13 मई 2025 को नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर “अनटोल्ड:द लिवर किंग” नाम की एक डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म रिलीज की गई है जो आपको “ब्रायन जॉनसन” जैसे अमेरिकी फिटनेस इनफ्लुएंसर की रियल लाइफ से इंट्रोड्यूस करती है। आपको बता दे की ब्रायन जॉनसन को ऑनलाइन लीवर किंग नाम से जाना जाता है। उनकी यह डॉक्युमेंट्री सीरीज नेटफ्लिक्स की अनटोल्ड सीरीज का हिस्सा है।
सीरीज के निर्देशक है जो पर्लमैन और बात करें अगर मुख्य कलाकारों की तो आपको लियोनेल फ्लोरस, जॉन हाइलैंड, बारबरा जॉनसन, बेन जॉनसन, रेड जॉनसन,स्ट्राइकर जॉनसन के साथ बर्ट क्रइशर और लोगन पॉल जैसे करैक्टर देखने को मिलेंगे। यह सब वह कैरेक्टर है जिनमें जॉनसन की पत्नी लिवर क्वीन और कई सारे बिजनेस पार्टनर्स शामिल है। इन सबके इंटरव्यू आपको इस डॉक्यूमेंट्री सीरीज में देखने को मिलेगी।

क्या है द लीवर किंग की स्टोरी?
1 घंटा 20 मिनट के रनिंग टाइम वाली इस फिल्म में आपको दिखाया जाएगा की लिवर किंग जो अपनी बॉडी फिटनेस के लिए जाने जाते हैं उनकी बॉडी फिटनेस का राज क्या है,किस तरह वह अपनी फिटनेस को मेंटेन करते हैं और कैसे उन्होंने लाखों में अपने फॉलोवर्स बनाएं। आपको बता दें कि ब्रायन जॉनसन को उनकी डाइट में कच्चा मांस शामिल करने के लिए स्पेशली कच्चा लीवर खाने के लिए जाना जाता है।
एक सच्चाई जो पतन की तरफ लायी ब्रायन को:
वैसे तो सोशल मीडिया पर लाखों में उनके फॉलोअर्स बने हुए थे लेकिन इनके डाइट प्लान और बॉडी फिटनेस को लेकर अक्सर लोगों मे एक भ्रम रहता था जिससे जुड़ी सच्चाई भी लोगों के सामने आयी और इस सच्चाई ने लोगों को पूरी तरह से हैरान कर दिया। जो अपने फॉलोवर्स को दिखाया था उसके अकॉर्डिंग वह सिर्फ कच्चा मांस खाकर अपनी बॉडी बनाते हैं लेकिन फॉलोवर्स को पता चला कि सिर्फ कच्चा मांस नहीं बल्कि बॉडी बिल्डअप के लिए वह स्टेरॉइड का इस्तेमाल करते हैं।

अपनी सच्चाई को झूठलाने के लिए उन्होंने कई पॉडकास्ट और सोशल मीडिया का सहारा लिया लेकिन फैंस किसी भी तरह से इस बात को मानने के लिए तैयार नहीं हुए। जब मेडिकल सर्टिफिकेशन की बारी आई और जो सच्चाई सामने आई उसने सबको हैरान कर दिया। जिसके बाद से ब्रायन जॉनसन ने सोशल मीडिया को पूरी तरह से इस्तेमाल करना बंद कर दिया है। पिछले कई महीनो से इनके सोशल मीडिया अकाउंट पर कोई भी हरकत नहीं हो रही है।
निष्कर्ष:
एक इंटरेस्टिंग डॉक्यूमेंट्री है जिसमें चीज़े आपको बुक करने का पावर रखती हैं। क्योंकि यह डॉक्यूमेंट्री रियलिटी से जुड़ी हुई है और ब्रायन जॉनसन के जीवन के बहुत बड़े सच को दिखाती है जो आपका इंटरेस्ट होल्ड करके रखती है। इस सीरीज में आपको ब्रायन जॉनसन के परिवार की ज़ुबानी कहानी सुनाने को मिलेगी।
Untold: The Liver King premieres May 13.
— Netflix (@netflix) April 22, 2025
He built an online fitness empire by devouring raw meat and promoting an all-natural lifestyle. Now he, his family, and business partners unravel his rapid rise to fame and subsequent backlash once a steroid scandal came to light. pic.twitter.com/QnuvGXcGmY
अगर आपको इस तरह की स्टोरी में इंटरेस्ट है तभी आप यह फिल्म देखें क्योंकि इसमें बीच-बीच में मांसाहार से जुड़े सीन देखने को मिलेंगे जिसमें बड़े-बड़े मांस के टुकड़े और पूरे पूरे जानवरों के अंग दिखाए गए हैं जो आपके मन को थोड़ा सा विचलित कर सकते हैं। फिल्मीड्रिप की तरफ से इसे 5 में से 3 स्टार की रेटिंग दी जाती है।
READ MORE
Vaamana Review hindi:एक्शन के साथ माँ की ममता का बेजोड़ कांसेप्ट, इमोशंस और मारधाड़ एक साथ