The Liver King Review hindi: ब्रायन जॉनसन के जीवन की सच्चाई को दिखाती फ़िल्म, कैसे उत्थान से पतन की तरफ गए ब्रायन जॉनसन।

The Liver King Review hindi 2025

13 मई 2025 को नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर “अनटोल्ड:द लिवर किंग” नाम की एक डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म रिलीज की गई है जो आपको “ब्रायन जॉनसन” जैसे अमेरिकी फिटनेस इनफ्लुएंसर की रियल लाइफ से इंट्रोड्यूस करती है। आपको बता दे की ब्रायन जॉनसन को ऑनलाइन लीवर किंग नाम से जाना जाता है। उनकी यह डॉक्युमेंट्री सीरीज नेटफ्लिक्स की अनटोल्ड सीरीज का हिस्सा है।

सीरीज के निर्देशक है जो पर्लमैन और बात करें अगर मुख्य कलाकारों की तो आपको लियोनेल फ्लोरस, जॉन हाइलैंड, बारबरा जॉनसन, बेन जॉनसन, रेड जॉनसन,स्ट्राइकर जॉनसन के साथ बर्ट क्रइशर और लोगन पॉल जैसे करैक्टर देखने को मिलेंगे। यह सब वह कैरेक्टर है जिनमें जॉनसन की पत्नी लिवर क्वीन और कई सारे बिजनेस पार्टनर्स शामिल है। इन सबके इंटरव्यू आपको इस डॉक्यूमेंट्री सीरीज में देखने को मिलेगी।

The Liver King Netflix

क्या है द लीवर किंग की स्टोरी?

1 घंटा 20 मिनट के रनिंग टाइम वाली इस फिल्म में आपको दिखाया जाएगा की लिवर किंग जो अपनी बॉडी फिटनेस के लिए जाने जाते हैं उनकी बॉडी फिटनेस का राज क्या है,किस तरह वह अपनी फिटनेस को मेंटेन करते हैं और कैसे उन्होंने लाखों में अपने फॉलोवर्स बनाएं। आपको बता दें कि ब्रायन जॉनसन को उनकी डाइट में कच्चा मांस शामिल करने के लिए स्पेशली कच्चा लीवर खाने के लिए जाना जाता है।

एक सच्चाई जो पतन की तरफ लायी ब्रायन को:

वैसे तो सोशल मीडिया पर लाखों में उनके फॉलोअर्स बने हुए थे लेकिन इनके डाइट प्लान और बॉडी फिटनेस को लेकर अक्सर लोगों मे एक भ्रम रहता था जिससे जुड़ी सच्चाई भी लोगों के सामने आयी और इस सच्चाई ने लोगों को पूरी तरह से हैरान कर दिया। जो अपने फॉलोवर्स को दिखाया था उसके अकॉर्डिंग वह सिर्फ कच्चा मांस खाकर अपनी बॉडी बनाते हैं लेकिन फॉलोवर्स को पता चला कि सिर्फ कच्चा मांस नहीं बल्कि बॉडी बिल्डअप के लिए वह स्टेरॉइड का इस्तेमाल करते हैं।

Untitled

अपनी सच्चाई को झूठलाने के लिए उन्होंने कई पॉडकास्ट और सोशल मीडिया का सहारा लिया लेकिन फैंस किसी भी तरह से इस बात को मानने के लिए तैयार नहीं हुए। जब मेडिकल सर्टिफिकेशन की बारी आई और जो सच्चाई सामने आई उसने सबको हैरान कर दिया। जिसके बाद से ब्रायन जॉनसन ने सोशल मीडिया को पूरी तरह से इस्तेमाल करना बंद कर दिया है। पिछले कई महीनो से इनके सोशल मीडिया अकाउंट पर कोई भी हरकत नहीं हो रही है।

निष्कर्ष:

एक इंटरेस्टिंग डॉक्यूमेंट्री है जिसमें चीज़े आपको बुक करने का पावर रखती हैं। क्योंकि यह डॉक्यूमेंट्री रियलिटी से जुड़ी हुई है और ब्रायन जॉनसन के जीवन के बहुत बड़े सच को दिखाती है जो आपका इंटरेस्ट होल्ड करके रखती है। इस सीरीज में आपको ब्रायन जॉनसन के परिवार की ज़ुबानी कहानी सुनाने को मिलेगी।

अगर आपको इस तरह की स्टोरी में इंटरेस्ट है तभी आप यह फिल्म देखें क्योंकि इसमें बीच-बीच में मांसाहार से जुड़े सीन देखने को मिलेंगे जिसमें बड़े-बड़े मांस के टुकड़े और पूरे पूरे जानवरों के अंग दिखाए गए हैं जो आपके मन को थोड़ा सा विचलित कर सकते हैं। फिल्मीड्रिप की तरफ से इसे 5 में से 3 स्टार की रेटिंग दी जाती है।

READ MORE

Zareen khan birthday 2025: 38वाँ जन्मदिन मना रही यह अभिनेत्री फिल्मों में नहीं बना पाई कैरियर तो खोला खुद का यूट्यूब चैनल

Vaamana Review hindi:एक्शन के साथ माँ की ममता का बेजोड़ कांसेप्ट, इमोशंस और मारधाड़ एक साथ

Rate this post

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now