The Love Scam review hindi:द लव स्कैम नाम की एक इटालियन रोमांटिक कॉमेडी फिल्म जो की 1 जनवरी 2025 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज की गई है,आईए जानते हैं एक घंटा 41 मिनट की यह फिल्म आपका टाइम डिजर्व करती है या नहीं करते हैं इस फिल्म का फुल रिव्यू।
द लव स्कैम रिव्यू
कहानी दो भाइयों की है,जो पूरी तरह से कर्ज में डूब चुके हैं।अब यह दोनों भाई अपने घर को बचाने के लिए एक अमीर लड़की को फसाते हैं पर यह दोनों जैसा सोचते हैं वैसा हो नहीं पाता और उनका प्लान पूरी तरह से खराब हो जाता है।अब क्या यह दोनों भाई इस लड़की को फंसा कर अपने घर को बचा पाते हैं या नहीं यह सब जानने के लिए आपको द स्कैम देखनी होगी।
द लव स्कैम पॉजिटिव ओर नेगेटिव पॉइंट
फिल्म की पूरी कहानी प्रिडिक्टेबल है जैसा आप सोचते हैं वैसा ही आपको आगे देखने को मिलता है। इसका मेंन जोनर कॉमेडी और रोमांस रखा गया है पर इसमें आपको बहुत ज्यादा कॉमेडी देखने को नहीं मिलती। बस हल्की-फुल्की सी ही कॉमेडी दिखाई पड़ती है। बात करे अगर इसके रोमांस की तो रोमांस में भी कोई नया पन नजर नहीं आती है एक नॉर्मल सा ही रोमांस पूरी फिल्म में चलता दिखाया गया है।
जिस तरह से लड़का लड़की को प्यार में फसाता है मेकर ने कुछ जल्दी ही लड़की को प्यार में फसते दिखा दिया ,दोनों भाइयों के प्लान के अनुसार जो क्लाइमैक्स दिया गया है वह इतना खास नहीं है जितना की होना चाहिए था। फिल्म का प्लस पॉइंट है इसके एक्टर की परफॉर्मेंस सभी एक्टरों ने बखूबी अपनी परफॉर्मेंस को निभाया है।
कहानी की प्रेजेंटेशन बहुत अच्छे से की गई है जो इसे एक बार देखने के लायक बनाता है एक हल्की-फुल्की कॉमेडी में पूरी कहानी को प्रेजेंट किया गया है फिल्म के सभी कैरक्टरों को जिस तरह से प्रेजेंट किया गया है वह पूरी तरह से दर्शकों को बांधे रखने में कामयाब रहते हैं।
निष्कर्ष
फिल्म में कहीं-कहीं पर कॉमेडी काम करती नहीं दिखती,पर वही एक्टर की परफॉर्मेंस कहानी को संभाल लेती है। कहानी को लेकर यह कुछ नया नहीं दिखाती है इसलिए अगर आप एक प्रो ऑडियंस है तो कहानी ख़ास नहीं लगने वाली,क्योंकि इस तरह की फिल्में पहले भी बहुत सारी आ चुकी है।
पर फिर भी यह फिल्म पूरी तरह से आपको एंटरटेन करेगी अगर आपको टाइम पास के लिए एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म देखना है तब आप इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर जाकर देख सकते हैं यह फिल्म फैमिली के साथ बैठकर भी देखी जा सकती है फिल्मीड्रिप की तरफ से इसे दिए जाते हैं 5 में से 2.5 स्टार।
READ MORE
Missing You Review:हारलेन कोबेन का एक और थ्रीलर सस्पेंस और मिस्ट्री वाला शो, बनेगे नए रिकॉर्ड
Deva:शाहिद कपूर फिर एक बार,उधम मचाने को तैयार फिल्म देवा के साथ।
ठुकरा के मेरा प्यार की अपार सफलता के बाद, वैसी ही लव स्टोरी लेकर आ रहे हैं सूरज बड़जात्या।