम कर दिए गए हैं, जिन्हें आप एक बार देख सकते हैं, एंटरटेनमेंट के परपज से।
यूनिक कांसेप्ट लेकिन बेकार एंडिंग
शो की कहानी जिस कांसेप्ट पर बनाई गई है, वह एक बेहतरीन कांसेप्ट है। आजकल ट्रेंड में चल रहे थ्रिलर और एक्शन से हटकर एक इंट्रेस्टिंग कांसेप्ट मेकर्स दर्शकों के लिए लेकर आए हैं, और शुरुआत से एकदम स्ट्रॉन्ग इंगेजिंग पावर के साथ कहानी आगे भी बढ़ती है।
जो आपको बहुत पसंद आएगी, लेकिन जिस तरह से कहानी का अंत होता है, आपका दिमाग पूरी तरह से खराब हो जाएगा।
इमोशनली हिट करने वाला फैमिली शो
इस शो की कहानी में आपको खूब सारा फैमिली ड्रामा देखने को मिलेगा, जिसे आप अपनी फैमिली के साथ एंजॉय कर सकते हैं। शो के डायलॉग पूरी तरह से आप पर अपना प्रभाव डालते हैं, और इमोशनली हिट करते हैं।
शो का एक डायलॉग, “एक हजार की सैलरी में डेढ़ हजार की दवाइयां नहीं खरीदी जा सकती”, आपको सोचने पर मजबूर कर देगा, और आप कहानी से पूरी तरह से कनेक्ट हो जाएंगे।
निष्कर्ष
एक बेहतरीन कहानी है, जिसमें आपको दिव्यांका त्रिपाठी की बेहतरीन एक्टिंग देखने को मिलेगी। कहानी के डायलॉग को बहुत अच्छे से लिखा गया है, और कहानी का रिप्रेजेंटेशन भी बहुत अच्छे से किया गया है, लेकिन आपको बस इसकी एंडिंग से शिकायत जरूर होगी, शो को देखने के बाद।
अगर आपको एंडिंग से कोई फर्क नहीं पड़ता है, तो आप इस कॉमेडी और इमोशंस से भरे शो को एक बार जरूर ट्राई कर सकते हैं, जिसे मेरी तरफ से 5 में से 2* की रेटिंग दी जाती है।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
Kanguva Hindi Movie Review: सूर्या और बॉबी देओल का बल लेकर आया “कंगुवा”